रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने पिछले साल अप्रैल में शादी की थी और नवंबर 2022 में दोनों ने अपनी बेटी राहा कपूर का स्वागत किया था। दोनों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपने काम और पैरेंट्स होने के नाता अपनी जिम्मेदारियों को मैनेज कर रहे हैं। जब आलिया काम कर रही होती हैं तो रणबीर कपूर घर पर राहा के साथ रहते हैं और जब रणबीर काम कर रहे होते हैं तब आलिया बेटी के साथ रहती हैं और जब दोनों ही काम कर रहे होते हैं तब नीतू कपूर या फिर आलिया का परिवार उनकी बेटी की देखभाल करता है लेकिन हमारा असली सवाल तो ये है कि आलिया बेटी राहा के साथ क्वालिटी वक्त कैसे बिताती हैं। एक्ट्रेस ने इसी बारे में एक मैगजीन को दिए गए इंटरव्यू में बात की है।
आलिया भट्ट ने बताया वो राहा के साथ कैसे क्वालिटी टाइम करती हैं स्पेंड
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कहा कि भले ही अभी राहा बहुत छोटी हैं लेकिन वह उनके लिए बुक्स को पढ़ना बहुत पसंद करती हैं। आलिया ने कहा कि राहा भी बहुत ही ध्यान से उनकी बातें सुनती हैं। आलिया मां होने के साथ-साथ अपने करियर की भी प्लानिंग कर रही हैं। आलिया से जब पूछा गया कि क्या वह अपनी ब्रांड Ed-A-Mamma के लिए स्टोरीबुक लॉन्च करेंगी तो इस पर उन्होंने कहा कि उनके दिमाग में कुछ आइडिया हैं और वह इन पर काम कर रही हैं। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वह 9 कहानियों की एक सीरीज करना चाहती हैं जो अलग-अलग भावना जैसे कि खुशी, उम्मीद आदि पर आधारित हो।
25 साल की राहा कपूर को आलिया ने दिया ये मैसेज
आलिया भट्ट से ये भी पूछा गया कि वह अपनी बेटी के फ्यूचर सेल्फ को क्या मैसेज देंगी। इस पर उन्होंने अपनी बेटी को विश किया और उम्मीद की कि वह जहां भी हों खुश हों और अपने ट्रू सेल्फ के साथ जिंदगी जी रही हो। उन्होंने कहा कि खुद से प्यार करना बहुत ही जरूरी है और बाद में हमें किसी अन्य से प्यार करना चाहिए। और तीसरा उन्होंने कहा कि वह अभी जितना वक्त उनके साथ बिताती हैं, तब भी उतना ही वक्त उनके साथ बिताए।
यह भी पढ़ें:
रणबीर कपूर ने बताया 4 महीने की राहा के पास हैं कितने स्वीकर्स, न्यू पेरेंट्स करेंगे रिलेट