ADVERTISEMENT
home / लाइफस्टाइल
Suvichar in Hindi

Suvichar in Hindi – दिन की शुरुआत को खुशनुमा बना देंगे ये आज का सुविचार हिंदी मे

 

कहते हैं अगर सुबह अच्छी होती हैं तो पूरा दिन खुशनुमा बना रहता है। सुबह-सुबह घर से बहार निकलने वाले किसी भी व्यक्ति से लड़ाई-झगड़ा नहीं करना चाहिए। नहीं तो उसका पूरा दिन खराब हो जाता है, साथ ही लड़ाई करने वाला भी खुश नहीं रह पाता। सुबह के समय अपने प्रियजनों को सुविचार कोट्स (suvichar quotes in hindi) भेजें। इससे न सिर्फ आपका दिन अच्छा बीतेगा बल्कि सामने वाला भी खुश होकर घर से निकलेगा। आपके सुविचार सुप्रभात किसी को आपके लिए खास होने का एहसास दिलाते हैं। वो हर दिन आपके भेजे हुए सुविचार स्टेटस या फिर सुविचार शायरी का इंतजार करते हैं। अगर आप भी किसी के दिन की शुरुआत को खुशनुमा बनाना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं सुविचार स्टेटस (best suvichar in hindi), आज का विचार हिंदी में (Thought Suvichar in Hindi) और सुविचार हिंदी मे (motivational suvichar in hindi)मूव ऑन कोट्स

सुप्रभात सुविचार – Morning Suvichar in Hindi

 

व्हाट्सएप की दुनिया में हर किसी के दिन की शुरुआत अपना मोबाइल और उसमें आये हुए मैसेज पढ़कर होती है। लोग इसपर अपना ग्रुप बना कर रखते हैं ताकि सुबह-सुबह सभी प्रियजनों को एक साथ सुबह के सुविचार स्टेटस भेज सकें। यह प्रक्रिया धीरे-धीरे एक आदत बन जाती है और जिस दिन आप लोगों को सुबह के समय मैसेज नहीं भेजते वो आपको मिस करने लगते हैं। कुछ लोग तो पलटकर पूछ भी लेते हैं कि आज तुम्हारा सुप्रभात सुविचार (Morning Suvichar in Hindi) क्यों नहीं आया। उनके इंतजार को खत्म करते हुए हम लेकर आये हैं सुबह के कुछ सुविचार। अंबेडकर जयंती का इतिहास

Morning Suvichar in Hindi

 

1- पानी को कितना भी गर्म कर लें
पर वह थोड़ी देर बाद अपने मूल स्वभाव में आकर शीतल हो जाता है।
इसी प्रकार हम कितने भी क्रोध में, भय में,अशांति में रह लें,
थोड़ी देर बाद बोध में, निर्भयता में और प्रसन्नता में
हमें आना ही होगा क्योंकि यही हमारा मूल स्वभाव है।
2- अगर कोई आपकी उम्मीद से जीता है 
तो आप भी उसके यकीन पर खरा उतरिये 
क्योंकि उम्मीद इंसान उसी से रखता है 
जिसको वो अपने सबसे करीब मानता है
3- खुशियों के लिए क्यों किसी का इंतजार
आप ही तो हो अपने जीवन के शिल्पकार
चलो आज मुश्किलों को हराते हैं और दिन भर मुस्कुराते हैं
4- कुछ सिखाकर यह दौर भी गुजर जाएगा, 
फिर एक बार और इंसान मुस्कुराएगा, 
मायूस ना होना, इस बुरे वक्त से, 
कल, आज है और आज, कल हो जाएगा, सुप्रभात।
5- सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती रहे आपके लिए,
सारी खुशियां आपके पास हो, सुप्रभात।
6- ताकत आवाज में नहीं अपने विचारों में रखो 
क्योंकि फसल बारिश से होती हैं, बाढ़ से नहीं।
7- सुबह उठते ही, चेहरे पर मुस्कान रहे,
हर एक दुःख से आप कोसो दूर रहें,
महक उठे, आपकी जिंदगी,
ऐसा शुभ दिन आपका आज रहे।

सुविचार शायरी – Suvichar Shayari

 

जिंदगी की मुश्किलों का कर डटकर सामना, हर तूफान तुझे हवा का झोंका नजर आएगा। जी हां, जिंदगी में कभी-कभी हार नहीं माननी चाहिए। मुश्किलें जैसी भी हों, उनका डटकर सामना करना चाहिए। कई बार एक सुविचार हमारे जीने का नजरिया बदल देता है। कई लोग अपनी बात को शायरी के अंदाज में कहना पसंद करते हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो दूसरों  पहुंचाने के लिए सुविचार शायरी (Suvichar Shayari) का इस्तेमाल कर सकते हैं। हम यहां ऐसी ही कुछ कमाल की सुविचार शायरी लेकर आये हैं। रबीन्द्रनाथ टैगोर कोट्स

