xSEO

Mata Rani Quotes and Shayari in Hindi – इस नवरात्रि माता रानी पर शायरी के साथ परिजनों को दें शुभकामनाएं

Megha Sharma  |  Sep 9, 2021
mata rani quotes in hindi, माता रानी स्टेटस, mata rani shayari

नवरात्रि हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है। यह त्योहार साल में 2 बार बेहद ही धूमधाम से मनाया जाता है। नवरात्रि संस्कृत भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ होता है नौ रातें। इन नौ रातों में माता रानी के 9 स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है। इस साल नवरात्रि का त्योहार 7 अक्टूबर से शुरू होगा और 15 अक्टूबर को खत्म होगा। नवरात्रि के खत्म होते ही 10वें दिन दशहरा मनाया जाता है। नवरात्रि के इस खास मौके पर आप भी अपने दोस्तों और परिजनों को  माता रानी स्टेटस भेजें और नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दें। 

माता रानी कोट्स – Mata Rani Quotes in Hindi

देशभर के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग तरह से नवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है। गुजरात में ये त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है और इस खास मौके पर रोजाना डांडिया खेला जाता है। माता रानी के सम्मान में उनकी आरती से पहले गुजरात के कई हिस्सों में गरबा भी खेला जाता है, यह रातभर चलता है और कई भक्त डांडिया और गरबा में शामिल होते हैं। वहीं पश्चिम बंगाल में दूर्गा पूजा के रूप में इस त्योहार को मनाया जाता है और पश्चिम बंगाल का यह मुख्य त्योहार है। तो इस खास मौके पर आप भी माता रानी कोट्स (mata rani quotes in hindi) शेयर करते हुए दोस्तों को इस पर्व की शुभकामनाएं दें। 

1. हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना, तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं, चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं, बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।

2. जय माता दी, जय माता दी, करता जाऊं शाम सवेरे माता तुमने मिटा दिए, मेरे जीवन के सभी अंधेरे।

3. चारों तरफ जय माता दी जय माता दी छाई हुई हैं फिर ये वृद्धआश्रमों में किसकी “माँ” आई हुई हैं।

4. हे माँ तू शोक दुःख निवारीनी, सर्व मंगल कारिनी, चंड-मुंड विधारिनी, तू ही शुंभ-निशुंभ सिधारिनी।

5. सदा भवानी दाहिनी, सन्मुख रहे गणेश पंच देव मिल रक्षा करें ब्रम्हा विष्णु महेश।

6. मैं तो पत्थर हूँ, मेरी माता शिल्पकार हैं मेरी, हर तारीफ़ के वो ही असली हक़दार हैं।

7. दूर करे भय भक्त का, दुर्गा माँ का रूप, बल और बुद्धि बढ़ाये, माँ देती सुख की धूप।

8. माँ दुर्गा भक्तो का करती विघ्न विनाश, भक्तों की पीड़ा हरे, माँ करती कल्याण।

9. माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते हैं, माता जिनका नाम पुकारे किस्मत वाले होते हैं।

10. माँ जब भी तुझको पुकारा है, बिन मांगे सब पाया है।

माता रानी पर शायरी – Mata Rani Shayari in Hindi

दरअसल, नवरात्रि का त्योहार देवी मां अंबा का प्रतिनिधित्व करता है। वसंत ऋतु और शरद ऋतु, जलवायु और सूरज के प्रभावों का महासंगम माना जाता है और इस वजह से ये दोनों समय मां दुग्रा की पूजा अर्चना करने के लिए बहुत ही अच्छा होता है। माना जाता है कि नवरात्रि के 9 दिन व्रत करने से माता रानी प्रसन्न होती हैं और इस वजह से लोग नवरात्रि के दौरान व्रत करते हैं। तो इस बार नवरात्रि के मौके पर आप भी माता रानी पर शायरी (mata rani shayari in hindi) भेजें और परिजनों को शुभकामनाएं दें। 

1. नवरात्रों पर माँ का व्रत रखने से पहले अपनी माँ से पूछ लेना “माँ क्या हाल है कुछ चाहिए तो नही “ माँ व्रत रखने से ज्यादा आशीष दे देंगी। शुभ नवरात्री

2. चाँद को चाँदनी, बसंत को बहार, फूलों को खुशबू, अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार, सदा खुश रहे आप और आपका परिवार।

3. अंधियारों से जब मैं डर जाऊ, हे माँ दुर्गा तुम शक्ति देना, चारों तरफ हो जाए घोर अँधेरा रौशनी बनकर राह दिखाना।

4. माँ दुर्गा की चरणों में जब जाता हूँ, सच कहूँ तो बड़ा सुकून पाता हूँ, सारे मुसीबतों से लड़ जाता हूँ, जब कोई विकट दुःख आता है, तो मैं माँ के चरणों में आ जाता हूँ।

