कहते हैं कि शब्दों में बहुत ताकत होती है। अगर आप पॉजिटिव बोलेंगे- सोचेंगे तो होगा भी वैसा ही। पॉजिटिव लोगों के साथ रहने से हमारे आस- पास पॉजिटिव किरणें बनी रहती हैं। दरअसल हमारे पास दो तरह के बीज होते हैं, सकारात्मक विचार (positive thoughts hindi) और नकारात्मक विचार (Negative Thoughts), जो आगे चलकर हमारे नजरिये और व्यवहार रूपी पेड़ का निर्धारण करते हैं। हम जैसा सोचते हैं, वैसा ही बन जाते हैं। इसलिए कहा जाता है कि जैसे हमारे विचार होते हैं, वैसा ही हमारा आचरण होता है। हमारे विचारों पर हमारा स्वयं का नियंत्रण होता है इसलिए यह हमें ही तय करना होता है कि हमें सकारात्मक सोचना है या नकारात्मक। यह पूरी तरह से हम पर निर्भर करता है कि हम अपने दिमाग रूपी जमीन में कौन- सा बीज बोना चाहते हैं। थोड़ी सी समझदारी से हम कांटेदार पेड़ को महकते फूलों के पेड़ में बदल सकते हैं। अगर आपको अपने जीवन में सफल होना है तो आपको आज से ही अपनी सोच सकारात्मक बनानी होगी। यहां हम आपके साथ महान लोगों के द्वारा सकारात्मक सोच (good thoughts in hindi) पर कहे गये, पॉजिटिव थॉट ऑफ़ द डे और ज़िंदगी से जुड़े अनुभवों के से भी ज्यादा कोट्स (sakaratmak vichar), शेयर कर रहे हैं, जिनसे आपको यकीनन बहुत फायदा होगा। मूव ऑन कोट्स
Table of Contents
बेस्ट पॉजिटिव थॉट्स इन हिंदी – Positive Thoughts in Hindi
पॉजिटिव थॉट्स इन हिंदी अबाउट लाइफ – Positive Thoughts in Hindi about Life
सकारात्मक विचार इन हिंदी – Sakaratmak Vichar
पॉजिटिव विचार इन हिंदी – Positive Vichar in Hindi
बेस्ट पॉजिटिव थॉट्स इन हिंदी – Positive Thoughts in Hindi
सकारात्मक सोच किसी भी व्यक्ति को जीवन में सफलता दिला सकती है। अगर आप सरल और सकारात्मक विचारों के साथ किसी भी काम को करते हैं तो वह काम कितना भी मुश्किल क्यों न हो आसानी से पूरा हो जाता है। एक सकारात्मक व्यक्ति अपने चारों तरफ एक नयी ऊर्जा का संचार करता हैं और नेगेटिव बाते उससे सदा दूर रहती है। अगर किसी मोड़ पर आप सकारात्मक सोच से भटक गए हैं तो यहाँ दिए गए बेस्ट पॉजिटिव थॉट्स इन हिंदी (Positive Thoughts in Hindi) पढ़ें। अंबेडकर जयंती का इतिहास
Positive Thoughts in Hindi
- बेगुनाह कोई नहीं, सबके राज़ होते हैं,
किसी के छुप जाते हैं, किसी के छप जाते हैं..। - खुशी से जीने के बहाने ढूंढें, गम तो किसी भी बहाने मिल जाता है।
- वो गलतियां बहुत दर्द देती हैं,
जिनकी माफी मांगने का वक्त निकल चुका होता है। - निकाल के जिस्म से जो अपनी जान देता है,
बड़ा ही मजबूत है वो पिता जो कन्यादान देता है। - हीरे को परखना है तो अंधेरे का इंतज़ार करो
धूप में तो कांच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं। - हम नींद में सपने देखते हैं, लेकिन ईश्वर हमें हर दिन नींद से
जगाकर उन सपनों को पूरा करने का एक मौका देते हैं। - लगातार हो रही असफलताओं से निराश नहीं होना चाहिए,
कभी-कभी गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल देती है। - क्रोध से शुरू होने वाली हर बात, लज्जा पर समाप्त होती है।
- हर कोई मिलता है यहां, पहनकर सच का नकाब,
कैसे पहचाने कोई, कौन है अच्छा कौन खराब। - जिस घर में बेटियों और बहुओं के
खिलखिलाने की आवाज़ आती है
उस घर में वास्तु दोष कभी नहीं होता है। - वाणी में भी अजीब शक्ति होती है
कड़वा बोलने वाले का शहद भी नहीं बिकता..
