ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
अमिताभ बच्चन अपनी नई एक्शन पैक्ड Pic में ग्लास को तोड़ते हुए आए नजर, फैंस ने कहा – ‘Angry Young Man’

अमिताभ बच्चन अपनी नई एक्शन पैक्ड Pic में ग्लास को तोड़ते हुए आए नजर, फैंस ने कहा – ‘Angry Young Man’

दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन अपनी नई इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने अंदर के angry young man कै चेनल करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि 79 वर्षीय एक्टर, जल्द ही फिल्म झुंड में दिखाई देने वाले हैं और उन्होंने अपने इसी प्रोजेक्ट के सेट से खुद की तस्वीर को शेयर किया है। बिग बी इस फिल्म में फुटबॉल कोच की भूमिका निभा रहे हैं और इस फिल्म को डायरेक्टर नागराज पोपटराव डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म विजय बारसे की जिंदगी पर आधारित है, जो नागपुर की NGO स्लम सॉकर के फाउंडर हैं।

अपनी इस पोस्ट में बिग बी ब्लैक ट्रैकसूट में दिखाई दे रहे हैं और एक बड़े से ग्लास वॉल को तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। अपनी तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ’53 साल के बाद और 80 की उम्र में। कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो कभी नहीं बदलती हैं। एक्शन’। अमिताभ बच्चन की इस तस्वीर पर बॉलीवुड सेलेब्स भी रिएक्ट कर रहे हैं और फैंस को भी उनकी ये तस्वीर काफी पसंद आ रही है।

एक फैन ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा, ‘क्या बात है’। वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘उम्र तो केवल एक नंबर ही है, सही कहा ना सर’। वहीं अन्य ने लिखा, ‘मेरे लिए बॉलीवुड का मतलब है अमिताभ बच्चन और आप सही में एक बहुत ही अच्छे एक्टर हैं, जो किसी भी फिल्म इंडस्ट्री को आज तक मिले हैं। सही में आप बहुत इंस्पायरिंग हैं’। एक अन्य ने लिखा, ‘इसका कैप्शन होना चाहिए था, बुड्ढा होगा तेरा बाप’। फैशन डिजाइनर और बॉलीवुड सेलिब्रिटी मनीष मल्होत्रा ने भी बिग बी की पोस्ट पर कमेंट करते हुए दिल का इमोजी शेयर किया है।

झुंड फिल्म से अमिताभ बच्चन फिल्ममेकर मंजुले के साथ पहला कॉलेबोरेशन कर रहे हैं, जिन्हें सैरत और फैनड्राय जैसी मराठी फिल्मों के लिए जाना जाता है। यह फिल्म मंजुले की पहली हिंदी डेब्यू फिल्म है। फिल्म के टीजर के बाद झुंड का ट्रेलर बुधवार को रिलीज किया गया है। ट्रेलर में अमिताभ बच्चन, फुटबॉल कॉच की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं, जो वंचित बच्चों को फुटबॉल सिखाते हैं।

ADVERTISEMENT
24 Feb 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT