xSEO

Teacher Student Jokes in Hindi – पढ़िए टीचर और छात्र के मजेदार चुटकुले

Supriya Srivastava  |  May 11, 2022
Teacher Student Jokes in Hindi

एक शिक्षक और छात्र का रिश्ता बेहद पवित्र रिश्ता होता है। मगर बदलते समय के साथ इस रिश्ते में भी दोस्ती ने दस्तक दे दी है। एक शिक्षक जब दोस्त बनकर पने स्टूडेंट को समझाता है तो यह उन दोनों के लिए फायदेमंद साबित होता है। आजकल तो Teacher student jokes भी काफी बनने लगे हैं। जिस तरह exam jokes in hindi और अकबर बीरबल के चुटकुले लोगों को हंसाते हैं, उसी तरह teacher student jokes in hindi भी काफी पसंद किये जाते हैं। 

Teacher and Student Jokes in Hindi – टीचर स्टूडेंट जोक्स इन हिंदी

अगर आप एक बैकबेंचर हैं तो आपने जरूर कभी अपने टीचर के नामकरण किये होंगे। हर टीचर का उनके सब्जेक्ट या आदतों के अनुसार नामकरण किया जाता है। और अगर कहीं टीचर को इसकी भनक भी लग जाती है तो मतलब दे थप्पड़, दे थप्पड़। बस ये सिलसिला ऐसे ही चलता रहता है। टीचर्स पर आपने मजेदार चुटकुले तो खूब मारे होंगे अब पढ़िए ख़ास teacher and student jokes in hindi. 

1- अध्यापक – ताजमहल किसने बनाया ?

स्टूडेंट – जी, कारीगर ने!

अध्यापक – मेरा मतलब, बनवाया किसने था ?

स्टूडेंट– जी, ठेकेदार ने …. !!!

2- टीचर- इस मुहावरे को वाक्य में

प्रयोग करके बताओ – “मुंह में पानी आना “….

छात्र- जैसे ही मैंने नल की टोंटी से मुंह लगाकर नल चालू किया –

“मेरे मुंह में पानी आ गया… “.

टीचर- गेट आउट

3- टीचर:

बहुवचन किसे कहते है?

छात्र: जब बहू अपने ससुराल वालो को खरी-खोटी सुनाती है

तो उसे बहु वचन कहते है।

अध्यापक जी बेहोश होते होते बचे।

4- टीचर- बच्चों बताओ अगर रात में मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए?

छात्र- चुपचाप खुजा कर सो जाना चाहिए 

क्योंकि आप रजनीकांत तो हो नहीं कि मच्छर से सॉरी बुलवा लोगे।

5- टीचर (बच्चों से)- कोई ऐसा वाक्य सुनाओ जिसमें उर्दू, हिंदी, पंजाबी और अंग्रेजी का प्रयोग होता हो.

छात्र- इश्क़ दी गली विच No Entry!टीचर बेहोश।

6- मास्टर जी : अगर पृथ्वी के अंदर LAVA है तो बाहर क्या है ?

संजू : मास्टर जी बाहर ओप्पो और VIVO है

घोर सन्नाटा

7- टीचर – संजू यमुना नदी कहॉं बहती है ?

संजू – जमीन पर

टीचर – नक्शे में बताओं कहॉं बहती है ?

संजू – नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा

8- टीचर- बताओ, दुनिया का सबसे पुराना जीव कौन सा है?

छात्र- जेबरा

टीचर- वो कैसे?

छात्र- वो ब्लैक एंड व्हाइट है न सर।

9- बबलू -तू स्कूल क्यों नही जाता

पप्पू- कई बार गया अंकल वो वापिस भगा देते है

बबलू -क्यों ?

पप्पू- कहते है भाग तेरा क्या काम लड़कियों के स्कूल में

10- टीचर :- कल होमवर्क नही

किया तो मुर्गा बनाऊंगा।

छात्र :- सर मुर्गा तो मै नही खाता

मटर पनीर बना लेना।

11- हद तो तब, सभी पार हो गई

जब एक लड़का, क्लास में, मैडम से

May I Go To Toilet बोलकर

टाॅयलेट मूवी देखने चला गया।

12- अध्यापक:

“संतोष आम खाता हैं”

इस वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो?

पप्पू ने अंग्रेज़ी में ट्रांसलेट किया:

“Satisfaction is General Account”!!

