ADVERTISEMENT
home / Festival
Happy Navratri Shayari in Hindi

यहाँ पढ़िए 80+ हैप्पी नवरात्रि शायरी का बेस्ट कलेक्शन | Navratri Shayari in Hindi 2022

नवरात्रि भारत में एक बहुत ही पवित्र और महत्वपूर्ण त्योहार है। भक्त नौ दिनों तक एक शुभ वातावरण में देवी की पूजा करते हैं। हिंदू धर्म में नवरात्रि पर्व का बहुत महत्व है। गणपति उत्सव समाप्त होता है और नवरात्रि उत्सव शुरू होता है। देवी की पूजा के लिए विभिन्न स्थानों पर मंडप बनाये जाने लगते हैं। नौ दिनों तक चलने वाले इस त्योहार की धूम कुछ समय पहले से ही नजर आने लगती है। संस्कृत में, नवरात्रि शब्द का अर्थ है “नौ रातें”। इन नौ रातों और दस दिनों में, 9 अलग-अलग देवी के रूपों की पूजा की जाती है। दसवें दिन दशहरा यानि विजयदशमी का पर्व मनाया जाता है है, इसके साथ ही लोग एक-दूसरे को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।  यूं तो पूरे साल में चार नवरात्र मनाए जाते हैं। हालांकि, चैत्र और शारदीय नवरात्र के दौरान विशेष व्रत रखे जाते हैं। इस शुभ मौके पर अपनों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं भेजते हैं। नवरात्रि के मौके पर हर कोई कुछ विशेष और चयनित शुभ नवरात्रि संदेश या फिर हैप्पी नवरात्रि शायरी जरूर सर्च करता है, ताकि वो अपने जानने वालों को भेजकर उन्हें नवरात्रि की शुभकामनाएं दे सके। इसीलिए हम लेकर आये हैं आपके लिए ऐसी ही कई चुनिंदा माता रानी पर शायरी(Happy Navratri Shayari in Hindi) जो हमने आपके लिए विशेष रूप से चुना है। हमने इन नवरात्रि की शायरी (Navratri ki Shayari) को बनाने में बहुत प्रयास किया है और हमें उम्मीद है कि आप ये नवरात्रि पर शायरी पसंद करेंगे और आप निश्चित रूप से अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करेंगे।

 Happy Navratri Shayari in Hindi | नवरात्रि शायरी हिन्दी

नवरात्रि पर्व के नौ दिन बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है इस दिन सभी भक्तों के घरों में माता के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना बड़े ही भक्ति भाव से की जाती है। नवदुर्गा, दुर्गा शक्ति के नौ स्वरूप हैं जो कि नकारात्मकता के प्रति एक ढाल का काम करती हैं। जब भी कभी हमारे सामने कोई बाधा या दुख आता है तो माता रानी उस समय हमें सही रास्ता दिखलाती हैं। नवरात्रि के इस पावन पर्व को लोग एक-दूसरे के साथ माता रानी पर शायरी या मैसेज (Navratri shayari in hindi) भेजकर मनाते हैं। दरअसल, आजकल इंटरनेट के चलन के कारण लोग व्हाट्सएप्प, फेसबुक तथा इंस्टाग्राम के लिए माता रानी पर शायरी, नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं इंटरनेट पर सर्च करते है जिन्हें वह अपने दोस्तों के साथ के साथ शेयर भी कर सकें। इसीलिए हम आपके लिए लेकर आये हैं नवरात्रि पर शायरी (Navratri par shayari) का बेस्ट कलेक्शन, जिन्हें आप दूसरों के साथ शेयर कर सभी को नवरात्रि की बधाई दे सकते हैं।

80+ हैप्पी नवरात्रि शायरी | Navratri Shayari in Hindi 2022
  1.  चांद की चांदनी, बसंत की बहार, फूलों की खूशबू अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार…
  2.  हे मां..! तुमसे विश्वास ना उठने देना, तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं, चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊं, बन के रोशनी तुम राह दिखा देना ।
  3.  दुर्गा परम सनातनी जग की सृजनहार, आदि भवानी महा देवी श्रृष्टि का आधार। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं …
  4. हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई, होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई, होगी अब मन की हर मुराद पूरी, भरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई। हैप्पी नवरात्रि …
  5. माता तेरे चरणों में भेंट हम चढ़ाते हैं, कभी नारियल तो कभी फूल चढ़ाते हैं और झोलियां भर-भर के तेरे दर से लाते हैं।

