कोरना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन है। इस दौरान लोग न तो घर बाहर जा सकते हैं और न ही कोई बाहर का इंसान घर पर आ सकते हैं। लॉकडाउन खुलने के बाद भी काफी दिन स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी। ऐसे में ज्यादातर महिलाएं अपनी सौंदर्य समस्या को लेकर परेशान हैं। खासतौर पर वैक्सिंग को लेकर। क्योंकि क्लीनअप, फेशियल तो घर पर आसानी से हो जाता है लेकिन वैक्सिंग करने में थोड़ी मुश्किल होती है।
कैसे बनाएं घर पर वैक्स – How To Make Homemade Wax
अगर आप वैक्सिंग कराने घर से बाहर नहीं जाना चाहते या नहीं जा सकते हैं तो टेंशन मत लीजिए ये काम आप खुद घर पर भी कर सकते हैं। जी हां, यहां हम आपको कुछ ऐसी आसान वैक्स ( Hair Removal) रेसिपी बता रहे हैं, जिसका इस्तेमाल कर आप अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकती है और साथ ही इससे आपकी स्किन भी काफी स्मूद रहेगी। आइए जानते हैं घर पर आसानी से बनने वाली 2 आसान होममेड वैक्स (Homemade Wax) रेसिपीज के बारे में –
होममेड शुगर एंड हनी वैक्स – How to Make Sugar Wax
होममेड मिल्क वैक्स – How to Make Milk Wax
ये वैक्स चेहरे और बॉडी के अनचाहे बालों को नैचुरल तरीके से हटाने में मदद करती है। साथ इससे स्किन में ग्लो भी आता है। साथ ही आपके बालों के साथ-साथ डेड स्किन भी निकल जाएगी। इसका स्किन पर किसी तरह का साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। आइए जानते हैं कि शुगर एंड हनी वैक्स को घर पर कैसे बनाएं –
POPxo की टीम आप सभी से अनुरोध करती है कि भारत सरकार द्वारा दिये गये सभी निर्देशों का पालन करें। जरूरत न हो तो घर से बाहर बिल्कुल भी न निकलें। बाहर निकलने की स्थिति में संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा।
Read More From DIY ब्यूटी
Karva Chauth Makeup Tips: करवा चौथ पर इन 10 Easy Steps से करें इंस्टेंट मेकअप
Archana Chaturvedi
#DIY: इस होममेड Protein Hair Mask से बालों को घर बैठे दीजिए सैलून वाला ट्रीटमेंट
Archana Chaturvedi
बरसात के मौसम में नियमित रूप से करना चाहिए पेडीक्योर, जानिए घर पर करने के TIPS
Archana Chaturvedi