Suvichar Shayari

 

1- जैसे सूर्योदय के होते ही
अंधकार दूर हो जाता है,
वैसे ही मन की प्रसन्नता से
सारी बाधाएं शांत हो जाती ।
2- जिंदगी तुझसे हर कदम पर समझौता क्यों किया जाए,
शौक जीने का है मगर इतना भी नहीं कि मर-मर कर जिया जाए,
जब जलेबी की तरह उलझ ही रही है तू ऐ जिंदगी,
तो फिर क्यों न तुझे, चाशनी में डुबा कर मजा ही ले लिया जाए।
3- जब टूटने लगे हौसले तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते,
ढूंढ़ लेना अंधेरों में मंजिल अपनी,
जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते।
4- कश्तियां उन्ही की डूबती है, 
जिनके ईमान डगमगाते हैं…  
जिनके दिल में नेकी होती है, 
उनके आगे मंजिले सर झुकाती है…
5- कश्तियां गलतफहमियों की, 
झूठ के समुद्र में, कब तक बेख़ौफ चलेगी ..!! 
डूब जायेगी खुद ब खुद ही, जिस वक्त भी वह, 
सच के किनारों से मिलेगी…
6- किसी को अपना बनाओ तो दिल से बनाओ, जुबान से नहीं, 
किसी पर गुस्सा करो तो जुबान से करो, दिल से नही, 
क्योंकि सुई में वही धागा प्रवेश कर सकता है, जिस धागे में कोई गांठ नहीं।
7- चुपके से आकर मेरे कान मे, 
एक तितली कह गई अपनी ज़ुबान मे… 
उड़ना पड़ेगा तुमको भी, 
मेरी तरह इस तूफान मे…

 

सुविचार स्टेटस – Suvichar in Hindi Status

 

कभी-कभी एक thought of the day आपकी पूरी जिंदगी बदल सकता है। हो सकता है उसे पढ़कर आपके जिंदगी जीने का तरीका बदल जाये। आप पहले से और अधिक सहनशील व सौम्य बन जाएं। इसलिए हर दिन को खूबसूरत बनाने के लिए सुविचार अनमोल वचन होते हैं। आजकल लोगों के स्टेटस इनसे भरे हुए होते हैं। सकारात्मक जिंदगी जीने के लिए लोग सुविचार स्टेटस लगाते हैं। कई बार तो उनके स्टेटस से उनकी जिंदगी में चल रही उथल-पुथल का अंदाजा भी लगाया जा सकता है। पढ़िए कुछ सुविचार स्टेटस (Suvichar in Hindi Status)।

Suvichar in Hindi Status

ADVERTISEMENT

 

1- आप चाहे कितने भी अच्छे काम करें..
या कितने भी अच्छे इंसान हो..।
किन्तु दुर्जन और दुष्ट व्यक्ति सदैव आपके दोष खोजने में व्यस्त रहेंगे…!
2- कोशिशें उस वक्त बेकार हो जाती है,
जब ख्वाहिशों की
किस्मत के आगे हार हो जाती है !!
3- उड़ने दो मिट्टी को आखिर कहां तक उड़ेगी
हवाओं ने जब साथ छोड़ा तो, आखिर जमीन पर ही गिरेगी
माना कि औरों की मुकाबले, कुछ ज्यादा पाया नहीं मैंने
लेकिन खुश हूं कि खुद गिरता संभलता रहा
किसी को गिराया नहीं मैंने
4- सभी को सुख देने की क्षमता भले ही आप के हाथ में न हो
किन्तु किसी और को दुख न पहुंचे, यह तो आप के हाथ में ही है
हमेशा दूसरों का साथ दे, पता नहीं ये पुण्य जिंदगी में कब आपका साथ दे जाए।
5- किसी के आगे इतना भी मत झुको कि वह आपको उठने का एक मौका भी ना दे…
झुकना है तो अपने भगवान और मां-बाप के आगे झुको 
क्योंकि जितना आप उनके आगे झुकेंगे आप उतना ही ऊपर उठेंगे….
6- जोश तो रहे मगर होश भी गुम न होने दे
प्रतिकूल वक्त में भी मत ठहरता चल…
कच्चे सोने से बन पक्का सोना पहले
फिर तपिश सहकर जेवर में ढलता चल…
7- कोई गिरने में राजी
तो कोई गिराने में राजी
मगर जो गिरकर सम्भल जाये
वही जीतता है बाजी

सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिंदी में – Suvichar Quotes in Hindi

