अपने कई सालों के अनुभव में, गलतियां करते हुए, मैंने सीखा है कि बाल कटाने, हाइलाइट जैसे ब्यूटी ट्रीटमेंट हमेशा एक एक्सपर्ट द्वारा किए जाने चाहिए। लेकिन इसका एक अपवाद है… अपने नाखूनों को रंगना। मैं आपके बारे में नहीं जानती लेकिन मेरे पास Instagram पर 8000 से अधिक मैनीक्योर सेव किये गए हैं। अपने हाथों में DIY करने की आदत के साथ, मैं लगातार अपने नेल्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती हूं। सच कहूं तो मुझे अपने नाखूनों को पेंट करने में मजा आता है। वैसे भी, अपने नेल्स के लिए सही शेड चुनना उतना आसान नहीं है जितना लगता है। इसलिए मेरे लिए एक परफेक्ट नेल पॉलिश ढूंढना एक मिशन है। इसी दौरान मुझे पता चला कि वाइब्रेंट कलर्स वाली नेल पॉलिश लंबे समय तक चलेगी और लगाने में भी आसान होती है।
इसलिए मैंने खुद को इसमें एक एक्सपर्ट के तौर पर जाना है। वैसे आज मैं आपको एक नेल किट से रूबरू कराने जा रही हूं जिससे आपको मैनीक्योर के लिए सैलून में पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए आप POPxo द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए NetKit पर भरोसा कर सकती हैं। वैसे भी इन दिनों ये नेल किट बहुत लोकप्रिय हो रही है। मौसम कोई भी हो या ट्रेंड, ये शेड्स आपकी स्किन टोन, मूड और आउटफिट के लिए बेस्ट होते हैं।
यकीन मानिए ये नेल किट्स आपके नाखूनों को बेहद स्टाइलिश बना देंगी, इसकी तो गारंटी है!
यह क्या है?
POPxo नेल किट्स में तीन मुख्य शेड मिलेंगी, जिसमें कि चिलिन, हस्लिन और वाइबिन नाम से किट शामिल हैं। हर एक किट में पांच अलग-अलग रंग होते हैं। आप निश्चित रूप से इन अमेजिंग कलर्स वाली किट को पसंद करेंगे। इससे आप Pinterest पर एक मैनीक्योर फिर से बना सकते हैं, आप अपनी उंगलियों को अपनी इच्छानुसार कलर कर सकते हैं। क्योंकि आपको बस इन किट्स की ही जरूरत पड़ेगी। आपके पास इतने शानदार नेल पेंट हैं कि सबसे सस्ती कीमत भी, है न कमाल की डील!
हमें ये क्यों पसंद है?
अगर आपको भी मेरी तरह क्यूट पैकेजिंग वाली चीजें पसंद है तो आपको ये प्रोडक्ट बहुत ही पसंद आने वाला है। तीनों नेलपेंट किट्स का कलेक्शन क्यूट पिंक पैकेजिंग में आता है और इसका ट्रांसपेरेंट कवर है, जिसकी वजह से आप सारे नेल पेंट शेड्स को देख सकती हैं। जब आप पैक को खोलेंगी तो आपको इसमें 5 मिनी नेल पेंट्स मिलेंगी। इस किट को खोलने के बाद मेरे मन में सबसे पहला ख्याल यही आया था कि यह मैनिक्योर कितनी ट्रेवल फ्रेंडली है। आपको शायद यकीन न हो लेकिन इस किट की कीमत महज 299 रुपये है। और उस पैसे से आपको पूरे साल के लिए 5 अद्भुत शेड मिलते हैं। मजेदार बात यह है कि इन नेल किट्स में वह सब कुछ है जो आपको मैनीक्योर करवाने के लिए चाहिए।
भद्दे और नॉर्मल नेल्स आपको वह लोकप्रियता नहीं दिला पाएंगे जो आप चाहते हैं। इसलिए आपको इस किट की जरूरत है। इनमें समर नियॉन से लेकर फेस्टिव शिमर और ब्रीज़ी न्यूड से लेकर ब्रशिंग पिंक तक शामिल हैं… ताकि आप अपने नेल कलेक्शन से ट्रेंड सेट कर सकें। तो जाइए और इसे जल्दी से अपना बना लीजिए… मेरा विश्वास करें आपको यह निश्चित रूप से पसंद आएगा।
रेटिंग
कलर पे ऑफ : 10/10
पैकेजिंग : 9/10
फॉर्मुला : 8/10
कैसे करें इस्तेमाल?
सबसे पहले अपने नेल्स को काटें, फिल करें और बफ कर लें। अब क्यूटिकल्स को जेंटली पीछे की ओर पुश करें और नेल बेड्स को तैयार कर लें। अब अगर आपके नेल्स पर पुरानी पोलिश लगी हुई है तो उसे हटा लें। इसके बाद बीच से शुरू करते हुए नेल्स पर नेलपेंट लगाना शुरू करें। इसके बाद दोनों साइड पर युनिफॉर्मली पेंट को लगाएं। आप चाहें तो सेकेंड कोट भी लगा सकते हैं। अब क्यू-टिप की मदद से एक्सेस नेलपेंट को हटालें और बस हो गया।
ये नेल किट्स कैसी दिखती हैं?
तो अब आप किस चीज का इंतजार कर रहे हैं? अभी ही ये मिनी नेल पॉलिश किट्स को अपनी कार्ट में ऐड करें ….
(फीचर इमेज – Ayushi Verma)
ये भी पढ़ें –
#POPxoReviews: वाकई लिपस्टिक में न्यूड शेड्स दुनिया के सबसे बेस्ट लिप कलर्स में से एक हैं
ये 3 बजट फ्रेंडली आईशैडो पैलेट आपके ग्रुप की भी मेकअप एडिक्ट को आएंगे पसंद
#POPxoReviews: यकीन मानिए ये Poppy Lip Kit आपके सभी देसी आउटफिट से करेगी परफैक्ट मैच
#POPxoReviews: इस मेकअप किट को बनाएं अपना नया BFF और आप इसे अपने मिनी बैग में भी कैरी कर सकती हैं
#POPxoReviews: इस रोज़ी आईशैडो किट की मदद से पाएं इंस्टेंट आई मेकअप, पढ़ें रिव्यू
Read More From नेल्स
अनन्या, सोनाक्षी के ब्राइट नेल्स से जैकलिन के ज्वेल्ड नेल्स तक, ट्राई करें सेलेब्स के ये ब्यूटीफुल नेल्स आइडियाज
Garima Anurag
ट्रेंड में है नियॉन कलर के नेल्स, कैजुअल मूड से लेकर स्पेशल मौकों तक, हमेशा कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag