एंटरटेनमेंट

बिग बॉस OTT: जल्द ही घर में होगी सिडनाज की एंट्री, जानिए दिव्या के साथ बना किसका कनेक्शन

Archana Chaturvedi  |  Aug 13, 2021
बिग बॉस OTT: जल्द ही घर में होगी सिडनाज की एंट्री, जानिए दिव्या के साथ बना किसका कनेक्शन

बिग बॉस OTT शुरू हो चुका है और साथ ही दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट के फुल डोज का भी इंतजाम हो चुका है। अब ये शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है और भी दिलचस्प होता जा रहा है। क्योंकि बिग बॉस (Bigg Boss OTT) के स्टेज से जो भी कनेक्शन बनकर घर के अंदर गए हों, लेकिन अब बिग बॉस ने भी अपना गेम खेलना शुरू कर दिया है। जहां एक तरफ घर में पहले से आये 6 कनेक्शनंस को स्ट्रॉन्ग और वीक के मापदंडों पर आंका जा रहा है वहीं शो की कंटेस्टेंट दिव्या अग्रवाल को बिग बॉस ने घर में ही अपना कनेक्शन बनाने का एक मौका दिया। 

दरअसल बिग बॉस ने हाल ही में घलवालों को एक बाजार टास्क के दौरान मौजूदा प्रतियोगियों को पुराने कनेक्शन को तोड़ कर नये बनाने का मौका दिया। जिसके बाद जीशान खान ने उर्फी जावेद के साथ अपना नाता तोड़कर दिव्या अग्रवाल के साथ अपना नया कनेक्शन बना लिया था। पांचवे दिन की शुरुआत बिग बॉस के नॉमिनेशन टास्क के साथ हुई जहां सभी कंटेस्टेंट्स ने खुद को एलिमिनेशन से सुरक्षित करने के लिए एक साथ खेला।

बिग बॉस ओटीटी इन दिनों फुल धमाल मचा रहा है। अभी कंटेस्टेंट्स को घर आए 4-5 दिन ही हुए हैं लेकिन आपसी खटपट अभी पहले दिन से ही नजर आने लगी थी। घर में पहुंचे कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल और दिव्या अग्रवाल के बीच गरमा-गर्मी देखने को मिली। इसी के साथ शमिता शेट्टी का भी प्रतीक के बाद अक्षरा सिंह से खाने को लेकर जमकर झगड़ा हुआ।

सिडनाज की हो सकती है एंट्री

बिग बॉस और सिडनाज के फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि इस रविवार तक शो में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की एंट्री हो सकती है। ये दोनों मिलकर इस वीकेंड घर के प्रतियोगियों की नींदें उड़ाएंगे। मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर रिलीज की है, जिसमें दो परछायी बनीं नजर आ रही हैं। इन्हें देखकर साफ कहा जा सकता है कि ये सिडनाज ही हैं –

रिपोर्ट की मानें तो बिग बॉस ओटीटी के संडे का वार एपिसोड में सिडनाज घर के अंदर जाकर प्रतियोगियों के साथ बातें करेंगे और उन्हें ऐसी सिचुएशन्स में डालेंगे कि उनके होश उड़ जाएंगे। वैसे बिग बॉस 13 में आये सिद्धार्थ और शहनाज एक ऐसी जोड़ी बन गई है जो लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती है। ये दोनों कुछ भी करते हैं तो इनके फैंस को वो खूब पसंद आता है। 

अब ये देखना दिलचस्प होने वाला है कि सिडनाज के घर में आने से शो में क्या नया मोड़ आयेगा और दिव्या का जीशान के साथ बना ये नया कनेक्शन उर्फी के लिए कहीं कोई खतरा तो नहीं बन जायेगा। खैर, यह तो आने वाला समय बताएगा। तब तक के लिए बिग बॉस सीजन ओटीटी की चटपटी खबरें जानने के लिए बने रहें हमारे साथ, क्योंकि हम घरवालों की घर के अंदर और बाहर, दोनों से जुड़ी ख़बरें पहुंचायेंगे आप तक ….। 

ये भी पढ़ें –
Bigg Boss OTT: पहले ही दिन हुई कंटेस्टेंट्स में जमकर लड़ाई, तानों से तंग आकर अक्षरा सिंह का टूटा सब्र
Bigg Boss OTT का हुआ आगाज, शमिता शेट्टी की दूसरी बार शो में कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री से फैंस हुए निराश
बिग बॉस के घर में क्या सच में होता है पार्लर! जानिए कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब

POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।

Read More From एंटरटेनमेंट