School Jokes in Hindi – फनी टीचर स्टूडेंट जोक्स

स्कूल के दिन पूरी ज़िंदगी के सबसे यादगार दिन होते ही। पढ़ाई के साथ जो मस्ती मज़ाक स्कूल में होता है वो और कहीं देखने को नहीं मिलता। अगर स्कूल कोएड है तो Love Jokes in Hindi के साथ short jokes in hindi भी खूब सुने सुनाये जाते हैं। साथ ही शिक्षक और छात्र पर भी खूब चुटकुले गढ़े जाते हैं। आप भी पढ़िए school jokes in hindi. 

1-विज्ञान के टीचर ने छात्र से पूछा…..

एलोवीरा क्या होता है ?

संता सिंह : जब एक पंजाबी व्हिस्की का पैग अपने बड़े भाई को देता है………

तो कहता है ऐ लो वीरा…

2- शिक्षक: MATHS का फुल फॉर्म बताओ..??

छात्र: मेरी आत्मा तुझे हमेशा सताएगी..!

टीचर आज तक सोच रहा है…

कि लड़के ने फूल फॉर्म बताया था कि बददुआ दी थी।

3- चिंटू और मिंटू दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे।

टीचर- तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा है?

चिंटू- मैम फिर आप कहोगी कि तुम दोनों ने नकल मारी है।

4- टीचर : तुम परिंदो के बारे में सब जानते हो ??

संजू : हाँ

टीचर : अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता ??

संजू : मरा हुआ परिंदा 

भाग पागल कहीं का

5- टीचर: ‘हिम्मत ए मर्दा तो मदद ए खुदा’ का मतलब बताओ,?

बच्चा: जो अपनी बीवी के सामने मर्द बनने की

कोशिश करता है, उसकी मदद फिर खुदा ही कर

सकता है…

6- मैडम, बच्चे से::

तेरी कॉपी और पेन कहाँ है????

बच्चा-

मैम जबसे आपको देखा

क्या कॉपी और क्या पेन,

तेरे मस्त-मस्त दो नैन,

मेरे दिल का ले गये चैन,

खो गई कॉपी, गुम गया पेन।

7- टीचर- मैं जो पूछूं उसका जवाब फटाफट देना, ठीक है?

छात्र- जी सर

टीचर- भारत की राजधानी बताओ

छात्र- फटाफट

टीचर अभी तक चिंटू को पीट रहा है।

8- टीचर (स्टूडेंट से) : सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?

स्टूडेंट : फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है

9- टीचर : वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो ‘वसंत ने मुझे मुक्का मारा’

संजू : वसन्तपंचमी 

10- टीचर- तुम पढ़ाई में बहुत कमजोर हो। मैं तुम्हारी उम्र में मैथ्स के कठिन से कठिन सवाल हल कर लेता था।

छात्र: आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर।

11- टीचर गोलू से- पांच में से पांच घटाने पर कितने बचेंगे ??

गोलू पता नहीं मैडम।

टीचर- अगर तेरे पास 5 भटुरे है, और में 5 भटुरे

तुझसे मै ले लूं तो तेरे पास क्या बचेगा ??

गोलू- …..छोले।

12- टीचर और स्टूडेंट

टीचर : होमवर्क क्यों नहीं किया ..?

स्टूडेंट : सर, लाइट नहीं थी .

टीचर : तो मोमबत्ती जला लेते .

स्टूडेंट : सर, माचिस नहीं थी .

टीचर : माचिस क्यों नहीं थी ?

स्टूडेंट : पूजा घर में रखी हुई थी .

टीचर : तो वहां से ले आते …

स्टूडेंट : नहाया हुआ नहीं था

टीचर : नहाया हुआ क्यों नहीं था .?

स्टूडेंट : पानी नहीं था सर .

टीचर : पानी क्यों नहीं था ..?

स्टूडेंट : सर मोटर नहीं चल रही थी .

टीचर : मोटर क्यों नहीं चल रही थी ..??

स्टूडेंट : उल्लू के पट्ठे बताया तो था लाइट नहीं थी ….!

