Travel in India

नये साल पर GOA जाने का प्लान बना रहे हैं तो जानिए टिकट से लेकर घूमने तक की पूरी जानकारी

Archana Chaturvedi  |  Dec 7, 2022
goa

अगर आपको सही मायने में प्रकृति की सुंदरता का लुफ्त उठाना है तो आप गोवा का ऑप्शन चुन सकते हैं। यहां आपको वो सबकुछ मिलेगा जिससे आपका रोम-रोम रोमांटिक हो उठेगा। अगर गोवा के मौसम की बात करें तो सिर्फ बारिश के मौसम को छोड़ कर गोवा का मौसम लगभग हमेशा ही एक सा होता है। ठंडों में खासतौर पर गोवा जाने का लुत्फ भी उठाया जा सकता है लेकिन आपको बता दें गोवा जाने से पहले आपको कुछ खास बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।

क्रिसमस और नए साल के दौरान कई लोग घूमने के लिए बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं। आने वाली छुट्टियों के चलते कई लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ बाहर घूमने जाने का सोच रहे हैं। अगर आप भी इस दौरान कहीं बाहर जाने का प्लान कर रहे हैं तो गोवा एक अच्छा विकल्प हो सकता है। गोवा में आप क्रिसमस और न्यू ईयर को धमाकेदार तरीके से सेलिब्रेट कर सकते हैं। अगर गोवा जाने का प्लान है तो पहले उसके बारे में पूरी जानकारी जान लें।

पहले ही करा लें बुकिंग

गोवा दिल्ली से लगभग 1800 किमी दूर है। तो मुंबई-पुणे के लिए यह दूरी महज 500 किमी है। तो आप आसानी से कुछ ही घंटों में गोवा पहुंच सकते हैं। गोवा जाने के लिए आपको ट्रेन, प्लेन, कार जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध हैं। हालांकि इसके लिए आपको पहले से बुकिंग करानी होगी। क्योंकि न्यू ईयर के लिए अभी से होटल, फ्लाइट और क्लब एंट्री बुक हो चुकी है।

दिल्ली से गोवा कैसे जाएं?

आप बस, ट्रेन और फ्लाइट से दिल्ली से गोवा की यात्रा कर सकते हैं। IRCTC से आप आसानी से ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। दिल्ली से गोवा का ट्रेन टिकट आपको करीब 2 हजार रुपये का पड़ेगा। आप मुंबई, पुणे होते हुए सड़क मार्ग से भी जा सकते हैं। ट्रेन से जाने पर भी आपका खर्च कम होगा और मजा भी ज्यादा आयेगा, खासतौर पर जब आप अपने दोस्त और परिवारवालों के साथ ग्रुप में जा रहे हैं।

मॉनसून में बना रहे हैं कहीं घूमने का प्लान तो गोवा बेस्ट रहेगा

गोवा में क्या-क्या घूमें

गोवा में घूमने के लिए कई जगह हैं। आप पंडोलियम बीच, बागा बीच, अगौड़ा फोर्ट, अंजुना बीच, टीटो नाइटक्लब जैसी कई जगहों पर जा सकते हैं। न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए आपको कई अच्छी जगहें भी मिल जाएंगी। जिन स्थानों पर आप जाने वाले हैं, उनके लिए ठहरने की व्यवस्था पहले से कर लें। अगर आप देर से होटल बुक करते हैं तो आपको एक्सट्रा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।

गोवा में फेमस

गोवा में कई चीजें हैं जो आपको पसंद आएगी लेकिन आमतौर पर 3 चीजों के लिए गोवा कुछ ज्यादा ही फेमस है। पहला तो यहां के बीचेस। यहां 1 नहीं बल्कि लगभग 40 ऐसे खूबसूरत बीच हैं जहां आप समुद्र को करीब से देख सकते हो। दूसरा है काजू। गोवा के छिलके वाले काजू बहुत फेमस हैं एक बार खा के जरूर देखिएगा। और तीसरा है यहां की ड्रिंक्स जैसे – फैनी, किंग्स बीयर, डेस्मोंडजी, अरमाडा और उराक।

गोवा जाने का कर रहे हैं प्लान तो जरूर करें ये 5 यूनिक चीजें

नजारें और चटकारे दोनों का उठाएं लुत्फ

प्राकृतिक सुंदरता और चारों तरफ हरियाली से घिरे गोवा में आप लजीज खाने का लुत्फ भी उठा सकते हैं। अगर आप नॉन वेज खाते हैं तो आप कई तरह के व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं। वहीं अगर आप वेजिटेरियन है तो कोई दिक्कत नहीं है आप भी स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठा सकते हैं।

इस वीकेंड में करें इन खूबसूरत जगहों की सैर
हर किसी को एक बार जरूर देखनी चाहिए दुनिया की ये 10 हैरान कर देने वाली जगहें
सर्दियों में घूमने के लिए इंडिया की बेस्ट जगहें

Read More From Travel in India