ADVERTISEMENT
home / सेलिब्रिटी गॉसिप
13 साल बाद टूटा एक्ट्रेस रुखसार रहमान और फारुक कबीर का रिश्ता, दूसरी बार ले रही हैं तलाक

13 साल बाद टूटा एक्ट्रेस रुखसार रहमान और फारुक कबीर का रिश्ता, दूसरी बार ले रही हैं तलाक

टीवी मनोरंजन की दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस रुखसार रहमान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उन्होंने अपने पति फारूक कबीर को तलाक दे दिया है। इससे उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है। रुखसार और फारूक का रिश्ता पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं।

इस सेलिब्रिटी के 13 साल की शादीशुदा जिंदगी अब टूट चुकी है और रुखसार ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखा है। इसमें उन्होंने फारूक के बारे में कई बातें बताई हैं। एक्ट्रेस रुखसार रहमान के अनुसार तलाक लेने का फैसला उनके लिए बिल्कुल आसान नहीं था, लेकिन उन्हें कुछ ऐसी चीजें पता चली जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर सकती थी इसलिए अलग होने का फैसला लिया। एक्ट्रेस के मुताबिक वो तलाक की वजह के डिटेल में जाकर चीजों को गंदा नहीं बनाना चाहती थी।

रुखसार ने बताई तलाक की वजह

एक्ट्रेस रुखसार ने अपने तलाक की खबरों को खुद कंफर्म भी किया है। एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान रुखसार ने कहा- ‘हां, हमने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। हम फरवरी महीने से अलग रह रहे हैं और तलाक की तरफ बढ़ चुके हैं। फिलहाल हम प्रोसेस में हैं और वकील शामिल हो चुके हैं तो मैं ज्यादा बात नहीं कर सकती हूं।’ 

रुखसार ने साथ ही कहा, ‘यह फैसला लेना बिल्कुल भी उनके लिए आसान नहीं था। मैं किसी भी तरह की डिटेल्स और कारण बताकर इसे गंदा नहीं बनाना चाहती।’ रुखसार के इस फैसले के बाद रिश्तेदारों में परिवार वालों ने भी उन्हें समझने की कोशिश की। लेकिन वो अपने फैसले पर कायम हैं। रुखसार और फारूक फरवरी से अलग रह रहे हैं। अब उन्होंने तलाक का ऐलान कर दिया है।

ADVERTISEMENT

आपस में नहीं बनती थी दोनों की

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस के एक करीबी शख्स ने बताया कि रुखसार को अब दुनिया में कोई दिलचस्पी नहीं है। उनकी और फारूक की आपस में नहीं बनती थी। इसलिए उसने रिश्ता खत्म करने का फैसला किया। 

वहीं दूसरी तरफ निर्माता-निर्देशक फारुख कबीर ने रुखसार के साथ तलाक की खबरों पर बात करने से मना करते हुए कहा कि – ‘मैं बहुत ही निजी आदमी हूं और यह मेरा निजी मामला है मैं अभी उसके बारे में बात नहीं करना चाहता।’

दूसरी बार लेंगी तलाक

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फारुख कबीर से पहले रुखसार की शादी असद अहमद से हुई थी। जिनसे उनकी एक बेटी आयशा अहमद भी है। दूसरी शादी के कुछ सालों बाद रुखसार और असद का तलाक हो गया। इसके बाद साल 2010 में एक्ट्रेस रुखसार रहमान ने फारुख से शादी कर ली। दोनों की लव स्टोरी फिल्म ‘खुदा हाफिज 2’ में साथ काम करते हुए शुरू हुई। अब शादी के 13 साल बाद ये दोनों अलग हो रहे हैं।

30 Jun 2023
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT