जिनके बाल सीधे और सपाट हैं, उनसे पूछिए कर्ली हेयर का मोह क्या होता है! लेकिन आप अगर इनके मोह की बजाय इन्हें लेकर आह और ओह में फंसी हैं, तो कुछ कर्ली हेयर टिप्स आपके लिए जरूरी हैं
जानिए कर्ली बालो के हेयर टिप्स – Tips For Curly Hair
सही कट लें
कर्ली हेयर के लिए सही कट बहुत जरूरी है। जितना ज्यादा हो सके, उतनी लेयर्स के साथ हेयर कट करवाएं। अपने बालों की लेंथ मीडियम- लॉन्ग रखें। सही शेप में रखने के लिए 6-8 हफ्तों में कर्ल्स को ट्रिम कराती रहें।
साटिन का तकिया – Satin Pillow
साटिन के तकिये पर कमाल की नींद तो आएगी ही, राजकुमारी जैसी फीलिंग भी आएगी। मगर इसका असल फायदा होगा आपके कर्ली हेयर को। साटन के तकिए पर सोने से सुबह उठकर आपके कर्ली बाल आपको परेशान नहीं करेंगे। साटिन बालों को उलझने या उनमें गांठ नहीं लगने देता। यह उन कर्ली हेयर टिप्स में से है जिनके लिए आपके बाल आपको धन्यवाद देंगे|
आपका कंघा कैसा है
आपके बाल अलग और खास हैं, तो कंघा भी खास होना चाहिए। नॉर्मल कंघे से कर्ली बाल ज्यादा टूटते और उलझते हैं। इनके लिए चौड़ें दांतों वाले कंघे का इस्तेमाल करें। कर्ली हेयर स्टाइल करने के लिए, बाल जब गीले हों, तभी कंघी कर लें। सूखे बालों पर कंघी करने से कर्ल शेप खराब होगी और बाल ज्यादा उलझेंगे।
बार-बार शैंपू!
एक हफ्ते में तीन बार या हर रोज बाल धोने की कर्ली हेयर टिप्स आपको मिलती होगी। लेकिन ऐसा करना ज़रूरी नहीं है। इसमें आप अपने कम्फर्ट और पसंद के हिसाब से फैसला लें। हफ्ते में दो बार बाल धोना भी काफी होता है। क्योंकि आपके कर्ली हेयर हैं और आप हर रोज शैंपू करना पसंद करती हैं, तो इसके साथ कंडीशनर भी जरूर इस्तेमाल करें। शैंपू करने के दौरान बालों के स्केल्प को अच्छे से शैंपू करें और बालों के सिरों को धीरे-धीरे साफ करें।
स्टाइल के लिए – For Hair Style
ब्लो ड्राइ करने या स्ट्रेटनिंग करने से आपके अनमोल कर्ल्स को सिर्फ नुकसान ही होगा। इससे बालों की जान खत्म होगी। सेहतमंद और सुलझे बालों के लिए अपने बालों को नैचुरल तरीके से सूखने दें। अगर ड्रायर का इस्तेमाल करना जरूरी ही हो, तो ड्रायर को लो सेटिंग पर रखें, ताकि हीट का कम से कम प्रभाव पड़े। कर्ली हेयर टिप्स में यह सबसे महत्वपूर्ण है|
ड्रायर को नो – Don’t Use Dryer
ब्लो ड्राइ करने या स्ट्रेटनिंग करने से आपके अनमोल कर्ल्स को सिर्फ नुकसान ही होगा। इससे बालों की जान खत्म होगी। सेहतमंद और सुलझे बालों के लिए अपने बालों को नैचुरल तरीके से सूखने दें। अगर ड्रायर का इस्तेमाल करना जरूरी ही हो, तो ड्रायर को लो सेटिंग पर रखें, ताकि हीट का कम से कम प्रभाव पड़े। कर्ली हेयर टिप्स में यह सबसे महत्वपूर्ण है|
कंडीशनर – Conditioner
कर्ली बालों के लिए कंडिशनिंग बहुत जरूरी है । इससे आपके कर्ल हाइड्रेटेड और हेल्दी रहते हैं। अच्छे कंडीशनर का इस्तेमाल करें। कर्ली हेयर नैचुरली ड्राय होते हैं, इसलिए इन्हें हाइड्रेटेड रखना बहुत जरूरी होता है। सही कंडीशनर इसमें बहुत मदद करता है।
ऐसा भी क्या सुखाना
बाल धोने के बाद कुछ लोग टावल से रगड़-रगड़कर बाल पोंछते हैं। आप ऐसा न करें। तौलिये से धीरे-धीरे बाल सुखाएं। इससे बाल उलझेंगे नहीं और गांठें भी नहीं पड़ेंगी। सामान्य बाल उलझ भी जाएं, तो सुलझाना आसान है, लेकिन आपके भगवान के दिए हेयर को चाहिए खास देखभाल।
हेयर बैंड का कमाल
कर्ली हेयर का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि बालों में अच्छा खास वॉल्यूम होता है। इस पर स्टाइलिश हेडरबैंड काफी सूट करता है। जब कभी लगे कि बालों को संभालना मुश्किल हो रहा है, तो सारे बाल पीछे करके हेयर बैंड लगा लें। टूथ कॉम्बस वाले हेडबैंड्स काफी अच्छा काम करेंगे इस मामले में। कर्ली हेयर स्टाइल भी मिल जाएगा और मुश्किल का हल भी हो जाएगा।
कर्ल के साथ क्रेजी
कुछ लोग ढेर सारे पैसे खर्च करते हैं आपके जैसे कर्ली हेयर के लिए। तो क्यों न इनका अच्छे से इस्तेमाल किया जाए। Confidence के साथ अपने curly hair को Style करें क्योंकि जो wave और लटें आपके बालों में हैं, वो Straight हेयर वालों के पास नहीं हैं। Images: Shutterstock.com
यह भी पढ़ें:
Hair Fall रोकने के 7 आसान तरीके !
नानी के नुस्खे: ये आसान घरेलू टिप्स Gorgeous Hair के लिए
Read More From Care
स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि स्किन और बालों के लिए भी बहुत काम का है गोटू कोला, जानिए इसके फायदे
Megha Sharma
#DIY: इस होममेड Protein Hair Mask से बालों को घर बैठे दीजिए सैलून वाला ट्रीटमेंट
Archana Chaturvedi
लंबे, घने और मुलायम बाल चाहते हैं? तो ट्राई करें हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब के ये 5 टिप्स
Archana Chaturvedi