इराक में 1990 में लाखों भारतीयों को safely बचाने की कहानी अगर आपने सिर्फ सुनी है तो अक्षय कुमार की ये फिल्म ‘Airlift’ उस पूरे मिशन को आपके सामने ला देगी। भारत सरकार के सबसे successful missions में से एक इस मिशन में इराक में फंसे करीब दो लाख भारतीयों को सुरक्षित बचाया गया था।
अक्षय कुमार और निमरत कौर इस फिल्म में लीडिंग रोल में हैं। फिल्म में भारत के उसी मिशन को दिखाया गया है। ये फिल्म देखकर एक बार फिर अपने देश के जज़्बे और हिम्मत पर आपको proud हो जाएगा।
फिल्म 22 जनवरी को रिलीज़ हो रही है।
ADVERTISEMENT