5. माँ भक्तों के हृदय को जान लेती हैं, भक्तों के मन को पहचान लेती हैं, माँ इस दुनिया के कण-कण में है, माँ सबके कर्मों का फल देती हैं।

6. माँ के दरबार जायेंगे, माँ के चरणों में शीश झुकायेंगे, माँ को अपना दुःख सुनायेंगे, माँ का आशीर्वाद पायेंगे। प्रेम से बोलो जय माता दी।

7. माँ तेरे दरबार में आया हूँ, मेरे गुनाहों को माफ़ कर देना, इस तेरे भक्त से बहुत भूल हुई है, ईमानदारी के रास्तें पर चलू ऐसे मेरे दिल को साफ़ कर देना।

8. माँ के दरबार में गाते हैं, दुःख के बाद सुख आता हैं सबको बताते हैं, जय माता दी।

9. सारा जहाँ है जिसकी शरण में, नमन है उस माता के चरण में, बने उस माता के चरणों के धुल आओ मिल कर चढायें श्रद्धा के फूल।

10. खुशियों का उपहार हो, आपकी कामयाबी बेशुमार हो, दुःख का कोई एहसास न हो ऐसा नवरात्रि का त्यौहार इस साल हो।

माता रानी स्टेटस – Mata Rani Status  in Hindi

नवरात्रि के पहले तीन दिन देवी मां दुर्गा को समर्पित हैं। यह पूजा माता रानी की ऊर्जा और शक्ति की होती है। इनमें हर एक दिन दूर्गा मां के अलग स्वरूप को समर्पित है। पहले दिन माता के शैलपुत्री, दूसरे दिन ब्रम्ह्चारिणी और तीसरे दिन चंद्रघंटा स्वरुप की आराधना की जाती है। चौथे, पांचवे और छठे दिन लक्ष्मी, समृद्धी और शांति की देवी की पूजा की जाती है। सातवें दिन कला की देवी सरस्वती और आठवें दिन दुर्गा मां की पूजा की जाती है। इस खास मौके पर आप भी अपने परिजनों को माता रानी स्टेटस (mata rani status in hindi) भेजें और शुभकामनाएं दें। 

1. अच्छा होता कि माँ के भजनों में वक्त गुजारते, बेहतर होता कि जीवन भर बस माँ को निहारते।

2. लोगों ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत हैं, हे माँ दुर्गे, एक तेरा ही दर हैं जहाँ मुझे कभी ताना नहीं मिला।

3. आंखे चाहे खोलूं या बंद करूं, हर पल माता तेरा दर्श करूं।

4. ज़िन्दगी का क्या हैं, हँसते खेलते गुजर जायेगी, जयकारा लगाते रहो, माँ ने चाहा तो मोक्ष यह रूह पा जाएगी।

5. मेरी माँ को पता हैं की मेरे दिल में कौन हैं बसता क्यूंकि उसकी रहमत के बिना रहता हैं जन जन तरसता।

6. बेशक पहन लो हमारे जैसे कपड़ें और ज़ेवर, पर कहा से लाओगे माता रानी के भक्तों वाले तेवर।

7. बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता हैं, वो चौखट ही हैं तेरी माँ, जहां यह बंदा सुकून पाता हैं।

8. माला से मोती तुम तोड़ा ना करो, धर्म से मुँह तुम मोड़ा ना करो, बहुत कीमती हैं जय माता का नाम, माता रानी की जय बोलना कभी छोड़ा ना करो।

9.  जिनके मन में माता रानी का नाम है, भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है, उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया, संसार में उसका कल्याण है।

10. लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार, हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार, नन्हें-नन्हें कदमों से माँ आयें आपके द्वार। – जय माता दी

नवरात्रि का त्योहार हिंदू धर्म का बहुत ही अहम पर्व है और इसे बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। 9 दिनों तक माता रानी की पूजा अर्चना की जाती है और साथ ही कई जगहों पर राम लीला का भी आयोजन होता है। ऐसे में आप भी इन माता रानी कोट्स, माता रानी स्टेटस और माता रानी शायरी के साथ अपने दोस्तों और परिजनों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं और विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं दें।

यह भी पढ़ें
हैप्पी नवरात्रि शायरी का बेस्ट कलेक्शन इन हिंदी
इस नवरात्रि भेजें अपनों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
चैत्र नवरात्रि के मौके पर सुनिए माता रानी के भजन व गाने
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं और सन्देश
दशहरा कब है और क्यों मनाया जाता है
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं
दशहरे पर कविता
Navratri Vrat Katha

POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।

Read More From xSEO