करीना कपूर उन एक्ट्रेस में से एक हैं जो रेड कार्पेट से लेकर कैजुअल आउटिंग तक, हर समय सुपर स्टाइलिश और गॉर्जियस दिखती हैं। एक्ट्रेस का फैशन सेंस सिंपल टीशर्ट और जींस में भी टॉप नॉच दिखता है। लेकिन करीना ने खुद अपने इंटरव्यू में ये माना है कि सैफ को कैजुअल रहना और फैशन फॉलो करना कुछ खास पसंद नहीं है। अब एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में ये भी बताया है कि सैफ को घर पर अपनी ड्रेसिंग को लेकर बहुत कैजुअल होते हैं और एक ट्रेक पैंट को पांच साल तक आराम से चला लेते हैं। इतना ही नहीं किसी भी दूसरे लड़के की तरह सैफ को भी ऐसे टीशर्ट पहनने में कोई दिक्कत नहीं है जिसमें छेद हो। करीना को बेबो नहीं बल्कि ‘मैम’ कहकर बुलाते थे सैफ, कुछ ऐसे शुरू हुई थी सैफीना की लव स्टोरी

करीना कपूर ने पिंकविला को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि सैफ उस तरह के इंसान है जो एक ही ट्रैक पैंट पिछले पांच साल से पहन रहे हैं। उन्हें खुद सैफ को कहना पड़ता है कि सैफ तुम ये टीशर्ट पहने हो जिसमें 5 छेद हैं और वो ऐसे रहते हैं कि “हां, तो कोई बात नहीं।” वैसे सैफ के इस ऐटीट्यूड और करीना की इस शिकायत से कई लोग रिलेट करेंगे क्योंकि आमतौर पर ऐसे कई लोग होते हैं जिन्हें टीशर्ट में छेद होने से परेशानी नहीं होती है। खुद करीना कपूर ने भी व्हाइट वीमेन वॉन्ट के सीजन 3 में गेस्ट शेफाली के साथ बात करते हुए अपने काफ्तान लव को बताते हुए कहा था कि मुझे बुरा लगता है हमारे हस्बेंड के लिए कि हम सालों से उन्हें काफ्तान में ही दिखते हैं।
करीना कपूर और सैफ की बात करें तो करीना ने पहले भी कहा है कि सैफ फैशन को लेकर कॉन्शियस नहीं हैं, लेकिन फिर भी वो उन्हें सबसे स्टाइलिश इंसान लगते हैं और उन्हें लगता है कि स्टाइल सैफ के अंदर से आती है। काम की बात करें तो करीना के पास इस वक्त कई एक्साइटिंग प्रोजेक्ट्स हैं और लोग उन्हें जल्दी ही ओटीटी में भी डेब्यू करते देखेंगे।
करीना कपूर ने अपनी थर्ड प्रेगनेंसी की अफवाहों पर दिया मजेदार जवाब, सैफ के लिए कही ये बात