Navratri Shayari in Hindi | नवरात्रि शायरी

  1. जय माता दी, जय माता दी, करता जाऊं शाम सवेरे माता तुमने मिटा दिए, मेरे जीवन के सभी अंधेरे.. नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं …
  2. जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी, आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी, करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा की विनती, आपकी हर मनोकामना हो पूरी ।। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं …
  3. चांद को चांदनी बसंत को बहार, फूलों को खुशबू अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार सदा खुश रहे आप और आपका परिवार। हैप्पी नवरात्रि 
  4.  जगत पालन हार है मां, मुक्ति का धाम है मां! हमारी भक्ति के आधार है मां, हम सब की रक्षा की अवतार है मां…
  5. जब जब याद किया तुझे ए मां, तूने अपने आंचल में आसरा दिया कलयुगी इस जहां में एक तूने ही सहारा दिया।

Navratri Swagat Shayari in Hindi |  नवरात्रि स्वागत शायरी

  1. लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार, हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार, गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार, मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार ।
  2. माता रानी वरदान ना देना हमें, बस थोड़ा सा प्यार देना हमें, तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा, एक बस यही आशीर्वाद देना हमें। आप सब को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
  3.  सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है, सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं, वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है… जय माता दी।
  4. मैंने तेरा नाम लेकर ही सारे काम किये है मां, और लोग समझते है कि, बंदा बहुत किस्मत वाला है… जय माता दी
  5. हर युग में मुनि ज्ञानी देते सबको यह उपदेश, जो मां दुर्गा का मनन मन से करे उसके कटे कलेश….

Navratri ki Hardik Shubhkamnaye Shayari in Hindi | नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी

  1.  दूर की सुनती हैं माँ, पास की सुनती हैं मां, मां तो अखिर माँ हैं, माँ तो हर भक्त की सुनती हैं….
  2. ना गिन कर दिया ना तोल कर दिया, जब भी दिया शेरोंवाली मां ने, दिल खोल कर दिया… आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
  3. बसी हो माता रानी तुम इस जहां के कण-कण में, तुम्हारी भक्ति से जगती है अलख कुछ करने की जन जन में..
  4. पहले मां की पूजा, उसके बाद कोई काम दूजा, आए हैं शुभ दिन मेरी मां के, मां ने मेरी हर मनोकामना पूरी की हैं..!
  5. मां के चरणों में रखों आस्था, अंधेरे में भी दिखेगा रास्ता … नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Navratri ki Hardik Badhai Shayari | नवरात्रि की बधाई शायरी

  1. ज़िन्दगी गर दोराहे से गुजरती है वो चौखट ही है तेरी मां जहां यह दिल सुकून पाता है… हैप्पी नवरात्रि सभी भक्तजनों को
  2. क्या है पापी क्या है घमंडी, मां के दर पर सभी शीश झुकाते हैं, मिलता है चैन तेरे दर पे मैया, झोली भरके सभी है जाते हैं।
  3.  मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है, सबके दिलों को मरहम मिलता है, जो भी जाता है मां के द्वार,  कुछ ना कुछ जरूर मिलता है। शुभ नवरात्री….
  4. बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता है, वो चौखट ही है तेरी “मां” जहां यह बंदा सुकून पाता है। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
  5. मां काली का प्रचंड रूप, दुर्गा की शेर-सवारी, रावण का अंत महिषासुर का वध, यही है दशहरा की कहानी, दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं।  

Happy Navratri Shayari | हैप्पी नवरात्रि शायरी

  1. दिव्य है आंखों का नूर, करती है संकटों को दूर, मां की छवि है निराली, नवरात्रि में आई है खुशहाली।नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं …
  2.  यूं ही नहीं झुकती दुनिया तेरे दर पे, तकदीरें बनती हैं मैया तेरे दर पे।।
  3.  माता के नौ रूपों में है छिपा सृष्टि का सार, जग में है नवदुर्गा की महिमा अपरम्पार… नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
  4. मैं तो पत्थर हूँ, मेरी माता शिल्पकार हैं मेरी, हर तारीफ़ के वो ही असली हक़दार हैं..।।
  5. प्यार का तराना उपहार हो, खुशियों का नजराना बेशुमार हो, ना रहे कोई गम का एहसास ऐसा नवरात्री उत्सव का साल हो …

