गर्मियों का मौसम यानि छुट्टियों, वेकेशन और खुलकर घूमने फिरने का मौसम। लेकिन चिलचिलाती धूप और बढ़े हुआ पारे के साथ चलती गर्म हवा इस मौसम में स्किन के साथ-साथ हमारे बाल को भी बहुत नुकसान पहुंचाती है। इस मौसम में अपने हेयर केयर में इन 6 बातों का ध्यान रखकर बाल को रख सकते हैं हमेशा हेल्दी- नये बाल उगाने के घरेलू उपाय
1. डिटैंगल करें
नहाने के पहले या शॉवर में घुसने के पहले बाल को अच्छी तरह कोम करके सुलझाएं। ऐसा करने से बाल भींगने के बाद या शैंपू के दौरान कम टूटते हैं। गर्मी में चलने वाली तेज, गर्म हवा बालों को जल्दी उलझा देती है।
2. यूज करें हेयर सीरम
इस मौसम में बाल में थोड़ा सा सीरम लगाकर भी धूप से होने वाले नुकसान से बाल को बचाया जा सकता है। सीरम बाल और धूप के बीच एक सुरक्षात्मक कवच की तरह काम करता है।
3. लूज रखें हेयरस्टाइल
इस मौसम में गर्मी से परेशान होकर टॉप नॉट बनाना या बाल को टाइट तरीके से बांध लेना बहुत कॉमन होता है। लेकिन इस मौसम में सिर में पसीने की वजह बाल जल्दी टूटने लगते है। इस मौसम में किसी भी तरह के टाइट हेयर डू से बेहतर है कि बाल में लूज हेयर स्टाइल बनाए जाएं।
4. रखें नेचुरल हेयर
गर्मी के मौसम में बाहर का तापमान ही बाल को नुकसान पहुंचाने के लिए काफी होता है। ऐसे में इस मौसम में बाल पर किसी भी तरह के स्टाइलिंग प्रोडक्ट या हीटिंग टूल्स यूज करने से बचना चाहिए। इस मौसम में बाल को स्टाइल करने के ब्रेड या हेयर बैंड यूज करें।
5. हाइड्रेट करें
गर्मी के मौसम में बाल को लगातार हाइड्रेट करने की जरूरत होती है। माइल्ड शैंपू, कंडीशनर और सीरम से अपने बालों को हाइड्रेट करने के अलावा दिनभर भी इन्हें एक्स्ट्रा केयर की जरूरत पड़ती है। इसके लिए एक स्प्रे बॉटल में पानी, एलो वेरा जेल और नारियल तेल मिलाकर रखें। इसे जब भी हेयर ़ड्राई लगे, तो बाल पर स्प्रे करें।
6. कवर करें
धूप से आने वाले अल्ट्रा वॉयलेट किरणें और तेज गर्मी, दोनों बाल को नुकसान पहुंचाने के लिए काफी होते हैं। इसलिए जब भी धूप में निकलें तो बाल को हैट या स्कार्फ से कवर करना न भूलें।
Read More From Care
स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि स्किन और बालों के लिए भी बहुत काम का है गोटू कोला, जानिए इसके फायदे
Megha Sharma
#DIY: इस होममेड Protein Hair Mask से बालों को घर बैठे दीजिए सैलून वाला ट्रीटमेंट
Archana Chaturvedi
लंबे, घने और मुलायम बाल चाहते हैं? तो ट्राई करें हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब के ये 5 टिप्स
Archana Chaturvedi