Care

दो मुंहे बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए ट्राई करें ये DIY होममेड हेयर मास्क रेसिपी

Archana Chaturvedi  |  Sep 20, 2021
दो मुंहे बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए ट्राई करें ये DIY होममेड हेयर मास्क रेसिपी

गंदगी, तेज धूप, कैमिकल बेस्ड हेयर प्रोडक्ट्स का अत्यधिक उपयोग और बालों की उचित देखभाल न करने से अक्सर बालों के नीचे की तरफ दो मुंहे बाल बन जाते हैं। ऐसे बाल न सिर्फ खराब दिखते हैं, बल्कि आपके बालों की क्वालिटी को भी खराब कर देते हैं। इसके साथ ही बालों की ग्रोथ रुक जाती है और बाल टूटने लगते हैं। दो मुंहे बालों की समस्या को खत्म करने के लिए कई लोग कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, उनसे भी यह समस्या दूर नहीं होती है। अगर आप इस समस्या को कम करना चाहते हैं तो आपको कुछ घरेलू उपाय करने होंगे, क्योंकि इनके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं। दो मुंहे बालों के लिए शैम्पू

दो मुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए DIY होममेड हेयर मास्क homemade hair mask for split ends Recipe in hindi

दो मुंहे बाल यानि स्प्लिट एंड्स हेयर में बाल नीचे से दो भागों में बंट जाते हैं। यह एक आम समस्या है, जो बालों की बाहरी सुरक्षा की परत के क्षतिग्रस्त होने के कारण होती है। इससे बाल नीचे से बेजान और खुरदुरे हो जाते हैं। इससे न सिर्फ बालों की लंबाई रुक जाती है, बल्कि बाल भी देखने में एकदम बेजान नजर आते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे DIY होममेड हेयर मास्क बनाने के तरीके बता रहे हैं, जिनसे आपके बालों की क्वालिटि तो सुधरेगी ही साथ ही दो मुंहे बालों से छुटकारा भी मिल जायेगा।

दूध और शहद

दूध और शहद से बने हेयर मास्क दो मुंहे बालों की समस्या को दूर करने में काफी असरदार होते हैं। इसके लिए आपको थोड़ा सा दूध, एक अंडा और दो चम्मच शहद की जरूरत होगी। एक कटोरी में थोड़ा सा दूध, अंडे की जर्दी और दो चम्मच शहद मिलाएं। इन चीजों को अच्छे से मिलाने के बाद बालों में अच्छे से लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर अपने सिर को माइल्ड शैम्पू से धो लें। कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।

आर्गन ऑयल हेयर मास्क

बेजान-रूखे और दो मुंहे बालों की देखभाल के लिए आप आर्गन ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आर्गन ऑयल एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन ई, स्क्लेरिन, ओलिक एसिड, लिनोलिक एसिड, पॉलीफेनोल्स आदि से भरपूर होता है। यह बालों को मॉइस्चराइज करने का काम करता है। आर्गन ऑयल हेयर कंडीशनर भी बहुत उपयोगी होता है। बालों को हेल्दी और चमकदार बनाने के लिए यह कंडीशनर बहुत उपयोगी है। आर्गन ऑयल का हेयर मास्क बनाने के लिए आप 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल, आर्गन ऑयल और 1 चम्मच ग्लिसरीन लें और इन्हें मिलाकर इसका पेस्ट अपने बालों में 20 मिनट के लिए लगा लें। फिर किसी माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश कर लें।

केला और दही

केले का मास्क दो मुंहे के अलावा बालों की अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए बहुत अच्छा होता है। इसके लिए एक केला लें और उसे अच्छे से मैश कर लें। फिर एक चम्मच दही और एक चम्मच शहद मिलाएं। इस मास्क को बालों की जड़ों से सिरे तक लगाएं। बाल लंबे हैं तो दो केले को मैश करके उसमें दो चम्मच दही और शहद मिलाएं। लगभग एक घंटे के लिए बालों पर लगा रहने दें। फिर अपने सिर को माइल्ड शैम्पू से धो लें।

एलोवेरा और कैस्टर ऑयल का मास्क

दो मुंहे बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए एलोवेरा और कैस्टर ऑयल का मास्क फायदेमंद होता है। इसके लिए आप तीन से चार चम्मच एलोवेरा जेल लें। दो चम्मच अरंडी का तेल डालें और अच्छी तरह मिलाएं। फिर इस पेस्ट को स्कैल्प पर और बालों के सिरे पर लगाएं। लगभग एक घंटे के लिए छोड़ दें। फिर अपने बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें। ऐसा करने से मुंह के दो बालों की समस्या से निजात मिलती है।

ये भी पढ़ें –
DIY: बालों के झड़ने और असमय सफेद होने से हैं परेशान तो घर पर बनाएं ये मैजिकल हेयर ऑयल
बालों की जड़ों को मजबूत करने के लिए ट्राई करें ये आयुर्वेदिक उपाय, फिर नहीं टूटेंगे बाल!
जानिए बालों पर ग्लिसरीन लगाने के फायदे, सिल्की और चमकदार बाल चाहिए तो ऐसे करें इस्तेमाल

Read More From Care