वेडिंग

ये हैं हनीमून कपल्स के लिए टॉप 10 रिजॉर्ट्स, जहां मिलेगा नेचर और लग्जरी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन

Archana Chaturvedi  |  Oct 20, 2023
top luxury resorts for honeymoon in india

भारी-भरकम शादी के सारे तामझाम के बाद हनीमून कपल को आराम की जरूरत होती है, जिसके लिए उन्हें अपने हनीमून पर किसी ऐसी जगह जाना चाहिए जहां उन्हें लग्जरी के साथ-साथ आराम और एकांत भी मिल सके। शादी के बाद हनीमून पर जाना पहले तो फैशन और लग्ज़री की श्रेणी में आता था, लेकिन अब यह शादी के साथ इसेंशियल कैटेगरी में आ गया है। होने वाले दूल्हा-दुल्हन आजकल अपनी शादी से ज्यादा हनीमून के लिए एक्साइटेड रहते हैं और इसके लिए काफी पहले से प्लान बनाते हैं। ज्यादातर कपल्स विदेश में हनीमून मनाना पसंद करते हैं। लेकिन हमारी तो यही सलाह है कि आपको इंडिया में ही किसी ऐसी जगह पर जाना चाहिए जहां जाकर आपकी पिछले एक महीने से लगातार हो रही शादी की तैयारियों की सारी थकान उतर सकें। न कि शादी की थकान के बाद अपना सुनहरा समय यहां-वहां भटकने में वेस्ट करते हैं। इसीलिए यहां हम आपको कुछ इंडिया के कुछ ऐसे टॉप लग्ज़री रिज़ॉर्ट के बारे में जानकारी दे रहे हैं जा आप अपना हनीमून यादगार बना सकते हैं।

टॉप 10 इंडियन लग्जरी रिजॉर्ट्स फॉर हनीमून | top luxury resorts for honeymoon in india

1. ओबेराय उदयविलास, उदयपुर, राजस्थान (Oberoi Udaivilas)

राजस्थान के उदयपुर में स्थित ओबेराय उदयविलास होटल को दुनिया का सबसे बेहतरीन होटल चुना गया है। यहां रुकने के अनुभव रॉयल रिट्रीट जैसा है। यहा हर कमरे के साथ एक प्राइवेट पूल और टैरेस है। इस होटल में एक दिन रूकने की कीमत लगभग 60 हजार से 2 लाख रूपये के बीच की है।

2. द खैबर हिमालयन रिसॉर्ट, जम्मू-कश्मीर (The Khyber Himalayan resort)

हिमालय की घाटियां न केवल भारत के सबसे सुंदर स्थानों में से एक है, बल्कि भारत में कुछ बेहतरीन रिसॉर्ट भी हैं। खैबर रिज़ॉर्ट उन हनीमून कपल्स और लोगों के लिए है जो प्राकृतिक सुंदरता के साथ लग्जरी शौकीन हैं। इस रिज़ॉर्ट को कश्मीरी सजावट से सजाया गया है, जो हरे देवदार के पेड़ों और बर्फ से ढके पहाड़ों से घिरा हुआ है। खैबर रिज़ॉर्ट का निकटतम हवाई अड्डा श्रीनगर में दो घंटे की दूरी पर स्थित है।

3. व्यथिरी रिजॉर्ट, वायनाड, केरल (Vythiri Resort)

वायनाड की कुदरती खूबसूरती के बीच में सजा व्यथिरी रिजॉर्ट अपने आप में किसी ट्रेवल डेस्टिनेशन से कम नहीं है। हनीमून कपल के लिए ये सबसे पसंदीदा लग्जरी रिजॉर्ट है। यहां की सबसे खास बात है यहां के ट्री-हाउसेज। ईथर ट्री हाउस अनुभव का एक अनरियल’ सा एक्सपीरिएंस होगा।

4. ले पोंडी रिजॉर्ट, पुडुचेरी (Le pondy Resort)

ले पोंडी एक खूबसूरत रिसॉर्ट है जो पुडुचेरी के एक एस्टेट में स्थित है और यहां से चुन्नमबार नदी दिखाई देती है। यह भारत में सबसे अच्छे रिसॉर्ट्स में से एक है और एक खास ट्रडीशनल वास्तुकला शैली में बनाया गया है, ताकि दूसरे देश से यहां आने वाले पर्यटक भारत को करीब से जान सके। इस रिजॉर्ट का प्राइवेट बीच आपको जिंदगी भर की न भुला सकने वाली सुनहरी यादें दे जायेगा।

5. दे वेस्टिन सोहना रिज़ॉर्ट एंड स्पा, गुरुग्राम (The Westin Sohna Resort and Spa)

