कोरोनावायरस के कारण कार्य प्रणाली में भारी बदलाव आ चुका है। भारत समेत पूरी दुनिया में ज्यादातर ऑफिस में वर्क फ्रॉम होम कल्चर को बढ़ावा दिया जा रहा है। कई जगहों पर तो दिसंबर तक के लिए एंप्लॉइज़ को उनके घरों से ही काम करने के आदेश भी जारी हो चुके हैं। ऐसे में मीटिंग से लेकर इंटरव्यू और स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई तक, सब कुछ ऑनलाइन यानि कि वीडियो कॉल्स के ज़रिए ही संपन्न करवाया जा रहा है। यहां तक कि शादियों में भी अब सीमित लोगों को इनवाइट किए जाने के आदेश के बाद से लोग गेस्ट्स को ऑनलाइन लिंक भेजकर शादी व अन्य फंक्शंस में सम्मिलित कर रहे हैं।
वीडियो कॉलिंग के लिए मेकअप हैक्स
मिनिमल मेकअप है बेस्ट
लाइट मेकअप टिप्स
हेयर स्टाइल भी हो खास
वीडियो कॉल के दौरान मेकअप के साथ हेयर स्टाइल भी अच्छा होना ज़रूरी है। अगर आपको पहले से पता है कि आपको वीडियो कॉल अटेंड करनी है या वीडियो इंटरव्यू देना है तो सुबह हेयर वॉश ज़रूर कर लें। वीडियो कॉलिंग के दौरान बाल खुले हुए भी रख सकती हैं। वहीं, साइड चोटी या हाई बन जैसा ट्रेंडी हेयर स्टाइल बनाकर हेयर पिन्स से उसे खूबसूरत भी दिखा सकती हैं।
आंखों का रखें ख्याल
आपकी आंखें स्लीपी न नज़र आएं, इसके लिए आप वॉटर लाइन को काजल से भरें। त्वचा पर फेस पाउडर लगाकर मैट फिनिश दें। होंठों पर क्रीमी व न्यूड बुलेट लिपस्टिक लगाएं। अपने स्किन टोन से मैच करती हुई बीबी क्रीम लगाएं। होंठों को पिंक और ग्लॉसी बनाए रखने के लिए लिप मैक्सिमाइज़र यूज़ करें, जिससे आपका लुक कंप्लीट दिखे।
तकनीक का साथ भी ज़रूरी
अच्छे और ईज़ी मेकअप टिप्स के साथ ही वीडियो कॉलिंग के दौरान थोड़ा तकनीकी ज्ञान होना भी ज़रूरी है। आपको लाइटिंग और फिल्टर्स की जानकारी और उनके सही इस्तेमाल का तरीका भी पता होना चाहिए। जानिए ऐसे ही कुछ बेहद आसान तरीके, जिनसे आपका वीडियो कॉलिंग का एक्सपीरियंस और शानदार बन जाएगा।
लाइटिंग हो मज़ेदार
Read More From Care
स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि स्किन और बालों के लिए भी बहुत काम का है गोटू कोला, जानिए इसके फायदे
Megha Sharma
#DIY: इस होममेड Protein Hair Mask से बालों को घर बैठे दीजिए सैलून वाला ट्रीटमेंट
Archana Chaturvedi
लंबे, घने और मुलायम बाल चाहते हैं? तो ट्राई करें हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब के ये 5 टिप्स
Archana Chaturvedi