Navratri par Shayari |  नवरात्रि पर शायरी

  1.  मां दुर्गा के चरणों में जिसने सिर को झुकाया हैं, वहीं तो आसमान की बुलंदी को छू पाया हैं।नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं …
  2. भक्तों का दुःख ये लेती हैं, उनको अपार सुख देती हैं, नैनो में जो माँ दुर्गा को बसाते, बिन मांगे ही सब कुछ पाते हैं। नवरात्रि की शुभकामनाएं
  3. आपके घर में मां दुर्गा का आगमन हो, घर-आंगन आपका रोशन हो, इस दुर्गा पूजा पर आपको और आपके परिवार को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं
  4. बहुत दूर अभी जाना है, पर चिंता नही चिंतन का दामन थामा है क्योंकि मां ने मेरी मुझे अपना माना है..! जय माता दी नवरात्रि की बधाई
  5. मां तू हमारी तेरे लाल हम, चरण लगा लो मां करो दूर गम। जय माता दी, सभी को हैप्पी नवरात्रि

Navratri ki Shayari |  नवरात्रि की शायरी

  1.  मां ऐसी सेवा ले लो इस गुलाम से, कि लोग मुझे जानने लगे तेरे नाम से।नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
  2. जीवन को दोराहों से निकालने वाली, सबकी बिगड़ी बनाने वाली जय मां शेरावाली।
  3. कुछ ना चढ़ाओं नवरात्रि में मां की थाली में, पर याद रहे “मां” शब्द ना चढ़े किसी भी गाली में….
  4. खुशियों में जीता हूँ और कोई गम नहीं है, मां की भक्ति की दौलत किसी दौलत से कम नहीं है। नवरात्रि की शुभकामनाएं
  5. नवरात्रि में हम उपवास रखते हैं, मां के चरणों में विश्वास रखते हैं, मां कर देंगी पूरी सारी मनोकामना, मां से भक्त ऐसी आस रखते हैं।

Shayari Navratri ki Hardik Shubhkamnaye  |  शायरी नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

  1. मां’ एक बैंक होती है, जहां बेटा अपने सारे दुख और तकलीफ जमा करके उनसे छुटकारा पा लेता है।नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं …
  2. दुनिया की सारी दौलत एक तरफ और मां-बेटे का प्यार एक तरफ।नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं …
  3. धैर्य है जिसका चट्टान-सा और दिल है मोम सा, कोई और नहीं वह है मेरी दुर्गा मां
  4. पेड़ की छाया तो तभी मिलती है, जब आप उसके नीचे खड़े हों, लेकिन दुर्गा मां एक ऐसा पेड़ है जिसकी छाया दूर जाने पर भी साथ नहीं छोड़ती।नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं …
  5. किसी का दिल नहीं तोड़ा मैंने कभी, क्योंकि जगदम्बे मां ने मेरी सिर्फ प्यार करना सिखाया है।

Navratri ke liye shayari | नवरात्रि के लिए शायरी

  1. एक मां सारे दुख झेल लेती है, सिर्फ अपने बेटे की एक मुस्कान के लिए। सिर इसलिए झुकता है दुर्गा माँ के सम्मान के लिए, नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं …
  2. कुर्बान कर दिया उसने हर सपना अपना, ताकि बेटे की परवरिश में न रहे कोई कमी। 
  3. तेरे आंचल में गुजरा बचपन, तुझ से जुड़ी है मेरे दिल की धड़कन, तू मेरे लिए भगवान है मां।
  4. जब भी तुम्हें देखती हूं, मन करता है न्योछावर कर दू सारा प्यार, बस एक बात है तुमसे कहनी, कितने भी बड़े हो जाओ, मैं हमेशा करूंगी तुमसे बच्चों सा प्यार।
  5. कोई फर्क नहीं पड़ता, तुम कितने भी बड़े हो जाओ, मैं हमेशा तुम्हारे हाथों को वैसे ही थामूंगी, जैसे जन्म के बाद पहली बार थामा था। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं …

Navratri Shayari 2020 | नवरात्रि शायरी हिन्दी 2022

  1. दुर्गा माँ कहती हैं तुम सिर्फ मेरे बेटे नहीं, मेरी जिंदगी, मेरी आत्मा, मेरी खुशी और मेरा सम्मान हो।
  2. मेरे भक्त मेरी जिंदगी है, जिसे मैं कभी अपने से दूर नहीं रखना चाहती।
  3. ऐ जिंदगी तू भी मां की तरह बन जा, जो भी मांगू दे दिया कर। मां की तरह ख्याल रखने वाला तो कोई ख्यालों में ही हो सकता है। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं …
  4. लड़ता हूं, क्योंकि मां ने मेरी हार मानना नहीं सिखाया। मां से छोटा कोई शब्द नहीं और ‘मां’ से बड़ा कोई अर्थ नहीं।नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं …
  5. खूबसूरती की इंतहा देखी जब मैंने मुस्कुराती हुई मां देखी। कहीं भी चला जाऊं, दिल बेचैन रहता है, घर आने पर मां को देखकर दिल को सुकून मिलता है।नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं …

Navratri ke Shubh Avsar par Shayari | नवरात्रि के शुभ अवसर पर शायरी

navratri ki shayari
  1. जब दवा काम नहीं करती, तो मां की दुआ काम करती है।नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं …
  2. खुशी में हम भले भूल जाए, मगर मुसीबत में तो अम्बे मां ही याद आती है।
  3. झूला तो बहुत झूला हमने, लेकिन मां के हाथों के झूले-सा जादू कहीं नहीं देखा। अम्बे मैया की जय।
  4. जब-जब मां ने गोद में उठाया, हमने जन्नत का दीदार किया। ऐसी माँ के चरणों में नमन।
  5. बेटा सब कुछ भूल सकता है, अपनी मां को नहीं, क्योंकि वही तो उसके मुस्कुराने की वजह है।

Navratri Status Shayari | नवरात्रि स्टेटस शायरी

  1. मां के हाथों में जादू है, जो संवार देते ही बेटे की किस्मत, फिर हाथ चाहे सिर पर ही क्यों न हो।नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
  2. जिस दिन मैया रानी की सूरत नहीं दिखती, उस दिन मेरी सुबह नहीं होती।नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
  3. उसकी एक मुस्कान पर हो जाऊं कुर्बान.. बार-बार, हर जन्म में ऐसी की भक्ति देना मुझे भगवान।
  4. जिंदगी की सबसे पहली गुरु मां ही तो है, और जीवन भर सीख देने वाली दुर्गा माँ होती है।  
  5. जिस घर में नहीं होता मां का सम्मान, वहां कभी नहीं आते भगवान। हैप्पी नवरात्रि 

Navratri Special Shayari | नवरात्रि स्पेशल शायरी

  1. बहुत खास है मेरी मां, उन्होंने ही मुझे खुद पर यकीन करना सिखाया है।
  2. मां और संगीत से सच्चा साथी और कोई नहीं हो सकता।
  3. मां भले ही अनपढ़ हो, मगर जिंदगी का पहला सबक तो वही सिखाती है।
  4. प्यार का दूसरा नाम है ‘मां’।हैप्पी नवरात्रि 
  5. मां के आंचल में ठहर जाता है वक्त भी।हैप्पी नवरात्रि 

`Navratri ka Shayari |नवरात्रि का शायरी

  1. मुश्किल सफर भी आसान हो जाता है, जब मां की दुआओं का साथ होता है।हैप्पी नवरात्रि 
  2. मैंने कभी भगवान को नहीं देखा, लेकिन यकीन है कि वह मां जैसा ही होगा।
  3. ईश्वर का दिया सबसे अनमोल उपहार है ‘मां’।हैप्पी नवरात्रि 
  4. अच्छी मां तो हर बेटे के पास होती है, लेकिन अच्छा बेटा हर मां के पास नहीं होता।
  5. चाहता हूं फरिश्ता बन जाऊं, मां फिर से तेरा छोटा बच्चा बन जाऊं।  खुशी से झूम जाता हूं, जब भी देखता हूं मां को हंसते हुए हर गम भूल जाता हूं।

