करीना कपूर और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म जब वी मेट 2007 में रिलीज हुई थी और तब से लेकर आज तक इस फिल्म को इंडस्ट्री की सबसे यादगार फिल्मों में से एक माना जाता है। इस फिल्म के बाद करीना और शाहिद, दोनों के करियर को काफी बूस्ट दिया था। इसी फिल्म के बाद से करीना इंडस्ट्री की अनडिस्प्यूटेड क्वीन कही जाने लगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि करीना इस फिल्म के लिए पहली चॉइस नहीं थी, और करीना ही क्यों शाहिद भी इस फिल्म के लिए पहली चॉइस नहीं थे। इस फिल्म का नाम पहले ट्रेन रखा गया था और इसमें बॉबी देओल और भूमिका चावला को साइन किया गया था।

सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में सपोर्टिंग रोल में नजर आई तेरे नाम फेम एक्ट्रेस भूमिका चावला ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में अपने करियर और फिल्मों के बारे में बात करते हुए ये बताया कि कैसे पहले उन्होंने जब वी मेट साइन की थी और कुछ समय के लिए ये फिल्म नहीं हुई और बाद में उन्हें रिप्लेस कर दिया गया।

शो में जब भूमिका से उनके करियर की दो प्रमुख बातों का खुलासा करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने याद किया कि कैसे वह इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकी थीं। अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उन्होंने पहले ही वह फिल्म साइन कर ली थी जिसमें उन्हें शुरुआत में बॉबी देओल के साथ कास्ट किया गया था। तब फिल्म को ‘ट्रेन’ नाम दिया गया था।
प्रोडक्शन हाउस बदलने और अष्टविनायक के कार्यभार संभालने के बाद, भूमिका को शाहिद के साथ जोड़ा गया। फिर उनकी जगह फिल्म में आयशा टाकिया को लिया गया और टीम ने अंत में मुख्य कलाकार के रूप में शाहिद और करीना को फायनल किया। उन्होंने कहा कि ‘जब वी मेट’ के लिए उन्होंने एक साल तक इंतजार किया था और इस बीच कोई दूसरी फिल्म साइन नहीं की थी।
इसी इंटरव्यू में भूमिका ने ये भी बताया कि उन्होंने फिल्म लगे रहो मुन्नाभाई भी साइन किया था, लेकिन ये फिल्म भी उस समय बनी नहीं थी। अच्छी फिल्मों के हाथ से निकलने पर भूमिका ने ये भी कहा कि वो समय के साथ मूव ऑन करना पसंद करती हैं और ऐसी चीजों से जल्दी उबर जाती हैं।
ये भी पढ़े-
प्यार के बारे में ये 6 सबक सिखाती है फिल्म ‘जब वी मेट’
करीना कपूर ने सैफ अली खान की कैजुअल ड्रेसिंग के बारे में खोले राज, पार्टनर से जुड़ी ये बात है रिलेटेबल