अनन्या पांडे ने पिंक ड्रेस के साथ हाथ में लिया मिनी गोल्ड बाल्टी जैसा पर्स, कीमत कर देगी हैरान
आजकल अवॉर्ड फंक्शन में किसने क्या जीता से ज्यादा क्रेज इस बात का होता है कि किसने क्या पहना और कौन कैसा दिख रहा था। हाल ही में हुए इसी तरह के एक अवॉर्ड शो में अनन्या पांडे ऑल पिंक कलर के आउटफिट में पहुंची थी। एक्ट्रेस का ड्रेस बार्बीकोर ट्रेंड के तर्ज पर था और वो काफी वायब्रेंट व स्टनिंग दिख रही थी।

अनन्या ने अपनी पिंक ड्रेस की मोनोटोनी को तोड़ने के लिए गोल्डन ईयररिंग, गोल्डन ब्रेसलेट और गोल्डन अंगूठी से अपने लुक को स्टाइल किया था। हालांकि एक्ट्रेस के इस लुक में जो चीज सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींच रही थी वो थी एक्ट्रेस की गोल्डन पर्स जिसका शेप बाल्टी जैसा था। एक्ट्रेस की इस मिनी गोल्डन पर्स को अमेरिका के लग्जरी ब्रांड जुडिथ लीबर से लिया गया था और इसकी कीमत इतनी है कि आप इसमें एक अच्छी कार भी खरीद सकते हैं।

कोल कार्दाशियां के साथ कोलैबोरेशन में बने इस जूडिथ लीबर बैग को “कोल पॉट ऑफ गोल्ड” कहा जाता है। यह क्रिस्टल से ढका हुआ बैग जूडिथ लीबर द्वारा चुने हुए गोल्डन सिक्कों के ढेर से सजाया गया है। इंडियन रुपए में बात करें तो इसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये है! इतने में एक कार खरीदने के पहले मिडल क्लास वाले लोग कितनी प्लानिंग करते हैं, ये सभी को पता है।
वैसे फैशन लवर्स को जहां अनन्या का ये बैग कैरी करना काफी कूल लगा, वहीं ऐसे लोग भी हैं जो एक्ट्रेस का दिल खोलकर मजाक उड़ा रहे हैं। एक पैपराजी द्वारा शेयर किए गए एक्ट्रेस के वीडियो पर कई लोगों ने अनन्या को ट्रोल किया है। एक यूजर ने लिखा है, इसके स्ट्रगल जितना ही इसका बैग है, तो ये कहने वालों की कमी नहीं कि एक्ट्रेस ये बाल्टी लेकर इसलिए आई है ताकि वो इसमें बचा हुआ खाना वापस ले जा सके।
ये भी पढ़े-
कंगना रनौत को बॉलीवुड बिम्बो लगती हैं अनन्या पांडे
एकदम बजट फ्रेंडली है अनन्या पांडे का DIY स्किन केयर टिप्स, आप भी कर सकते हैं फॉलो
अनन्या पांडे फ्लोरल बस्टियर और प्लाजो में दिख रही हैं दिवाली रेडी