और मीठा बोलने वाले की मिर्ची भी बिक जाती है..! - जितना हम समझते हैं। पिता नीम के पेड़ के
जैसा होता है, जिसके पत्ते भले ही कड़वे हों
पर वह छाया हमेशा ठंडी ही देता है।
बेस्ट पॉजिटिव थॉट्स इन हिंदी अबाउट लाइफ – Positive Thoughts in Hindi about Life
पॉजिटिव सोच हमे खुद पर भरोसा रखना सिखाता है, सही निर्णय लेने में मदद करता है। लाइफ में कई बार ऐसा वक़्त आता है जब हम खुद को टूटा हुआ हारा हुआ महसूस करते है। ऐसे में बेस्ट पॉजिटिव थॉट्स इन हिंदी अबाउट लाइफ (Positive Thoughts in Hindi) हमे जीवन में आगे बढ़ने और कुछ नया करने का प्रोत्साहन देते हैं। आप यहाँ दिए गए पॉजिटिव थॉट्स (Positive Thoughts in Hindi) से अपने साथ-साथ दूसरों को भी मोटीवेट कर सकते हैं। जीवन में सकारात्मकता ही हमे सही रास्ते पर ले जाती है।
- गलती उसी से होती है, जो मेहनत करता है
निकम्मों की ज़िंदगी तो दूसरों की गलती खोजने में ही खत्म हो जाती है। - मेरी गलतियां मुझसे कहो दूसरों से नहीं,
क्योंकि सुधरना मुझे है उनको नहीं.. - करोड़ों की भीड़ में इतिहास मुट्ठी भर लोग ही बनाते हैं,
वही रचते हैं इतिहास, जो आलोचना से नहीं घबराते हैं… - मुलाकात जरूरी है अगर रिश्ते निभाने हों,
वरना लगाकर भूल जाने से पौधे भी सूख जाते हैं। - ज़िंदगी के इस रण में खुद ही कृष्ण और खुद ही अर्जुन बनना पड़ता है,
रोज़ अपना ही सारथी बनकर जीवन की महाभारत को लड़ना पड़ता है। - दुनिया के दो असंभव काम,
मां की “ममता” और पिता की “क्षमता” का अंदाजा लगा पाना। - ज़माना भी अजीब है,
नाकामयाब लोगों का मजाक उड़ाता है ..
और कामयाब लोगों से जलता है। - ईश्वर ने हमें धरती पर एक खाली चेक की तरह भेजा है,
गुणों और योग्यताओं के आधार पर हमें स्वयं अपनी कीमत उसमें भरनी होती है। - हर पतंग जानती है, अंत में कचरे में ही जाना है,
लेकिन उसके पहले उसे आसमान छू के दिखाना है। - हम समझते कम हैं, समझाते ज्यादा हैं,
इसलिए हम सुलझते कम, उलझते ज्यादा हैं। - कौन सी बात, कब, कैसे कही जाती है,
ये सलीका हो तो हर बात सुनी जाती है। - फूल कभी दो बार नहीं खिलते,
जन्म कभी दो बार नहीं मिलते,
मिलने को तो हजारों लोग मिल जाते हैं
पर हजारों गलतियां माफ करने वाले
मां-बाप नहीं मिलते। - सारा झगड़ा ही ख्वाहिशों का है,
न गम चाहिए, न कम चाहिए। - किसी के हक की रोटी छीनकर,
खाने से ज्यादा अच्छा है भूखे रहना।
सकारात्मक विचार – Sakaratmak Vichar
कई बार हम अपनी निराशावादी सोच के कारण बनता हुआ काम भी ख़राब कर देते हैं। ऐसे में जीवन में सब कुछ गलत, बुरा और नकारात्मक नजर आने लगता है। तब हमे आशावाद और सकारात्मकता की एक चिंगारी की आवश्यकता होती है, जो हमे हमारा मुकाम हासिल करवाने में मदद करें। ऐसे में भटके हुए रस्ते से वापस आने के लिए आप यहाँ दिए हुए सकारात्मक विचार इन हिंदी (sakaratmak vichar ) पढ़ें।
- आशावाद एक खुशी खींचने वाला चुंबक है।
अगर आप सकारात्मक बने रहेंगे,
तो अच्छी चीजें और अच्छे लोग आपकी तरफ खींचे चले आएंगे। - इसे अपने दिल और दिमाग में लिखे लें,
कि हर दिन साल का सबसे अच्छा दिन होता है। - जीवन की सुंदरता को नमस्कार करें.
