बालों के लिए काले चने के फायदे- Black Chickpeas benefits for Hair in Hindi
बालों को बढ़ाए
काले चने (Kala Chana) में विटामिन बी6 और जिंक होता है, जो बालों को बढ़ाने में काफी फायदेमंद होता है। ये आपके बालों में प्रोटीन की मात्रा को बढ़ाने में मद करता है और साथ ही बालों को स्ट्रोंग बनाता है। हेयर फॉलिसेल्स को मजबूत बनाने की वजह से आपके बाल बढ़ने लगते हैं।
ड्राई बालों के लिए फायदेमंद
काले चने में ऐसे बहुत से पोषक तत्व होते हैं, जो बालों को नरिश करते हैं और उन्हें स्मूथ और हेल्थी बनाते हैं। आप इसके लिए काले चने का हेयर मास्क बना सकती हैं। एक कटोरी में 2 टीस्पून काले चने का पाउडर, 1 अंडा, 1 टीस्पून नींबू का रस और 1 टीस्पून दही मिला लें। अब सब चीजों को अच्छे से मिला लें और पेस्ट को अपने बालों में लगा लें। कम से कम 20 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से अपने बाल धो लें। इससे आपके बाल सोफ्ट और स्मूथ होंगे।
डैंडरफ को करे दूर
डैंडरफ एक बहुत ही सामान्य हेयर संबंधी समस्या है। ये आपकी स्कैल्प को इची बनाती है और इस वजह से आपके बाल टूटने लगते हैं। ऐसे में काले चने आपके बालों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। 4 टेबलस्पून काले चने का आटा लें और इसे कटोरी में डालें अब इसमें थोड़ा सा पानी मिला लें। इस पेस्ट को अपनी स्कैल्प पर लगाएं। कम से कम कुछ मिनटों के लिए लगा रहने दें और फिर बालों को धो लें।
बालों को टूटने से बचाए
जिनके बाल बहुत अधिक टूटते हैं, उन्हें अपनी डायट में काले चनों को एड करना चाहिए। काले चने में जिंक और विटामिन ए होता है, जो बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होते है। जिंक और विटामिन ए की कमी के कारण बाल टूटने लगते हैं। ऐसे में यदि आप अपनी डायट में काले चने को एड करते हैं तो आपके बालों पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
सफेद बालों से दिलाए छुटकारा
कई महिलाओं के बाल उम्र से पहले ही सफेद होने लगते हैं। अगर आपके बाल भी उम्र से पहले सफेद होने लगे हैं तो काले चने को आपको अपनी डायट में ज़रूर एड करना चाहिए। इसमें मौजूद प्रोटीन और मैग्नीशियम बालों को सफेद होने से रोकता है।
POPxo की सलाह: अपने स्किनकेयर रूटीन में एड करें MyGlamm की ग्लो स्किन केयर किट
Read More From DIY ब्यूटी
Karva Chauth Makeup Tips: करवा चौथ पर इन 10 Easy Steps से करें इंस्टेंट मेकअप
Archana Chaturvedi
#DIY: इस होममेड Protein Hair Mask से बालों को घर बैठे दीजिए सैलून वाला ट्रीटमेंट
Archana Chaturvedi
बरसात के मौसम में नियमित रूप से करना चाहिए पेडीक्योर, जानिए घर पर करने के TIPS
Archana Chaturvedi