ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर बड़े पर्दे पर छाने आ गई हैं अपने नये अवतार में और इस बार वह निभा रही हैं एक बहन का किरदार। फिल्म है ‘सरबजीत’ जो कि बनी है सरबजीत सिंह पर। सरबजीत सिंह पंजाब का रहने वाला वाशिंदा था जो गलती से एक रात पाकिस्तान के बॉर्डर में चला गया और उसके बाद हिंदुस्तान ज़िंदा वापिस नहीं आया। लेकिन सरबजीत की बहन ने उसके आने की आस नहीं छोड़ी और कितनी लड़ाइयों के बाद भी वो नहीं टूटी। रणदीप हुड्डा ने सरबजीत सिंह का रोल निभाया है और ऋचा चड्ढा ने सरबजीत की पत्नी का। ‘जज्बा’ मूवी के बाद ऐश्वर्या की यह अगली मूवी है जिसके trailer देखने के बाद आप कहेंगे कि यूँ ही बॉलीवुड ऐश्वर्या राय बच्चन को क्वीन नहीं कहता।
https://youtu.be/q1kYpWU7apI
यह भी पढ़ें: 17 चीजें जो आप अपनी छोटी बहन से ही सीख सकती हैं
यह भी पढ़ें: ये 13 बातें सिर्फ बहनें ही समझती हैं एक-दूजे के बारे में!