आलिया भट्ट के बेबी शॉवर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं। आलिया के बेबी शॉवर की कुछ तस्वीरें पहले से ही परिवार और दोस्तों ने सोशल मीडिया पर शयर किया था। अब एक्ट्रेस ने अपने सोशल पेज पर अपनी कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं जो हर तरह से पॉजिटिव और हैप्पी वाइब्स से भरपूर है।
आलिया ने रणबीर कपूर के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है जिसमें रणबीर की बात पर आलिया हंसते हुए नजर आ रही हैं। याद दिला दें कि कुछ दिनों पहले आलिया ने रणबीर की बात करते हुए कहा भी था कि वो मुझे बहुत हंसाते हैं। आलिया ने लिखा है, सिर्फ प्यार।
आलिया ने इस पोस्ट में रणबीर के साथ तीन फोटो शेयर की है जिसमें एक में रणबीर आलिया को किस करते नजर आ रहे हैं और दूसरे में दोनों साथ में पूजा करते दिख रहे हैं। दूसरी तस्वीर में आलिया पर कैमरे का फोकस रखा गया है।
आलिया ने अपने पोस्ट में एक तस्वीर अपने पापा फिल्म मेकर महेश भट्ट की भी लगाई है। इस तस्वीर में जहां महेश काले कुर्ते में सबसे आगे और नीचे बैठे दिख रहे हैं, वहीं सोफे पर आलिया के साथ पूजा भट्ट, सोनी राजदान और शाहीन भट्ट के साथ एक और फैमिली मेम्बर बैठी हैं। आलिया ने एक ग्रुप फोटो भी शेयर की है जिसमें घर के सभी सदस्य हैं और दोस्त नजर आ रहे हैं।
आलिया और रणबीर कपूर की गोद भराई कपल के मुंबई स्थित घर में बुधवार को हुई थी। इसके बाद से ही एक्ट्रेस की गोद भराई की तस्वीरें अलग-अलग सेलेब्स की इंस्टा स्टोरी में दिख रही थी। इस फंक्शन में आलिया के दोस्तों के अलावा करिश्मा कपूर व अन्य कपूर परिवार के लोगों के साथ-साथ भट्ट फैमिली के सभी लोगों ने भी अटेंड किया था।