Love

Long Distance Relationship Quotes in Hindi – लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप मैसेज, शायरी तथा स्टेटस

Archana Chaturvedi  |  Feb 13, 2022
Long Distance Relationship Quotes in Hindi

 

कहते हैं जब दो दिल एक-दूसरे से सच्चा प्यार करते हैं तो दुनिया-जहान की दूरियां भी कोई मायने नहीं रखती हैं। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप्स या एक दूसरे से दूर रहकर रिश्तों को निभाना आजकल सामान्य सी बात है। क्योंकि पढ़ाई और जॉब के चलते अक्सर युवाओं एक शहर से दूसरे शहर शिफ्ट होना पड़ता है। ऐसे में कई बार शहरों की दूरी के साथ दिलों के बीच भी खाई बन जाती हैं। लेकिन पार्टनर चाहे तो अपनी समझदारी से प्यार और करियर के बीच बेहतर तरीके से सामंजस्य बैठा सकते हैं।                                                                  फनी शायरी
अगर आप भी लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में और अपने बॉयफ्रेंड या पार्टनर को पास बुलाने के लिए Long Distance Relationship Quotes in Hindi या फिर लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप पर शायरी या स्टेटस ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह पर है। क्योंकि यहां हम आपके लिए लाएं हैं ढेर सारे लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप मैसेज (long distance relationship msg), जिसे आप अपने बॉयफ्रेंड को भेजकर उन्हें ये बता सकती हैं कि आप उन्हें सच में कितना मिस कर रही हैं। मूड ऑफ स्टेटस

लॉन्ग डिस्टेंस कोट्स – Long Distance Relationship Quotes in Hindi

 

प्यार एक ऐसी चीज है जिससे आपको खुशी का एहसास होता है। बहुत से लोगों का मानना है कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में ज्यादा समय तक रहने से रिश्तों में भी दूरियां आने लगती हैं। लेकिन समझदारी, भरोसे, परिपक्वता और प्यार के सहारे शहरों-देशों की दूरी को दिलों की दूरी बनने से रोका जा सकता है। दूरियों को नजदकियों में बदलने के लिये आप अपने बॉयफ्रेंड को ये खूबसूरत लॉन्ग डिस्टेंस कोट्स (long distance relationship quotes for bf) भेज सकती हैं और उन्हें एहसास दिला सकती है कि आप उनके बहुत करीब हैं।

Long Distance Relationship Quotes in Hindi

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप स्टेटस – Long Distance Relationship Status in Hindi

इस बात में तो कोई शक नहीं है कि प्यार, दूरियां और फासले नहीं देखता है वो बस शिद्दत देखता है। कई ऐसे मौके आते हैं जब आप कमजोर पड़ जाते हैं और चाहते हैं कि काश इस समय आपके पास आपका बॉयफ्रेंड होता तो आपको संभाल लेता। माना कि वो आपसे दूर है लेकिन आप चाहें तो सोशल मीडिया पर ये प्यार भरे लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप स्टेटस (Long Distance Relationship Status in Hindi) शेयर कर दूरियों को नजदिकियों में बदल सकती हैं।

– दिल में प्यार इतना हो कि फासले बीच की दूरी न बन सके।
– माना तुमसे दूर हूं मैं, पर तुम्हारा दिल तो मेरे ही पास है।
– माना कि तुम दूर हो मुझसे, पर ये दूरी तुम्हारे पास आने का मजा दोगुना कर देती हैं।
– जब आपका प्यार आपसे दूर चला जाता है तो ऐसा लगता है, जैसे समय रुक सा गया है।
– समय और दूरी का कोई मतलब नहीं है जब मैं जानती हूं कि हम एक-दूसरे को फिर से गले लगाएंगे।
– इस बहती हुई हवा को ध्यान से सुनना, तो आप अपने लिए मेरे प्यार को महसूस कर पाओगे।
– हम दोनों शायद दो पैरेलल लाइन की तरह हैं, जो साथ तो चल रहे हैं, पर न जाने मिलेंगे कब…?
– बहुत ख़ास है ये प्यार और तेरे प्यार का एहसास के लिए तेरा मेरे पास होना ज़रूरी नहीं।
– चाहे कितने भी दूर क्यूं न रहे, मेरे दिल के सबसे करीब हो तुम
– आसान नहीं है तुमसे दूर रहना, प्यार करते है इसलिए इंतज़ार करते है तुम्हारा ….

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप शायरी –  Long Distance Relationship Shayari in Hindi

किसी भी रिश्ते का पहला दौर बेहद सुहाना होता है। इसका असली दौर तब शुरू होता है जब आप इस रिश्ते में खुद को समर्पित करने के बारे में सोचते हैं। शुरू में हर लोग छोटी-छोटी बातों को अहमियत देते हैं और हर बात एक-दूसरे से पूछते हैं। मगर रिश्‍ता पुराना होने के साथ ही इसमें दूरियां पनपने लगती हैं। खासतौर पर जब आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हों। लेकिन अपने रिश्तें में नयापन लाने के लिए अपने बॉयफ्रेंड को भेंजे ये लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप शायरी का कलेक्शन (Long Distance Relationship Shayari in Hindi) और उन्हें बताये कि आपका प्यार का रंग कैसे धीरे-धीरे गहरा होता जा रहा है।

– न जाने किस तरह का इश्क निभा रहे हैं हम, पास रह नहीं सकते फिर भी साथ निभा रहे हैं हम।
– जुदा हो तुम, पर हमेशा हो मुझमें शामिल, फासलों के बाद भी हमारा इश्क होगा कामिल!
– माना की दूरियां बरकरार है हमारे बीच, लेकिन फिर भी बेइंतहा प्यार है हमारे बीच।
– तू मुझसे दूर और मैं यहां पर मजबूर हूं, मुझे रब से शिकवा भी यही है और शिकायत भी यही हैं!
– आंखें बंद करके भी सिर्फ तुम्हें देखती हूं, आंखें खोल कर सिर्फ तुम्हें देखना चाहती हूं, क्या हुआ अगर आ गई दो शहरों की दूरी, मैं होंठों पर सिर्फ नाम तुम्हारा रखता हूं।
– ये कैसा अजब सा प्यार है जिस में ना मिलने की आस ना कोई तकरार है, दूरियां इतनी की सही न जाएँ फिर भी निभाने की चाह बरक़रार है..
– न घर एक, न गली एक, न शहर एक, फिर भी लगता है कि तुम दिल के पास हो, शायद इसलिए कि, हमारा आसमां है एक !
– दिन ये कट जाते हैं लेकिन, रातें चांद को देख कर है कटती, घर से ऑफिस तक की दूरी, सात समंदर पार जैसी है लगती।
– सितारे भी उस दिन टूट कर ज़मीन पर गिरेंगे, जब हम इतनी जुदाई के बावजूद एक बार फिर मिलेंगे।
– माना की तेरा हाथ मेरे हाथ में नहीं है, पर इसका मतलब ये तो नहीं की तू मेरे साथ में नहीं हैं।

बॉयफ्रेंड के लिए लॉन्ग डिस्टेंस मैसेज – Long Distance Relationship msg in Hindi

 

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के इस जमाने में अब जब भी पार्टनर की याद आए, उन्हें एक मैसेज कर ‘आई लव यू’ या ‘आई मिस यू’ कहा जा सकता है। वैसे बहुत से कपल्स वीडियो कॉल्स के ज़रिये भी एक-दूसरे से कनेक्टेड रहते हैं पर मैसेज की बात भी कुछ अलग होती है। अपने पार्टनर को बीच-बीच में कुछ ऐसे मैसेज (long distance relationship msg) करती रहें, जिन्हें पढ़कर उनका दिन बन जाए! साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि दूरियों से प्यार कम नहीं होता है, बल्कि बढ़ता जाता है। थोड़ा दूर रहने से पार्टनर से मिलने की तड़प भी बढ़ जाती है।

 

– तुम्हारे दूर जाने पर मैं तुम्हे मिस करूंगी ये मुझे पता था, मगर इतना ज्यादा मिस करूंगी ये कभी नहीं सोचा था।
– हमारे लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में अगर दूरी को दिल से मापा जाता है, तो हम सिर्फ चंद मिनट की दूरी पर हैं।
– अब मैं ईमेलिंग, व्हॉट्सऐप और मैसेजिंग से तंग आ गई हूं। दीवानों की तरह तुम्हें मिस कर रही हूं!
–  अब इंतज़ार नहीं होता। मैं तुम्हें छूना चाहती हूं, तुम्हें बांहों में भरना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि तुम मेरे कानों में मेरा नाम पुकारो।
– अब हमारी मुलाकात इतने दिनों बाद होगी। सच कहूं तो इंतज़ार नहीं होता।
– कोई भी दूरी आसान नहीं होती और न ही इसे मिटाना असंभव है। हमारा रिश्ता इन दूरियों से काफी ऊपर है।
– यह मैसेज सिर्फ तुम्हें यह बताने के लिए है कि तुम्हारी गर्लफ्रेंड तुम्हें बहुत मिस कर रही है और अब तुम्हारा पास न होना बहुत खल रहा है।
– काश मैं आज तुम्हें गुडनाइट किस दे पाती। कोई बात नहीं, बहुत जल्द हम हर पल साथ होंगे।
– तुम वहां, मैं यहां – इस तरह की स्थिति, संबंधों की यह दूरी केवल फिल्मों में ही अच्छी लगती है। मुझे तो तुम्हारे साथ होने से खुशी मिलती है।
– तुम्हें याद कर मैं पागलों की तरह मुस्कुराने लगती हूं।
–  यह मैसेज सिर्फ तुम्हें यह बताने के लिए है कि तुम्हारी गर्लफ्रेंड तुम्हें बहुत मिस कर रही है और अब तुम्हारा पास न होना बहुत खल रहा है।
–  मेरी दुनिया तुम्हारे बिना रंगहीन सी हो गई है। तुम आकर कुछ रंग भर दो न।
– मेरा रोम-रोम तुम्हें याद करता है। हर पल तुम्हें अपने आगोश में चाहता है। तुम्हारे बिना अब चैन कहां है। जल्दी आओ, तुम हो तो जीवन में सुकुन है। मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकती।
यह भी पढ़ें – 
पति के लिए लव कोट्स
खूबसूरती पर शायरी – Shayari on Beauty
Nicknames for BF in Hindi
Nickname for Girlfriend in Hindi
Love Tips for Boyfriend in Hindi
जीवन साथी पर शायरी और स्टेटस 2021

Read More From Love