कल्ट क्लासिक फिल्म ‘जब वी मेट’ (Jab We Met) ने हमारे दिल पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी है और शायद ये लंबे समय तक हमारी पीढ़ी के लोगों के दिलों में रहने वाली है। इस फिल्म के सभी डायलॉग से लेकर सीन तक और सभी गाने अभी तक हमारे दिलों-दिमाग में बसे हुए हैं, जबकि ये फिल्म एक दशक पहले रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने वाकई लोगों के दिलों पर अपना जादू चलाया है।
इम्तियाज अली की शानदार फिल्मों में से एक जब वी मेट में शाहिद कपूर और करीना कपूर खान ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं और इसमें दिखाया गया है कि रिश्ता (Relationship) दोस्ती के आधार पर भी बन सकता है और जिस तरह से उन्होंने दो किरदारों को एक साथ पेयर किया है, वो वाकई काबिले तारीफ है। यह एक रोमांटिक फिल्म है और सही में इम्तियाज अली की बेस्ट क्रिएशन है। तो चलिए आपको बताते हैं कि ये फिल्म प्यार और दोस्ती के बारे में कौन से 6 सबक सिखाती है।
आपको प्यार तब होता है जब आपको इसकी उम्मीद नहीं होती
प्यार ऐसा कुछ नहीं जो आपका किसी कोने में इंतजार कर रहा हो लेकिन हो सकता है कि जिस ट्रेन को आप लगभग छोड़ देने वाले थे, उसमें आपको आपका प्यार मिल जाए। ऐसा होता है जब आपको किसी चीज की उम्मीद सबसे अधिक कम हो उसी समय आपको कोई मिल जाता है। ये जानने में कि क्या ये वही है जिसे आप ढूंढ रहे हैं या फिर नहीं है, इसमें केवल कुछ ही सेकेंड का समय लगता है और आपको ये खुद ही पता चल जाता है।
यदि इस फिल्म ने कुछ सिखाया है तो वो सेल्फ लव की अहमियत है। गीत के किरदार ने दिखाया है कि चाहे कुछ भी हो जाए लेकिन हमेशा खुद ही पहले रखना चाहिए और खुद का पहले ख्याल रखना चाहिए और बाकि सब अपने आप हो जाएगा। हमेशा खुद पर ध्यान दें और खुद की खुशी को आगे रखें।
इस फिल्म ने हमें बेहद ही क्लीशे और रोमांटिंक अंदाज में सिखाया है कि हमेशा अपने दिल की सुननी चाहिए, चाहे कुछ भी हो। इस वजह से हमेशा दिल से फैसला लेना चाहिए और वो करना चाहिए जो आपको दिल से खुशी दे। जब आप किसी भी काम को दिल से करते हैं तो आपको बेहद ही खुशी मिलती है।
जिंदगी बहुत छोटी है, इसे बहुत सीरियसली नहीं लेना चाहिए
हमेशा खुशी छोटी-छोटी चीजों में ही मिलती है। इस वजह से जिंदगी को हमेशा मुस्कुराते हुए और हंसते हुए जीना चाहिए। हमेशा एन्जॉय करना चाहिए और कभी जिंदगी को बहुत सीरियसली नहीं लेना चाहिए। अपनी जिंदगी को अपना हैप्पिनेस जार बनाएं और हर पल को खुल कर जीएं।
जिन लोगों ने आपको अतीत में नुकसान पहुंचाया है या दुख पहुंचाया है उन्हें माफ कर दें और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाएं। इसी तरह से आप खुद को हील कर सकते हैं। आप किसी के प्रति हमेशा नफरत नहीं रख सकते। नफरत केवल आपके दिल और दिमाग को खराब करेगी। इस वजह से उसे जाने दें और जीवन में अच्छी और नई चीजों को आने दें।
जब आपको किसी से प्यार (Love) हो तो सभी नियमों को खिड़की से बाहर फेंक दें। जब किसी को प्यार होता है तो कई बार वो ऐसे कदम उठा लेते हैं जो सामान्य से थोड़े अलग होते हैं और शायद समाज उन्हें एक्सेप्ट नहीं रता है और ये पूरी तरह से सामान्य है, तब तक जब तक आपकी भावनाओं से कोई आहत नहीं हो रहा है। प्यार में कोई लॉजिक नहीं होता है और इस वजह से कई बार आपको प्यार के बीच में नियमों को नहीं लाना चाहिए।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!