टीवी मनोरंजन की दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस रुखसार रहमान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उन्होंने अपने पति फारूक कबीर को तलाक दे दिया है। इससे उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है। रुखसार और फारूक का रिश्ता पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं।
इस सेलिब्रिटी के 13 साल की शादीशुदा जिंदगी अब टूट चुकी है और रुखसार ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखा है। इसमें उन्होंने फारूक के बारे में कई बातें बताई हैं। एक्ट्रेस रुखसार रहमान के अनुसार तलाक लेने का फैसला उनके लिए बिल्कुल आसान नहीं था, लेकिन उन्हें कुछ ऐसी चीजें पता चली जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर सकती थी इसलिए अलग होने का फैसला लिया। एक्ट्रेस के मुताबिक वो तलाक की वजह के डिटेल में जाकर चीजों को गंदा नहीं बनाना चाहती थी।
रुखसार ने बताई तलाक की वजह
एक्ट्रेस रुखसार ने अपने तलाक की खबरों को खुद कंफर्म भी किया है। एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान रुखसार ने कहा- ‘हां, हमने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। हम फरवरी महीने से अलग रह रहे हैं और तलाक की तरफ बढ़ चुके हैं। फिलहाल हम प्रोसेस में हैं और वकील शामिल हो चुके हैं तो मैं ज्यादा बात नहीं कर सकती हूं।’
रुखसार ने साथ ही कहा, ‘यह फैसला लेना बिल्कुल भी उनके लिए आसान नहीं था। मैं किसी भी तरह की डिटेल्स और कारण बताकर इसे गंदा नहीं बनाना चाहती।’ रुखसार के इस फैसले के बाद रिश्तेदारों में परिवार वालों ने भी उन्हें समझने की कोशिश की। लेकिन वो अपने फैसले पर कायम हैं। रुखसार और फारूक फरवरी से अलग रह रहे हैं। अब उन्होंने तलाक का ऐलान कर दिया है।
आपस में नहीं बनती थी दोनों की
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस के एक करीबी शख्स ने बताया कि रुखसार को अब दुनिया में कोई दिलचस्पी नहीं है। उनकी और फारूक की आपस में नहीं बनती थी। इसलिए उसने रिश्ता खत्म करने का फैसला किया।
वहीं दूसरी तरफ निर्माता-निर्देशक फारुख कबीर ने रुखसार के साथ तलाक की खबरों पर बात करने से मना करते हुए कहा कि – ‘मैं बहुत ही निजी आदमी हूं और यह मेरा निजी मामला है मैं अभी उसके बारे में बात नहीं करना चाहता।’
दूसरी बार लेंगी तलाक
आपकी जानकारी के लिए बता दें, फारुख कबीर से पहले रुखसार की शादी असद अहमद से हुई थी। जिनसे उनकी एक बेटी आयशा अहमद भी है। दूसरी शादी के कुछ सालों बाद रुखसार और असद का तलाक हो गया। इसके बाद साल 2010 में एक्ट्रेस रुखसार रहमान ने फारुख से शादी कर ली। दोनों की लव स्टोरी फिल्म ‘खुदा हाफिज 2’ में साथ काम करते हुए शुरू हुई। अब शादी के 13 साल बाद ये दोनों अलग हो रहे हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स