नेट या जालीदार फैब्रिक का फैशन एवरग्रीन है। बाजार में आपको तरह-तरह की फैशनेबल नेट की साड़ियां और सूट मिल जाते हैं। लेकिन आप चाहे इन्हें कितनी भी महंगी या सस्ती खरीद लें, अगर आप इसे साफ-सुथरा और लापरवाह रखेंगे तो आपके नेट के कपड़े ज्यादा देर तक आपके वॉर्डरोब में टिक नहीं पायेंगे। क्योंकि अगर नेट के कपड़ों की सही देखभाल नहीं की गई तो ये बहुत जल्दी फटने लगते हैं और सॉफ्ट होने की जगह कड़क हो जाते हैं। सस्ती साड़ी ऑनलाइन
दरअसल, नेट बेहद सेंसटिव फैब्रिक्स में से एक है तो उनका विशेष ध्यान रखना बहुत जरूरी है। क्योंकि नेट के कपड़े नाजुक होने की वजह से और अगर आपने इन पर ध्यान नहीं दिया तो बहुत जल्दी खराब हो सकते हैं। इसीलिए आज यहां हम आपको नेट की साड़ी और सूट की देखभाल करने के कुछ आसान से टिप्स (How to Take Care of Net Fabric Clothes) बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो करके आप इन्हें सालों तक नया बनाये रख सकती हैं।
नेट की साड़ी या सूट को वॉशिंग मशीन में न धोएं। इन्हें धोते समय हार्ड डिटर्जेंट की जगह सॉफ्ट डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें। साड़ी या सूट के रंग और चमक बरकरार रहे इसलिए इसे खुद हाथ से धो लें और कम से कम एक बार धोना बेहतर है। इसे ज्यादा रगड़-रगड़ कर न धोएं।
नेट की साड़ी या सूट को धूप में सुखाने की बजाय छाया में सुखाना चाहिए। क्योंकि नेट बेहद हल्का फैब्रिक होता है जो हवा में भी सूख जा जाता है। इसलिए बेहतर है कि रात को धोकर खुली हवा में सुखाएं। नेट की साड़ी को धूप में सुखाने से वह सख्त हो जाती है और उसका रंग डल पड़ जाता है।
नेट की साड़ी या सूट पर कभी भी सीधे प्रेस का इस्तेमाल न करें। यह जल सकता है या इसका धागा बहुत कमजोर हो सकता है, और साड़ी या सूट फटने की संभावना रहती है। नेट के कपड़े को प्रेस करते समय उस पर पहले कोई सूती कपड़ा बिछा लेना चाहिए।
नेट की साड़ी या सूट को हमेशा फोल्ड करके रखें। नेट में सिलवटें हो जाए तो उसे सही करना बहुत मुश्किल होता है। ऐसा होने पर दबाते हुए उस पर थोड़ा सा पानी छिड़कें और उस पर सूती कपड़ा बिछाकर प्रेस से दबा दें। साथ ही नेट की साड़ी को फोल्ड करते समय हर फोल्ड पर बटर पेपर या अखबार लगाएं। ऐसा करने से आपकी साड़ी पर कोई क्रीज नहीं बनेगी। नेट की साड़ी को टांगने की बजाय बैग में रखें या फिर इसे एक सूती कपड़े से ढक दें।
अगर आप चाहती हैं कि आपकी नेट की साड़ी वैसी ही रहे, तो उसमें कभी भी परफ्यूम का इस्तेमाल न करें। परफ्यूम में ऐसे कुछ कैमिकल होते हैं जो सख्त कपड़े को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाते हैं, लेकिन नाजुक कपड़े को बेहद नुकसान पहुंचाता हैं जैसे कि नेट या जालीदार फैब्रिक। इन सभी टिप्स को फॉलो करेंगे तो आपकी नेट की साड़ी या सूट नई जैसी ही रहेगी।
ये भी पढ़ें –
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!