दे वेस्टिन सोहना रिज़ॉर्ट करीब 45 एकड़ में फैली और लश ग्रीन सराउंडिंग से भरपूर बेहद खूबसूरत लैविश प्रॉपर्टी है। आपको यहां अल्टीमेट प्राइवेसी देने के लिए विशेष रूप से तैयार की गई यहां की प्रीमियर विला में समय बिताकर आप अपने हनीमून के अनुभव को हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं। यह रिसोर्ट हनीमून कपल्स को पोस्ट वेडिंग डी-स्ट्रैस फेसिलिटीज़ भी देती है, जिससे आपकी शादी के दौरान हुई सारी थकान दूर हो जाएगी।

6. ब्लॉसम विलेज रिज़ॉर्ट, धर्मशाला (Blossoms Village Resort) 

हिमालय की सिंपलिसिटी और ह्यूमिलिटी के साथ-साथ हर तरह की लग्ज़री और मॉडर्न-डे हॉस्पिटैलिटी का कम्फर्ट भी मिल जाए तो हनीमून कपल्स को और क्या चाहिए। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में स्थित ब्लॉसम विलेज रिज़ॉर्ट हनीमून कपल्स से होलसम हिमाचली गेटवे की ऐसी ही परिभाषा बनने का वादा करती है। हनीमून कपल्स के लिए यहां इन-हाउस जिम, योगा एंड स्पा सेंटर के साथ नेचर वॉक, ट्रैक्स और आसपास के क्षेत्र में अनेक एडवेंचर एक्टिविटीज़ भी मौजूद हैं।

7. सैफरॉन स्टेज़, गोवा (Saffron Stays)

महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु, राजस्थान और उत्तराखंड में अनेक स्थानों पर बने हैं सैफरॉन स्टेज़। सैफरॉन स्टेज़ ऐसे स्टे ऑफर करते हैं जहां आपको घर जैसी गर्मजोशी के साथ होटल जैसी हाइजीन मिले। यहां की खास बात यह है कि यहां के रेट्स आपकी जेब को सूट करने वाले हैं और इसके अलावा घर जैसा खाना और जिंदगी भर की यादों के लिए कुछ अनोखी कहानियां भी। 

8. रैडिसन ब्लू रिज़ॉर्ट एंड स्पा, करजत, महाराष्ट्र (Radisson Blu Plaza Resort, Karjat)

मुंबई और पुणे के लगभग बीच में स्थित रैडिसन ब्लू रिज़ॉर्ट एंड स्पा, करजत  हनीमून कपल्स के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। खूबसूरत पहाड़ों और वादियों के नजारों और उल्लास नदी के बीचों बीच बसे इस रिज़ॉर्ट में करीब 102 एग्जोटिक रूम्स हैं। रिसोर्ट की ईस्टर्न डिजाइन में थाई और बालिनीज़ आर्किटेक्चर का कॉम्बिनेशन है। यहां के एक्सेंजा स्पा की रिजुवेनेटिंग थेरेपीज़ हनीमून कपल्स को पूरा एकांत और आराम देने के लिए परफेक्ट हैं। शहरों की भीड़भाड़ से दूर यह रिसोर्ट किसी को भी पूर्ण शांति का अहसास कराती है।

9. द तमारा, कुर्ग, कर्नाटक (The Tamara, Coorg)

अगर आप अपनी भागदौड़ भरी लाइफ से दूर दुनिया से अलग होकर प्रकृति से जुड़ना चाहते हैं, तो द तमारा, कूर्ग आपके लिए बेस्ट प्लेस है, खासतौर पर हनीमून कपल्स के लिए। क्योंकि यहां आपको प्रकृति की गोद में अपने हमसफर को करीब से जानने का सुनहरा समय मिलेगा। ये लक्जरी रिसॉर्ट कर्नाटक के कूर्ग में स्थित है। इस रिजॉर्ट के अंदर इलाइची के बगान है और कई सुंदर प्राकृतिक झरने भी। सोचिए जरा आपका कैंडल लाइट डिनर इन्हीं नजारों के बीच, आ गये न गूज बम्प्स!

10. आत्मंतन वेलनेस सेंटर एंड रिज़ॉर्ट, पुणे (Atmantan Wellness Centre)

आत्मंतन वेलनेस सेंटर को भारत का अल्टीमेट वेलनेस हैवन कहा जा सकता है, जो पहाड़ी वादियों के बीच मुल्शी की हरी-भरी वादियों में स्थित है। यह एक इंटीग्रेटेड वेलनेस स्पा है जो देश के सबसे लग्जूरियस स्पा में से एक है जहां बेस्ट न्यूट्रिशनिस्ट डाइट के साथ आपके शरीर का संबंध समझाते हुए आपके शरीर को प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाने में मदद की जाती है। कुल मिलाकर आत्मंतन लग्जरी, सर्विस और क्वालिटी के मापदंड पर आपकी उम्मीदों से भी बढ़कर खरा उतरता है।

Read More From वेडिंग