Jokes on Teacher and Student in Hindi – टीचर और स्टूडेंट के चुटकुले

जिस तरह संता बंता जोक्स खूब पसंद किये जाते हैं, उसी तरह jokes on teacher and student in hindi भी खूब पसंद किये जाते हैं। ये जोक्स बिना किसी फूहड़ता के लोगों को हंसाने का काम करते हैं। इनकी खासियत ये होती हैं कि हर आम इंसान इससे खुद को रिलेट कर लेता है। क्योंकि स्कूल तो सभी जाते हैं और हर किसी के पास अपने स्कूल के अलग-अलग किस्से जरूर होते हैं। 

1- टीचर: नालायक पढ़ ले कभी तुने अपनी कोई बुक खोल के देखी है?

संजू : हाँ मैं रोज़ खोलता हूँ एक बुक!

टीचर : कौन सी?

संजू : फेसबुक

2- टीचर : मैं 2 वाक्य दूंगा आपको उसमें अंतर बताना है

1. उसने बर्तन धोये

2. उसे बर्तन धोने पड़े

संजू : पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है और दुसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है। टीचर अभी तक बेहोश है।

3- मास्टर – कल स्कुल क्यूँ नहीं आये?

बबलू – गल्फ्रेंड से मिलने गया था .

मास्टर – किस लिये ?

बबलू – येस सर.

मास्टर – मैंने पूछा किस लिये?

बबलू – लिये सर बहुत लिये…

4- छात्र- सर राष्ट्र गान और राष्ट्र पशु

दोनों एक साथ आये तो

खड़ा रहना है या भागना है?

सर ने इस्तीफा दे दिया!

5- टीचर 1 से 10 तक गिनती सुनाओ।

संता ..1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 9, 10..

टीचर 6 कहां है ?

संता जी वो तो मर गया।

टीचर मर गया? कैसे मर गया???

संता …जी मैडम, आज सुबह टीवी पर न्यूज में बता रहे थे कि स्वाईन फ्रलू में 6 की मौत हो गई !

6- इंजीनियरिंग के स्टूडेन्ट – Sir, हमने कॉलेज में एक ऐसी चीज बनाई है…जिसकी सहायता से आप दीवार के आर-पार देख सकते हैं…

सर (खुश होते हुए) – वाह ! क्या बात है…क्या चीज है वह?

स्टुडेन्ट – छेद…

सर – दे थप्पड़… दे थप्पड़…

7- सोनू LKG में पढ़ता था.

एक बार लगातार 4 दिनों से स्कूल में देर से आने पर मैडम ने कहा – “तुम इतना लेट स्कूल क्यों आते हो ?”

सोनू –“मैडम, आप मेरी इतनी चिंता मत किया करें …. बच्चे गलत समझते हैं !”

8- टीचर – बेटा कबूतर (Kabutar) पर एक वाक्य बनाओ…

स्टूडेंट – शाम को पी हुई दारु, साली Kab Utar जाती है… पता ही नहीं चलता…😜😜😜

टीचर अभी तक बेहोश है

9- टीचर : बच्चो, वादा करो कि कभी शराब, सिगरेट नहीं पिओगे।✊

बच्चे : नहीं पीएंगे।

टीचर : कभी लड़कियों का पीछा नहीं करोगे!

बच्चे : नहीं करेंगे।

टीचर : लड़कियों से दोस्ती नहीं करोगे!

बच्चे : नहीं करेंगे।

टीचर : वतन के लिए जान दे दोगे!

बच्चे : दे देंगे, ऐसी जिन्दगी का करेंगे भी क्या..

10- पूरी जवानी निकली जा रही है, इसी इंतजार में…मिलेंगे अगर स्कूल के टीचर तो पूछुँगा जरूर… ये साईन थीटा, कोस थीटा और टेन थीटा का उपयोग कब करना है…

11- टीचर : एक टोकरी में 10 आम है , उसमें से 2 आम सड़ गए , बताओ कितने आम बचे ?

संजू : सर , 10 आम

टीचर : वो कैसे ?

संजू : सड़ने के बाद भी आम तो आम ही रहेगा ना , केले तो बन नहीं जायेंगे

आज संजू एक वकील है

12- टीचर- क्लास में लड़ाई क्यों नही करनी चाहिए..?”

पप्पू- क्योंकि पता नही

एग्जाम में कब किसके पीछे

बैठना पड़ जाये..!

अगर आपको यहां दिए गए Teacher student jokes पसंद आए तो इन्हें अपने दोस्तों व परिवारजनों के साथ शेयर करना न भूलें। 

Read More From xSEO