ट्विंकल और अक्षय कुमार के फैंस उनकी पोस्ट पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सभी अक्षय कुमार का कोरोना मुक्त होकर घर वापसी से बेहद खुश हैं। हाल ही में अक्षय कुमार ने फैंस को अपने तबियत सुधार के बारे में खुद जानकारी दी थी। उन्होंने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा था- ‘आपकी प्राथनाओं के लिए धन्यवाद। लगता है ये काम कर रहा है, मैं ठीक हूं, पर एहतियात के लिए मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया है। उम्मीद करता हूं जल्द घर आउंगा, अपना ख्याल रखें।’
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 5, 2021
आपको बता दें कि जब अक्षय कुमार जब कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी थी। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक लेटर शेयर किया था, जिसमें अक्षय ने अपने करीबी रिश्तेदारों से भी अपील की थी जो पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए थे वो कोरोना की जांच करा लें।
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 4, 2021
दरअसल, अक्षय कुमार फिल्म रामसेतु की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म की यूनिट के 45 जूनियर आर्टिस्ट भी कोरोना पॉजीटिव हो गए थे। हालांकि अभी शूटिंग बंद है। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा स्क्रीन शेयर करेंगी। अक्षय कुमार की अभी हाल ही में फिल्म लक्ष्मी रिलीज हुई थीl इसके बाद अब वह जल्द फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाले हैं। अब उन्होंने दिवाली पर रामसेतु नामक पिक्चर की घोषणा की है। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा करने वाले हैंl यह फिल्म एकता और भाईचारे पर आधारित होगी।
MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!