सितारों को देखें, और खुद को उनके साथ दौड़ते हुए देखें - आप जहां भी जाए, चाहे कोई भी मौसम हो,
हमेशा उस जगह अपनी खुद की धूप लेकर आएं। - किसी के बादल में इंद्रधनुष बनने की कोशिश करें।
यानी दूसरों के कामों को भी प्रोत्साहन दें और उनकी हर संभव मदद करें। - मैं उन सभी का शुक्रगुजार हूँ जिन्होंने मुझे “ना” कहा।
क्योंकि यह आज उनकी “ना” की वजह से है जो मैं आज खुद कर रहा हूं। - जो औरों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखना चाहते हैं,
ऊपरवाला उनके चेहरे की मुस्कान कभी नहीं छीनता… - सच्चाई के रास्ते पर चलना फायदे की बात होती है क्योंकि
इस राह पर भीड़ कम होती है। - जरूरी नहीं रोशनी चिरागों से ही हो,
बेटियां भी घर में उजाला करती हैं। - पानी मर्यादा तोड़े तो ‘विनाश’ और
वाणी मर्यादा तोड़े तो ‘सर्वनाश’
इसलिए वाणी पर संयम रखें। - ज़िंदगी तो उसकी है जिसके मरने पर ज़माना अफसोस करे,
वरना जन्म तो हर किसी का मरने के लिए होता है। - एक मुंह और दो कान का अर्थ है कि
हम अगर एक बात बोलें तो कम से कम दो बात सुनें भी। - दिल लगाने से बेहतर है पेड़ लगाएं,
वो घाव नहीं कम से कम छांव तो देंगे। - जो आप से जलते हैं उनसे घृणा कभी न करें
क्योंकि यही तो वह लोग हैं,
जो यह समझते हैं कि आप उनसे बेहतर हैं।
पॉजिटिव विचार इन हिंदी – Positive Vichar in Hindi
प्रेरणा से भरपूर ये पॉजिटिव विचार आपकी ज़िंदगी बदल देंगें। अगर आप जीवन में कभी भी निराश हो जाते हैं या हार मान बैठते हैं तो एक बार यह पॉजिटिव विचार इन हिंदी (Positive vichar in Hindi) जरूर पढ़ें। ये थॉट्स आपको आगे बढ़ने और सकारात्मक बने रहने में मदद करते रहेंगे ताकि आप अपने सपनों को प्राप्त कर सकें।
- सकारात्मक कुछ भी नकारात्मक से अधिक बेहतर है।
- बादल हमेशा मेरे जीवन में तैरते हुए आते हैं,
अब बारिश या आंसू तूफान को लाने के लिए नहीं बल्कि मेरे सूर्यास्त आकाश को रंगों से भरने के लिए। - चमत्कार केवल उन के लिए होता है जो इस पर विश्वास करते हैं।
- अपने दिल की गहराई में देखो और विश्वास करो
कि आपने बस महान चीजें करने के लिए जन्म लिया है। - हम जिन चीजों को पीछे छोड़ते हैं,
आगे उनसे भी कहीं, बेहतर चीजें हैं। - अगर मन में ठान लिया समझो,
आधी जीत हो गई। - बिंदास मुस्कुराओ क्या गम है, ज़िंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है, ज़िंदगी का नाम ही
कभी खुशी कभी गम है। - पानी जैसे बनो जो अपना रास्ता खुद बनाता है,
पत्थर जैसे नहीं जो दूसरों का रास्ता रोकता है। - एक सफल व्यक्ति वह है जो दूसरों द्वारा खुद पर
फेंकी गयी ईंटों से एक मजबूत नींव बना सके। - आते हैं हर किसी के दिन बेहतर, ज़िंदगी के समुद्र में
हमेशा तूफान नहीं होते । भरोसा “खुदा” पर है तो
जो लिखा है तक़दीर में वही पाओगे, भरोसा अगर “खुद” पर है तो
खुदा वही लिखेगा जो आप चाहोगे। - संतान चाहे कितनी भी बड़ी हो जाये,मां का आंचल कभी छोटा नहीं होता।
- अगर तुम उस वक्त मुस्कुरा सकते हो जब
तुम पूरी तरह टूट चुके हो, तो यकीन कर लो कि
दुनिया में तुम्हें कभी कोई तोड़ नहीं सकता…!! - सबको उसी तराजू में तोलिए जिसमें खुद को तोलते हो…
फिर पता चलेगा, लोग उतने भी बुरे नहीं है
यह भी पढ़ें –
हमारी जीवनदाता है प्रकृति, पढ़िए नेचर कोट्स व सुविचार
राधे कृष्णा शायरी और राधे कृष्णा सुविचार
Roza Ki Niyat
Tarabi ki Dua
आत्मविश्वास और सफलता के लिए ज़रूर पढ़ें ये सक्सेस कोट्स
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
इन तरीकों को अपनाएं और स्ट्रेस को कहें बाय-बाय
हैप्पी फैमिली स्टेटस एंड कोट्स
बेस्ट हैं ये 100+ सेल्फी कोट्स
कुछ अच्छे सुविचार, जो आपका दिन अच्छा बनाएंगे
खराब मूड को खुशनुमा बनाने के लिए परफेक्ट हैं ये 25 हैप्पिनेस कोट्स
दिन की शुरुआत को खुशनुमा बना देंगे ये आज का सुविचार
भाई को जन्मदिन पर इन मैसेज से कहें हैप्पी बर्थडे भाई
शुभ रात्रि संदेश (गुड नाइट मैसेजेस)
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag