ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
ananya Panday vacation pics

अनन्या पांडे की इटैलियन वेकेशन ट्रिप की तस्वीरें हैं बहुत रिलेटेबल, फ्लोरल ड्रेस में दिखी एक्ट्रेस

फिल्म लाइगर को जबरदस्त तरीके से प्रमोट करने के बाद अब अनन्या पांडे वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस इटली के फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन कैप्री से अपनी तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर कर रही हैं। अनन्या की ये तस्वीरें स्टाइल में जितनी अपडेटेड और इम्प्रेस करने वाली है, एक्ट्रेस का वेकेशन लोकेशन गोल्स देने वाला है और कई ट्रैवल लवर्स एक्ट्रेस के इन तस्वीरों से बहुत रिलेट कर सकते हैं।

अनन्या ने क्रूज की, बीच की और आइसक्रीम खाते हुए अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में आप एक्ट्रेस को स्ट्रैपी, प्लोरल मिनी फ्लोई ड्रेस में देख सकते हैं।

साभार- इंस्टाग्राम

एक तस्वीर में अनन्या को लेमोनेड शॉप के बगल में खड़े देखा जा सकता है। एक्ट्रेस ने अपने कैप्शन में लिखा भी है, एक नॉर्मल सी लड़की जिसे लेमन सॉर्बेट पसंद है। साथ में उन्होंने नींबू, सूरज और लहरों का इमोजी भी शेयर किया है।

साभार- इंस्टाग्राम

इसके अलावा एक्ट्रेस ने धूप का मजा लेते हुए भी अपनी तस्वीर शेयर की है और इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का आउटफिट माइंड ब्लोइंग है। पहले तो अनन्या ने ग्रीन पर पर्पल फूलों वाले बिकनी में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, फिर इसी पोस्ट में उन्होंने बिकनी के ऊपर से आयवरी रंग का लूज लोअर स्टाइल किया है।

ADVERTISEMENT

अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा की हालिया रिलीज फिल्म लाइगर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई है और इसे पब्लिक ने बहुत ट्रोल किया है। 

अनन्या के पास इस वक्त खो गए हम कहां है जो साल 2023 में रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ एक था टाइगर फेम आदर्श गौरव और सिद्धांत चतुर्वेदी स्क्रिन शेयर करेंगे।

08 Sep 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT