संता बंता जोक्स (Santa banta jokes in hindi) ने हमें अनगिनत बार हंसाया है। हम बचपन से ही कहानी में मुख्य पात्र ‘संता बंता’ के साथ ऐसे चुटकुलों को पढ़ते और फॉरवर्ड करते रहे हैं। चुटकुले हमारी ज़िंदगी का वो अभिन्न अंग हैं, जो हमें हंसना सिखाते हैं और ज़िंदगी को खुशी से जीना सिखाते हैं। जब ज़िंदगी उदास और परेशानियों से भरी होती हैं, तब यही santa banta chutkule हमें हंसने का कारण देते हैं। हमारे साथ पढ़िए संता बंता जोक्स इन हिंदी (Jokes in Hindi 2022) और ज़िंदगी की परेशानियों को कुछ समय के लिए भूल जाइये। गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड जोक्स
दुनिया में शायद ही कोई ऐसा मुद्दा हो, जिसके ऊपर चुटकुला न बनाया गया हो। फिर चाहे वो दोस्ती का रिश्ता हो, पति- पत्नी के चुटकुले (Husband Wife Jokes in Hindi) हों, जीजा-साली के चुटकुले हों या फिर संता बंता जोक्स। इन्हें पढ़िए और ज़िंदगी में खुश रहिये। परीक्षा पर चुटकुले
1- संता – अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
बंता – मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं।
संता- अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
बंता – तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं!
2- संता एक डॉक्टर के पास गया और उस से पूछा
संता: डॉक्टर साहब, घर जाकर चेक करने की क्या फीस है?
डॉक्टर ने कुछ सोचा और बोला: 300 रुपए.
संता: ठीक है, तो चलिए.
इतना सुनते ही डॉक्टर ने अपनी बाइक निकाली और संता के साथ उसके घर जा पहुंचा. टीचर और छात्र के चुटकुले
वहां पहुंच कर डॉक्टर ने पूछा: मरीज किधर है?
संता: अरे मरीज वरीज कोई नहीं है पागल, टैक्सी वाला 500 रुपए मांग रहा था और तू 300 में ले आया!!!
3- संता और बंता में एक बार बहस हुई।
संता – मेरे दादा जी इतने अमीर, और भुलक्कड़ थे कि
लाठी बिस्तर पे रख के खुद कोने में सो जाते थे।
बंता – अबे ये तो कुछ भी नही.
संता – कैसे?
बंता – मेरे दादा जी इतने अमीर, और भुलक्कड़ थे की
पान चबा कर बिस्तर पे थूक देते और खुद खिड़की से नीचे कूद जाते थे।
4- संता ने पूछा बंता से:- बंता भईया जिसको सुनाई नहीं देता,
उसको क्या कहते हैं ?
बंता बोला :- कुछ भी कह लो भईया
जब उसे सुनाई ही नहीं देता।
5- दो सहेलियां कई दिनों बाद मिलीं
पहली- क्यों तेरे पति के तो सामने के दांत ही नहीं हैं
दूसरी- क्या बताऊं बहन..
2020 में शादी तय हुई तब कोविड था इसलिए ये मास्क लगाकर देखने आए थे।
पहली- फिर शादी के समय नहीं देखा ?
दूसरी- तब (2020 ) कोरोना था, और शादी के लिए केवल दो घंटे की अनुमति मिली थी।
अब तू ही बता इतने कम समय में मैं मेकअप करती या इनके दांत देखती?
6- पत्नी: इतने लेट कैसे हो गए, क्या अपनी ऑफिस वाली के साथ पिक्चर देखने गए थे?
पति: कभी तो शक मत किया करो?
पत्नी: तो फिर 7 बजे घर आने का टाइम होने के बाद भी रात 10 बजे क्यों आ रहे हो?
पति: वो क्या हो गया ना कि एक आदमी का 1000 रुपये का नोट गुम हो गया था.
पत्नी: अच्छा तो तुम क्या उसे ढूंढने में मदद कर रहे थे ?
पति: नहीं, मै उस नोट पर खड़ा था.
पत्नी: लाओ जल्दी कहां है वो नोट.
पति: ये लो 100 रुपए.
पत्नी: बाकी के 900 रुपए कहां गए.
पति: वो क्या है कि जिस लड़की ने मुझे नोट उठाते हुए देख लिया था उसे फिल्म दिखानी पड़ी और फिर सस्ते होटल में खाना खिलाया और अपने स्कूटर से घर छोड़कर आया, तब जाकर ये 100 रुपए तुम्हारे लिए बचाए ताकि तुम्हारी पानी पूरी का इंतेजाम हो सके, तुम्हे बहुत पसन्द है ना।
पत्नी: आप मेरा कितना ख्याल रखते हैं और मैं आप पर बेवजह शक कर रही थी.
7- यात्री ट्रेन से उतरा,
उसने पास में खड़े संता से पूछा –
अरे भाई ये कौन सा स्टेशन है? 🤔🤔
संता हंसा, और हंसा, जोर जोर से हंसा, हंस हंस के लोट पोट हो गया…😆😆
और बड़ी मुश्किल से अपने आप को सम्भालते हुऐ बोला –
“पगले ये रेलवे स्टेशन है”।
8- डॉक्टर – क्या बात है?
पप्पू – जी कुत्ते ने काट लिया है.
डॉक्टर – तुमने बाहर बोर्ड पर लिखा नहीं पढ़ा, मरीज देखने का समय केवल सुबह 8 से 11 बजे तक है और तुम 1 बजे आए हो.
पप्पू – जी मैंने तो पढ़ लिया था, पर कुत्ते ने नहीं पढ़ा था!
ये भी पढ़ें: GF BF Jokes in Hindi
हमारी लाइफस्टाइल कहीं न कहीं ऐसी होती जा रही है कि हम हंसना भूलते ही जा रहे हैं। कहते हैं जीवन में हंसते रहने और खुश रहने से ज़िंदगी लंबी होती है। दरअसल, हंसना भी एक ऐसा व्यायाम है, जिसे करने से मनुष्य शरीर स्वस्थ रहता है। संता बंता के चुटकुले (Majedar Chutkule in Hindi) हमें खुश रहने की वजह देते हैं।
1- सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली, “अजी सुनते हो?”
पति- बोलो! क्या हुआ?”
पत्नी- मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो
पति- ठीक है, तो वापिस सो जाओ और पहन लो।
2- संता जूस सामने रखकर उदास बैठा था।
बंता: यार तू उदास क्यों है?
संता: यार आज का दिन ही बुरा है. सुबह-सुबह बीवी से झगड़ा हो गया, रास्ते में कार खराब हो गई तो ऑफिस लेट पहुंचा तो बॉस ने नौकरी से निकाल दिया और अब जब जिंदगी से तंग आकर मैंने आत्महत्या करने के लिए जूस में जहर मिलाया तो वो भी तू पी गया. अब बता मैं उदास ना होऊं तो क्या करूं…!!
3- संता एक बार स्किन प्रॉब्लम से दुखी हो कर डॉक्टर के पास पहुंचता है..
डॉक्टर- तुम कौन सा साबुन इस्तेमाल करते हो?
संता – बजरंग का साबुन।
डॉक्टर – पेस्ट?
संता – बजरंग का पेस्ट।
डॉक्टर – शैंपू?
संता – बजरंग का शैंपू।
डॉक्टर – अरे यार ..आखिर ये बजरंग कौन सी कंपनी है?
संता – बजरंग मेरा रूम पार्टनर है।
4- संता – रातभर मुझे नींद नहीं आई,
बंता – क्यों?
संता – रातभर मैंने सपने में देखा कि मैं जाग रहा हूं।
5- संता बंता से- लॉकडाउन में नींद का समय इतना बढ़ गया है कि……
कुछ दिनों से सपने रिपीट हो रहे है।
और कल तो हद हो गई, जब दो सपनों के बीच विज्ञापन आने लगे
6- संता अपनी गर्लफ्रेंड से: तुम्हारी आंखें कितनी हसीन हैं.
गर्लफ्रेंड: छोड़ो ना
संता: तुम्हारे बाल कितने खूबसूरत है.
गर्लफ्रेंड: छोड़ो ना.
संता: तुम्हारे गाल कितने गुलाबी है.
गर्लफ्रेंड: छोड़ो ना.
संता: अरे इतनी देर से लम्बी-लम्बी तो छोड़ रहा हूं… और कितनी छोड़ूं मेरी मां।
7- संता – डॉक्टर साहब क्या आप मेरी बीमारी का पता लगा सकते हो?
डॉक्टर – हां आप की आखें बहुत कमज़ोर है?
संता – इतनी जल्दी आप को कैसे पता चल गया?
डॉक्टर – तुमने बाहर बोर्ड पर नहीं पढ़ा कि मैं जानवरों का डॉक्टर हूं।
8- संता (पेट्रॉल पंप पर) : अरे भाई, जरा एक रुपए का पेट्रॉल डाल दो…
सेल्समैन : भाई , इतना पेट्रॉल डलवाकर जाना कहां है ?
संता : अरे यार, कहीं नहीं जाना हम तो ऐसे ही पैसे उड़ाते रहते हैं..।
ये भी पढ़ें: Teacher Student Jokes in Hindi
एक ज़माना था जब लोग चुटकुले पढ़ने के लिए किताबें चुटकुलों की किताब खरीदा करते थे। फिर आया मोबाइल मैसेज का दौर, जिसमें किसी को एसएमएस भेजने पर भी चार्ज लगा करता था। उसके बाद आये व्हाट्सएप्प ने तो जैसे चुटकुलों की दुनिया में क्रांति ही ला दी। अब हर कोई फ्री में एक दूर को चाहे जितने उतने मैसेज भेज सकता है। आप भी पढ़िए खास संता बंता जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प (whatsapp santa banta jokes in hindi).
1- संता ने बंता को थप्पड़ मारा।
बंता – ये तूने मज़ाक में मारा या सिरियस में।
संता – सीरियस में।
बंता – फिर ठीक है, मज़ाक मुझे बिल्कुल पसंद नही।
2- संता – तुम आपरेशन कराने से पहले ही क्यों भाग गए?
बंता – नर्स बार-बार कह रही थी, डरो मत कुछ नहीं होगा हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा…
ये तो बस एक छोटा सा आपरेशन है।
संता- तो इस में डरने की क्या बात है? सही तो कह रही थी!
बंता- अबे, वो मुझसे नहीं डॅाक्टर से कह रही थी!
3- एक बार बंता को जोर-जोर से रोता हुआ देख संता ने उस से पूछा;
संता: तुम क्यों रो रहे हो?
बंता: मेरे पडोसी रामू का हाथी मर गया है!
संता: तो तुम क्यों रो रहे हो, क्या तुम उस हाथी से बहुत प्यार करते थे?
बंता: नहीं!
संता: तो फिर तुम क्यों रो रहे हो?
बंता: मुझे उसकी कब्र खोदने का काम मिला है!
4- संता :- कौन सी कास्ट(जाती) के लोग अच्छे होते हैं?
बंता :- बनिए…..!
संता :- वो कैसे?
बंता :- हर जगह लिखा होता है, देश के अच्छे नागरिक ‘बनिए’। देशभक्त ‘बनिए’।
5- संता और बंता शराब के नशे में धुत्त होकर रेल की पटरियों के बीचों-बीच जा रहे थे….
संता : हे भगवान, मैंने इतनी सीढ़ियां पहले कभी नहीं चढ़ीं
बंता : अरे सीढ़ियाँ तो ठीक हैं, मैं तो इस बात को लेकर
हैरान हूं कि हाथ से पकड़ने के लिए रेलिंग कितने नीचे लगी हुई हैं
6- संता – आज मैंने पानी को बुद्धू बना दिया
पानी गर्म किया,
पानी ने सोचा होगा कि अब मैं नहाऊंगा
लेकिन मैं नहाया ही नहीं
बंता – अरे मैंने तो आज पूरे परिवार
को ही बुद्धू बना दिया
बाथरूम में नहाने के लिए गया और
बस कपड़े बदल कर बाहर आ गया
7- संता, डॉक्टर से:
जब मैं सोता हूँ तो सपने में बन्दर फुटबॉल खेलते हैं ।
डॉक्टर:कोई दिक्कत नहीं, ये गोली रात को सोने से पहले खा लेना ।
संता:कल से खाऊंगा, आज तो फाइनल हैं।
8- संता: डार्लिंग क्यों रो रही हो?
जीतो: आपकी मां में मेरा अपमान किया है।
संता: अरे ऐसा कैसे हो सकता है, मां तो कब से गांव वाले
मकान में रह रही है वो तुम्हारा अपमान कैसे कर सकती है?
जीतो: आज सुबह ही एक चिट्ठी तुम्हारे नाम आई तो मैं उसे
पढ़ने के लिए काफी उत्सुक हो गई और चिट्ठी के अंत में लिखा था।
जीतो बहु, जब तुम पढ़कर इस चिट्ठी को ख़त्म कर दो तो इसे मेरे बेटे को देना मत भूलना।
अगर आपको यहां दिए गए संता बंता जोक् (Santa banta jokes in hindi) पसंद आए तो इन्हें अपने दोस्तों व परिवारजनों के साथ शेयर करना न भूलें।