Navratri Shayari | शायरी नवरात्रि

  1. जादू है मां के पैरों में, बेटा जितना झुकता है, उतना ही ऊपर उठता है।
  2. मां और बेटे पर स्टेटस के बाद आइए, अब पढ़ते हैं मां और बेटे पर बेहतरीन शायरी।
  3. बिन कहे सब जान लेती है, मां, बेटे के हर गम पहचान लेती है।
  4. जब भी बैठता हूं अकेले में, मां की यादें रुला देती हैं, आज भी जब नींद नहीं आती, तो उसकी लोरिया मुझे सुला देती हैं।
  5. होठों पर जिसके कभी बद्दुआ नहीं होती, वह मां ही तो है, जो बेटे से कभी खफा नहीं होती।

Navratri Shayari in Hindi | नवरात्रि शायरी इन हिंदी

  1. एक मां का प्यार ही तो सच्चा होता है, बाकि तो सच के लिबास में ढका फरेब होता है।
  2. मांगने पर हर मन्नत पूरी होती है, मां के पैरों में ही तो जन्नत होती है।
  3. मेरे होठों की झूठी मुस्कान को पहचान जाती है वो, रखकर हाथ सिर पर सारी परेशानियां दूर कर देती है वो।
  4. मां के रहते बेटे की जिंदगी में कोई गम नहीं होता, दुनिया भले साथ न दे, मगर मां का प्यार कभी कम नहीं होता।
  5. कैसे भूल जाऊं मां के प्यार को, कैसे तोड़ दूं उसके विश्वास को, मेरी खुशी के लिए जिसने कुर्बान कर दी अपनी हर खुशी।

Navratri ki Shubhkamnaye Shayari | नवरात्रि की शुभकामनाएं की शायरी

  1. एक यह दुनिया है जो हजार बार समझाने पर भी नहीं समझती, और एक दुर्गा मां है, जो बिन बोले सब समझ जाती थी। हैप्पी नवरात्रि 
  2. उसके आंचल में ही मुझे सारे जहां का सुकून मिलता है, जिंदगी खूबसूरत लगती है और जीने का जूनून मिलता है।हैप्पी नवरात्रि 
  3. क्योंकि मेहनत के पसीने से बच्चों की जिंदगी रोशन करती है मां। हमेशा अपने आंचल की छांव में तुम्हें रखा था महफूज़, आज न जाने तुम किस जहां में खो गए।हैप्पी नवरात्रि 
  4. मुसीबतों ने बादलों की तरह जब घेर लिया, कोई राह जब नजर न आई, तो मैया रानी तेरी याद आई।
  5. दुआ है रब से वो काले बादलों वाली शाम कभी ना आए, मां मुझसे दूर हो जाए, ऐसी कभी कोई रात न आए।
  6. आज अपना ही घर मुझे अनजान-सा लगता है, तेरे जाने के बाद मां यह घर खाली मकान लगता है।
  7. ऊपर जिसका अंत नहीं होता उसे आसमां कहते हैं, ज़मी पर जिसके प्यार का अंत नहीं उसे मां कहते हैं।… हैप्पी नवरात्रि 

अभी आपने पढ़ी  80+ हैप्पी नवरात्रि शायरी, इसके काफी विकल्प हमने यहाँ दे दिए हैं, उम्मीद करते हैं कि आपको ये शायरी पसंद आई होगी और आप इनमें से कोई एक चुनने में सफल रहेंगें। हमारे इस ख़ास ब्लॉग को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में मदद करें, इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

ये भी पढ़ें –
शहरा अपने करीबियों को भेजें शुभकामनाएं और मनाएं धूमधाम से यह त्योहार
इस नवरात्रि भेजें अपनों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
वरात्रि के 9 दिनों में जानिए क्या करें और क्या न करें
नवरात्रि के 9 दिन आपको भी दुर्गा मां के इन मंत्रों का करना चाहिए जाप
इस नवरात्रि माता रानी पर शायरी के साथ परिजनों को दें शुभकामनाएं
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Navratri Vrat Katha
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
दशहरा की शुभकामनाएं 2022

ADVERTISEMENT
12 Aug 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT