ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
ऐश्वर्या शर्मा ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो से किया क्विट, कही ये बात

ऐश्वर्या शर्मा ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो से किया क्विट, कही ये बात

टीवी की दुनिया के मशहूर सीरियल गुम है किसी के प्यार में की प्रिंसिपल कास्ट मेंबर में से एक ने शो को छोड़ने का फैसला कर लिया है। दो साल से अधिक वक्त तक फैमिली ड्रामा का हिस्सा बने रहने के बाद अब ऐश्वर्या शर्मा जो शो में पाखी का रोल करती हैं, उन्होंने इस शो से मूव ऑन करने का फैसला किया है। एक्ट्रेस ने इस बारे में कंफर्म करते हुए कहा, ”सब अच्छी चीजों की तरह, शो के साथ मेरा एसोसिएशन अब खत्म होने को है। पाखी की जर्नी अब खत्म हो गई है औ ऐश्वर्या अपने साथ यादों का बस्ता लेकर जा रही है क्योंकि इस शो से उसे काफी कुछ मिला है। मुझे लगता है कि मैं गुम है किसी के प्यार की हमेशा कर्जदार रहूंगी। क्योंकि इसने मुझे जितना मैंने मांगा था, उससे ज्यादा दिया है। ऐसा लगता है कि अब नए मौकों को एक्सप्लोर करने का वक्त है।”

कुछ सालों तक एक शो का हिस्सा बने रहने के बाद उसे छोड़ना आसान नहीं होता है। हालांकि, ऐश्वर्या को अपने फैसले पर कोई आशंका नहीं है। उन्होंने कहा,” कुछ भी हमेशा के लिए नहीं रहता है। इसके अलावा आर्टिस्ट को हमेशा अलग चीजें ट्राई करते रहना चाहिए और चैलेंजिंग करेक्टर प्ले करने चाहिए।” अपने करेक्टर से पाखी शो में पॉजिटिव से नेगेटिव रोल में आ गई थीं और उन्हें इसके लिए सोशल मीडिया पर मिक्स रिएक्शन मिला था। क्या कभी ट्रोलिंग ने उन्हें इफेक्ट किया? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ”शुरुआत में मुझे ट्रोलिंग से परेशानी होती थी लेकिन बाद में मुझे ऐहसास हुआ कि ये प्रोसेस का हिस्सा है। जब ऑडियंस आपके साथ एक कनेक्शन बनाने लगती है तो वो नहीं चाहती कि आप मोरली गलत हों। हालांकि, हम केवल लेखक की इमेजिनेशन को प्रोजेक्ट कर रहे हैं। इस वजह से मैंने मेरे काम पर ध्यान देना शुरू किया और बाहर के नॉइस को शट कर दिया।”

एक्ट्रेस ने कहा कि वह गुम है किसी के प्यार में की यादों के साथ आगे बढ़ेगीं। बता दें कि शो के सेट पर उनकी मुलाकात नीत भट्ट से हुई थी और दोनों ने नवंबर 2021 में शादी कर ली थी। एक्ट्रेस ने कहा, ”मैं सही में अपने पसंदीदा को स्टार और मेरे पति नील के साथ शूट करना मिस करूंगी। मुझे नहीं पता कि मुझे दोबारा उनके साथ काम करने का मौका मिलेगा कि नहीं और हम दोनों को-स्टार होने के नाते डीप अंडरस्टैंडिंग शेयर करते हैं। ये शो मेरे लिए ही बना था क्योंकि मुझे मेरी जिंदगी की बहुत अहम चीज इस शो ने दी है- मेरा पार्टनर नील। मैं शो के प्रोड्यूसर्स की हमेशा आभारी रहूंगी।”

01 May 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT