फैशन

ऑनलाइन रेडीमेड डिजाइनर ब्लाउज खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

Archana Chaturvedi  |  Sep 27, 2021
ऑनलाइन रेडीमेड डिजाइनर ब्लाउज खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

आजकल सिंपल साड़ियों के साथ उनका मैचिंग ब्लाउज बनवाने से ज्यादा डिजाइनर ब्लाउज़ पहनना फैशनेबल हो गया है। डिज़ाइनर ब्लाउज़ सिंपल साड़ियों को गॉर्जियस और यूनिक लुक देते हैं। ज्यादातर हम में से लोग डिजाइन ब्लाउज ऑनलाइन खरीदते हैं या जैसा हम चाहते हैं वैसा ही खरीदते हैं। डिजाइनर ब्लाउज भी रेडीमेड उपलब्ध हैं या आप उनकी अपने साइज के हिसाब से फिटिंग करवा सकते हैं। अगर आप भी रेडीमेड या ऑनलाइन डिज़ाइनर ब्लाउज़ खरीद रहे हैं, तो बस कुछ बातों का ध्यान रखें, क्योंकि एक बार ब्लाउज लेने के बाद आपको फिर पछतावा नहीं होगा कि आपने गलत चीज पर पैसा लगा दिया। नेट ब्लाउज डिजाइन

ऑनलाइन रेडीमेड डिजाइनर ब्लाउज खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान Things To Know While buying a Readymade Blouse online Tips in Hindi

ब्लाउज के फेब्रिक पर रखे ध्यान 

ब्लाउज खरीदते समय कपड़े पर एक नजर डालें। अक्सर जब आप ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो आपको अपने ऑर्डर से अलग फैब्रिक मिलता है। जो एक बार इस्तेमाल करने के बाद खराब हो जाती है। इसलिए डिज़ाइनर ब्लाउज पर पैसे खर्च करते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसका फैब्रिक बढ़िया होना चाहिए।

सही साइज का करें चुनाव

ब्लाउज खरीदते समय अपने साइज़ का सही ब्लाउज़ ख़रीदें। यदि आप ऑनलाइन ब्लाउज खरीद रहे हैं, तो साइज चार्ट में अपना आकार जांचें और बाद में ऑर्डर करें। अगर डिजाइनर ब्लाउज नाप में फिट नहीं बैठता है, तो उस ब्लाउज का पूरा लुक खराब हो जाता है। तो आप चाहे ऑनलाइन शॉपिंग कर रही हों या ऑफलाइन अपने साइज के हिसाब से ही ब्लाउज खरीदें।

रिर्टन पॉलिसी चेक करें

ऐसा हो सकता है कि आपने जो ब्लाउज ऑर्डर किया है वो साइज में गलत हो, उसका रंग सही न हो या फिर वो आने के बाद आपको पसंद न आ रहा हो। तो आपको वह ब्लाउज वापस करना होगा। इसीलिए ऑर्डर करने से पहले ही प्रोडक्ट पर रिटर्न पॉलिसी एप्लिकेबेल है कि नहीं, ये जरूर से चेक करके ऑर्डर करें ताकि आइटम पसंद न आने पर उसे आसानी से वापस किया जा सके।

प्रोडक्ट रिव्यू पर दें ध्यान

केवल ब्लाउज ही नहीं, किसी भी आइटम ऑनलाइन खरीदने से पहले उसका रिव्यू जरूर चेक करें। तो आप तय कर सकते हैं कि ये आइटम लेना है या नहीं। आपके द्वारा चुने गए डिज़ाइनर ब्लाउज़ के रिव्यू में न केवल उन ब्लाउज़ों की तस्वीरें देखें, बल्कि यह भी पढ़ें कि दूसरों ने इस पर कैसी प्रतिक्रिया दी है और उसके बाद ही खरीदें।

ये भी पढ़ें –
फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है शिल्पा शेट्टी कुंद्रा का ये पिंक लहंगा सेट, देखें Pics
क्या आपकी भी लेगिंग्स जल्दी खराब हो जाती हैं? तो जानें उसके रखरखाव का सही तरीका और Tips
इन Tips की मदद से नेट की साड़ी या सूट की करें देखभाल और रखरखाव
ब्रंच डेट के लिए परफेक्ट है अलाया एफ का ग्रीन स्कर्ट और व्हाइट क्रॉप टॉप लुक, देखे Pics
इन तरीकों से रखें अपने लेदर के कपड़ों और एक्सेसरी का ध्यान 
मानसून में किस तरह के फैब्रिक वाले कपड़े नहीं पहनने चाहिए 
साड़ी में परफेक्ट शेप और फिगर पाने के लिए ऐसे करें सही पेटीकोट का चुनाव

POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

Read More From फैशन