एंटरटेनमेंट

जब वी मेट में करीना कपूर के किरदार गीत के लिए इम्तियाज अली ने लिया था दिल्ली की लड़कियों से इंस्पिरेशन

Garima Anurag  |  May 30, 2023
kareena Kapoor in Jab We met

बॉलीवुड की क्वीन कही जानी वाली करीना कपूर के करियर की सबसे यादगार फिल्म जब वी मेट है और इस फिल्म में गीत ढिल्लन के रूप में एक्ट्रेस का किरदार लोगों के दिल में गहराई तक बस चुका है। साल 2007 में आई इस फिल्म को करीना कपूर के करियर की ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की भी सबसे चर्चित फिल्मों में से एक माना जाता है।

इस फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली ने  फिल्म के सबसे स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर गीत के बारे में बात करते हुए अब बताया है कि करीना के इस किरदार की प्रेरणा उन्हें दिल्ली की लड़कियों से खासतौर से पूर्वी दिल्ली की लड़कियों से मिली थी। 

साभार- इंस्टाग्राम

इम्तियाज ने ये भी बताया कि कैसी होती हैं दिल्ली की लड़कियां

एक वेबसाइट को दिए अपने इंटरव्यू में लव आज कल, हाइवे, रॉकस्टार फेम इम्तियाज  ने कहा कि ये आइकॉनिक कैरेक्टर जमुना पार की लड़कियों पर आधारित था। आगे निर्देशक ने दिल्ली की इन लड़कियों के बारे में डिटेल में बात करते हुए कहा, जो बहुत ज्यादा बोलती हैं और फिर ये भी बोलती हैं कि मैं बहुत ज्यादा बोल रही हूं पर इसका मतलब ये नहीं है कि तुम लाइन मारना शुरू करो। वो बहुत बातें करती हैं और उनके ज़हन में एक के बाद एक आइडिया आ रहे होते हैं जिन्हें जल्दी जल्दी बोलना है और सब कुछ शेयर करना है।” इम्तियाज ने ये भी कहा कि बहुत साल बीत चुके हैं लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि ऐसी लड़कियों से मैं दिल्ली की बसों में मिल चुका हूं। दिल्ली में खासकर ईस्ट दिल्ली की लड़कियां ऐसी होती हैं। ईस्ट दिल्ली समझ रहे हैं ना? जमनापार। 

इम्तियाज यहां पर नहीं रुके, इन लड़कियों की तारीफ करके हुए उन्होंने आगे कहा, “एक कॉन्फिडेंस होता है जो मुझे लगा काश मुझमें होता। फिल्मों में कुछ किरदार ऐसे होते हैं जिन्हें आप पसंद करते हैं और उनसे रिलेट करते हैं और फिर ऐसे कैरेक्टर होते हैं जैसा आप बनना चाहते हैं। गीत ढिल्लन ऐसा ही किरदार है जैसा मैं बनना चाहता हूं और आदित्य जैसा मैं पहले से ही हूं।”

फिल्म में करीना के ऑपोजिट उस वक्त उनके बॉयफ्रेंड रहे शाहिद कपूर थे। इसी फिल्म के रिलीज के पहले करीना और शाहिद का ब्रेकअप हो गया था। जहां तक इम्तियाज अली के काम की बात है तो निर्देशक की फिल्म चमकिला का टीजर इन दिनों सुर्खियों में है। ये फिल्म पंजाब के पुराने और मशहूर सिंगर अमर सिंह चमकिला के जीवन पर आधारित है।

जब वी मेट के लिए करीना नहीं थी पहली चॉइस, भूमिका चावला को किया गया था रिप्लेस
प्यार के बारे में ये 6 सबक सिखाती है फिल्म ‘जब वी मेट’

Read More From एंटरटेनमेंट