एंटरटेनमेंट

‘कसौटी जिंदगी की’ फेम प्रेरणा ने अनुराग संग मसूरी में मनाया अपना बर्थडे

Deepali Porwal  |  May 9, 2019
‘कसौटी जिंदगी की’ फेम प्रेरणा ने अनुराग संग मसूरी में मनाया अपना बर्थडे

टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ (Kasautii Zindagii Kay) के स्टार्स अपनी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री के साथ ही ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री के लिए भी काफी लोकप्रिय हैं। इस सीरियल की पूरी स्टार कास्ट ने दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ दी है। इनके फैन्स इनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ में भी काफी इंट्रेस्ट ले रहे हैं। बात चाहे पार्थ समथान (Parth Samthaan – अनुराग बासु) की हो, एरिका फर्नांडिस ( Erica Fernandes – प्रेरणा शर्मा) की, शुभावी चौकसी (Shubhaavi Chouksey – मोहिनी बासु) की, पूजा बैनर्जी ( Pooja Banerjee – निवेदिता बासु) की, साहिल आनंद ( Sahil Anand – अनुपम) की या हिना खान ( Hina Khan – कोमोलिका) की, सभी ने अपनी अच्छी- खासी फैन फॉलोइंग बना ली है। ये सभी स्टार्स आपस में भी काफी अच्छे दोस्त बन गए हैं।

एरिका का हैप्पी बर्थडे

टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा शर्मा (Prerna Sharma) का अहम किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस 7 मई को 26 साल की हो गई हैं। अपने जन्मदिन के खास मौके को उन्होंने मुंबई में अपने सीरियल के सेट पर न मनाकर मसूरी की वादियों में मनाया था।

खाना बनाने के बेहद शौकीन हैं कसौटी फेम अनुराग बासु

टेलीविजन की गॉसिप गलियों की मानें तो वहां एरिका और पार्थ के रिलेशनशिप में होने की चर्चा आम हो चुकी है। काफी समय से अफवाह उड़ रही है कि ‘कसौटी जिंदगी की’ के अनुराग और प्रेरणा यानि कि पार्थ समथान और एरिका फर्नांडिस एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं। इन दोनों ने इस बात को कभी माना नहीं पर एरिका के बर्थडे की फोटोज़ से इन दोनों की गहरी दोस्ती का अंदाज़ा तो लगाया ही जा सकता है।

अनुराग संग मसूरी में प्रेरणा

जहां, सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में अनुराग और प्रेरणा के प्यार की कशिश नज़र आती रहती है, वहीं असल ज़िंदगी में भी दोनों के बीच दोस्ती काफी गहरी होती नज़र आ रही है। दरअसल, एरिका फर्नांडिस और पार्थ समथान को हाल ही में मसूरी के जे डब्ल्यू मैरियट में एरिका का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए देखा गया।

इन दोनों एक्टर्स ने खुद अपने सोशल मीडिया फीड पर सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज़ शेयर की हैं। जहां, एरिका के को स्टार्स व इंडस्ट्री के दूसरे फ्रेंड्स उन्हें सोशल मीडिया पर बर्थडे विश कर रहे थे, वहीं वे अपने को स्टार पार्थ समथान के साथ मसूरी की वादियों में मस्ती कर रही थीं। आप भी देखिए सेलिब्रेशन की खास तस्वीरें।

ये भी पढ़ें – 

कसौटी की प्रेरणा से कोल्ड वॉर की खबरों के बीच कोमोलिका ने तोड़ी चुप्पी

कसौटी जिंदगी की फेम अनुराग बासु ने मम्मी- पापा को दिया मुंबई में खास तोहफा

Read More From एंटरटेनमेंट