वेलनेस

आयुर्वेद के अनुसार जानिए क्या है पानी पीने का सही तरीका – How To Drink Water

Archana Chaturvedi  |  Mar 22, 2018
आयुर्वेद के अनुसार जानिए क्या है पानी पीने का सही तरीका – How To Drink Water

अगर आप ये सोच रहे हैं कि पानी पीने का भी कोई तरीका होता है क्या? तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं। दरअसल पानी हम सबके लिए एक ऐसी जरूरत है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। पानी पीना हमेशा से हेल्थ के लिए बेस्ट माना जाता है। लेकिन ये भी सच है कि ज्यादा पानी आपके शरीर को नुकसान भी पहुंचा सकता है। आयुर्वेद के अनुसार पानी पीने का ढंग आपके शरीर को नुकसान भी पहुंचा सकता है और फायदा भी। इसीलिए हर किसी को पता होना चाहिए कि पानी कब, कितना पिएं और कैसे पिएं। आइए जानते हैं कि क्या है पानी पीने का सही तरीका

कितना पानी पीना चाहिए ? – Daily Water Intake

पानी कब पिएं? – Right Time To Drink Water

इस तरह से तो बिल्कुल न पिएं पानी 

पानी कैसे पीना चाहिए ? – How To Drink Water?

आजकल पानी बोतल को ऊपर से पीने का चलन बढ़ता जा रहा है जोकि एकदम गलत है। पानी को हमेशा गिलास या किसी बर्तन से मुंह लगाकर धीरे-धीरे, घूंट-घूंट करके ही पीना चाहिए। जैसे कि आप गर्म चाय पीते हैं ठीक वैसे ही। इससे वह शरीर के तापमान के अनुसार पेट में पहुंचता है। अगर आप किसी को गट-गट करके पानी पीते हुए देखें तो उसे तुरंत टोक दें। क्योंकि इस तरह पानी पीने से शरीर को बहुत नुकसान होता है। इससे पेट में कई तरह की बीमारियां पैदा हो सकती हैं। बिना रुके पानी पीने से एसिडिटी, गैस, डकारें आने जैसी समस्या होने लगती है।

जरूरत से ज्यादा भी न पिएं पानी – Don’t Drink Too Much Water

एक्सपर्ट मानते हैं कि अगर इंसान जरूरत से ज्यादा पानी पीता है तो उसकी किडनी पर एक्स्ट्रा प्रेशर पड़ता है, जो किडनी को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। जरूरत से ज्यादा पानी पीने से किडनी को अपनी क्षमता से ज्यादा काम करना पड़ता है जिससे सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इसीलिए जितनी आवश्यकता हो उतना ही पानी पीना चाहिए। चांदी के बर्तन में पानी पीने के फायदे

कैसे करें नमक के पानी का इस्तेमाल

कितना पानी पीना चाहिए ? – Daily Water Intake

आयुर्वेद के अनुसार अपने शरीर के वजन के 10 वे भाग को 2 से घटाने पर जो संख्या आती है उतने लीटर पानी पीना सही माना जाता है। जैसे कि मान लीजिए आपका वजन 70 किलो है तो उसका 10 वां भाग 7 होगा। अब उसमें से 2 घटाने पर 5 की संख्या आएगी इसका मलतब है कि आपको रोजाना 5 लीटर पानी पीना चाहिए।

पानी कब पिएं? – Right Time To Drink Water

पानी कब ना पिएं?

इस तरह से तो बिल्कुल न पिएं पानी 

इन्हें भी पढ़ें –

1.  यह वॉटर बॉटल गंदे पानी को तुरंत फिल्टर करके बना देगी पीने योग्य हेल्दी पानी 
2.  वजन कम करना चाहती हैं तो इस वेट लॉस डाइट चार्ट को करें फॉलो
3.  प्राकृतिक तरीके से अपना वजन कम करना चाहती हैं तो फॉलो करें ये 12 टिप्स 
4.  सेलिब्रिटी न्यूट्रीशनिस्ट रुजुता दिवेकर कहती हैं कि घी खाने से बढ़ता नहीं, घटता है वजन 
5.  डिटॉक्स वॉटर के स्वास्थ्य संबंधी फायदे – Health Benefits Of Detox Water

Read More From वेलनेस