 

ऐसी कई बड़ी हस्तियां हैं, जिन्हें लोग अपना आदर्श मानते हैं। उनके पदचिन्हों पर चलना चाहते हैं। उनके बताये हुए तरीके और उनके विचारों का अपनी जिंदगी में पालन करते हैं। वैसे ही कुछ सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिंदी में (Suvichar Quotes in Hindi) भी होते हैं। उनका अपनी जिंदगी में पालन करने से जिंदगी आसान हो जाती हैं। हम आपके लिए यहां ऐसी ही कुछ सुविचार अनमोल वचन लेकर आये हैं, जो जिंदगी जीने के तरीके को आसान बना सकते हैं। इन पर अमल करके आप सुखी जीवन बिता सकते हैं।

Suvichar Quotes in Hindi

 

1- मौन किसी इंसान की कमज़ोरी नहीं, उसका बड़प्पन होता है।
वरना जिसको सहना आता है, उसको कहना भी आता है।
2- जो व्यक्ति सत्य के लिए “अड़ा” हैं, उसके साथ परमात्मा “खड़ा” हैं..!!
3- कलम तभी साफ और अच्छा लिख पाती है जब..
वो थोड़ा झुक कर चलती है, वही हाल “जिंदगी” में इंसान का है..!!
4- ज़िंदा लोगों की “चुगलियां”
और मरे लोगों की “तारीफ”
क्या फितरत है दुनिया की….!!
5- हमारा विश्वास
पहाड़ को भी खिसका सकता है
लेकिन हमारा शक
पहाड़ खड़ा कर सकता है।
6- जो खर्च कर सके वही धन का वास्तविक मालिक है
बाकी तो….सभी संपत्ति के चौकीदार हैं
7- “सुबह की नींद इंसान के इरादों को कमजोर बनाती है, 
मंजिल को हासिल करने वाले कभी देर तक सोया नहीं करते।”

प्रेरणादायी विचार – Motivational Suvichar in Hindi

जिंदगी में ऐसे कई पल आते हैं, जब इंसान कोशिश करना बंद कर देता है और हार मानने लगता है। तब काम आते हैं प्रेरणादायी विचार (Motivational Suvichar in Hindi) यह हमें जिंदगी जीने की प्रेरणा देते हैं। ऐसे कई मोटिवेशनल स्पीकर हैं, जो लोगों को जिंदगी के प्रति प्रेरित करने का काम करते हैं। वे उनके जीने के नजरिए को बदलते हैं और उन्हें हार नहीं मानने देते। हम आपके लिए ऐसे ही कुछ प्रेरणादायी विचार लेकर आये हैं, जो आपको कदम-कदम पर मोटीवेट करेंगे।

Motivational Suvichar in Hindi

1- कोशिश आखिरी सांस तक करनी चाहिए
मंजिल मिले या तजुर्बा
चीज़ें दोनों ही नायाब हैं
2- पंछी कभी अपने बच्चों के भविष्य के लिए घोंसले बनाकर नहीं देते,
वे तो बस उन्हें ‘उड़ने’ की कला सिखाते हैं
3- जीवन में दो ही लोग असफल होते हैं
एक वो जो सोचते हैं लेकिन करते नहीं
दूसरे वो जो करते हैं पर सोचते नहीं
4- यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है
तो सफलता आपकी गुलाम हो जायेगी
5- जो सपने देखते हैं,
और उन्हें पूरा करने की कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं,
वे ही लोग सफल होते हैं
जहां तक रास्ता दिख रहा है वहां तक चलिए,
आगे का रास्ता वहां पहुंचने पर दिखने लगेगा – अब्दुल कलाम
6- जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की,
उसने कभी कुछ नया सीखने की कोशिश नहीं की
7- शेर आगे छलांग मारने के लिए एक कदम पीछे हटाता है,
इसलिए जब जिंदगी आपको पीछे धकेलती है, तो घबराएं नहीं,
जिंदगी आपको ऊंची छलांग देने के लिए तैयार है, सकारात्मक सोचें।

ये भी पढ़ें: 
सक्सेस हिंदी स्टेटस
इंस्टाग्राम कैप्शन इन हिंदी
बॉस के लिए फेयरवेल कोट्स
सेवानिवृत्ति के शुभकामना संदेश
भावपूर्ण श्रद्धांजलि संदेश
फ्रेंडशिप कोट्स
सैड कोट्स और जबरदस्त बेवफाई शायरी
फैमली कोट्स
फ्रेंडशिप डायलॉग
रोजा रखने की दुआ
Nicknames for BF in Hindi
दो अक्षर से लड़कियों के नाम

MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

ADVERTISEMENT
29 Mar 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT