हालही में सोशल मीडिया पर आमिर खान (Aamir Khan) को लेकर कई तरह के वीडियो, सोशल पोस्ट और तस्वीरें वायरल हो रही थीं कि उन्होंने गुपचुप तरीके से गरीबों की मदद की है। खबर थी कि आमिर खान ने गरीबों को ट्रक भरकर आटे के एक-एक किलो के पैकेट भेजे, जिसके अंदर 15,000 रुपये भी छुपे हुए थे। हालांकि इस बात को लेकर उस समय कोई भी पुष्टि नहीं की गई थी। लेकिन इन खबरों के चलते आमिर खान ने खुद ट्वीट करके सबको सच्चाई बताई है।
Guys, I am not the person putting money in wheat bags. Its either a fake story completely, or Robin Hood doesn't want to reveal himself!
— Aamir Khan (@aamir_khan) May 4, 2020
Stay safe.
Love.
a.
आटे के पैकेट में पैसे वाला वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा गया था। अब आमिर ने खुद ट्वीट करके इस वीडियो को फेक बताया है। जी हां, आमिर खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है, ‘मैं वो इंसान नहीं हूं जिसने आटे के पैकेट में पैसे रखे थे। यह या तो पूरी तरह झूठी खबर है या फिर रॉबिनहुड खुद इस बात को बताना नहीं चाहते।’
आमिर खान ने ये साफ कर दिया कि या तो ये खबर पूरी तरह से झूठ है कि आटे के पैकेट में कोई 15 हजार रुपए गरीबों को मिलें हैं या फिर कोई मसीहा है जो अपना नाम उजागर करना नहीं चाहता। वैसे अक्षय कुमार, सलमान ख़ान, शाह रुख़ ख़ान, अजय देवगन से लेकर छोटे-बड़े सभी कलाकारों ने किसी ना किसी रूप में मदद की है। कुछ दिन पहले आमिर खान ने भी इस सकंट काल में एक चैरिटी के जरिए मदद की थी।
Hats off @aamir_khan sir. U are truly a perfectionist. Pray to God gives U lots of happiness with good health. U r an inspiration 🙏👏#AamirKhan pic.twitter.com/67iSX6lQqK
— SANGRAM U SINGH (@Sangram_Sanjeet) April 28, 2020
बता दें, आमिर खान को लेकर टिकटॉक पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बताया गया था कि जिस किसी ने भी आटे के पैकेट लिए, उनके होश उड़ गए थे। क्योंकि हर एक पैकेट में 15 हजार रुपये छुपे हुए थे. इसके साथ ही टिकटॉक वीडियो में दावा किया गया था कि इसके पीछे आमिर खान का हाथ है। फिलहाल ये खबर पूरी तरह से झूठी है।