ADVERTISEMENT
home / Care
How To Use Glycerin on Hair, Glycerin, Benefits of Glycerin For Hair, Glycerin For Hair

जानिए बालों पर ग्लिसरीन लगाने के फायदे, सिल्की और चमकदार बाल चाहिए तो ऐसे करें इस्तेमाल

ग्लिसरीन का इस्तेमाल कई समय से स्किन को नरम, मुलायम और हाइड्रेट रखने के लिए किया जाता रहा है। लेकिन बहुत कम लोग ही है जो बालों पर ग्लिसरीन लगाने के फायदे के बारे में जानते हैं। देखने में सफेद गाढ़ा तरल ग्लिसरीन आपके बालों के लिए बिलकुल टॉनिक की तरह काम करता है। ग्लिसरीन बेहद फायदेमंद होता है, बालों की हर समस्या को सुलझने में अनुकूल है, खासतौर पर ड्राई बालों के लिए ये किसी वरदान से कम नहीं है। सर्दियों में ग्लिसरीन त्वचा के साथ बालों के लिए भी असरदार घरेलू उपाय (How To Use Glycerin on Hair) मानी जाती है। ये बालों में नई जान डाल देता है।

बालों पर ग्लिसरीन लगाने के फायदे Benefits of Glycerin For Hair DIY in Hindi

ग्लिसरीन, बालों पर दवा के रूप में काम करती है। इसका उपयोग करके आप अपने बालों को सिल्की, शाइनी और मजबूत बना सकते हैं। ग्लिसरीन एक चिपचिपा ह्यूमिकटेंट है, जो बालों में नमी (How To Use Glycerin on Hair) को वापस लाने के साथ इसे मजबूत भी बनाता है। हां ग्लिसरीन माना कि थोड़ी चिपचिपी होती है। लेकिन बालों सुन्दर बनाने के लिए बहुत लाभकारी है। तो आइए जानते हैं बालों पर ग्लिसरीन लगाने के फायदे (Benefits of Glycerin For Hair) क्या-क्या हैं-

https://hindi.popxo.com/article/benefits-of-glycerin-in-hindi

Benefits of Glycerin For Hair

डेंड्रफ दूर करें

ग्लिसरीन में मौजूद एंटी फंगल गुण बालों को डेंड्रफ से छुटकारा दिलाने में काफी मददगार साबित होते हैं। इसके लिए ग्लिसरीन की कुछ बूंदों में नारियल या फिर सरसों का तेल मिलाकर अपने बालों पर लगाएं और 2 घंटे बाद धो लें। ऐसा हफ्ते में 2 बार करने से आराम मिलेगा।

ADVERTISEMENT

दो मुंहे बाल होने से पाएं छुटकारा

दो मुंहे बालों की समस्या ऐसी कोई गंभीर समस्या नहीं है। लेकिन ज्यादातर जिन महिलाओं के बाल लंबे होते हैं उनके लिए दो-मुंहे बाल होना एक आम समस्या है जिससे वह बहुत परेशान रहती है। इससे छुटकारा पाना चाहती हैं तो पपीते को मसल कर उसमें थोड़ा-सा दही और दो बूंद ग्लिसरीन डालें और इस पेस्ट को 30 मिनट के लिए बालों पर लगा कर छोड़ दें। इस पैक से आपके बालों में चमक आएगी और दो मुंहे बालों से भी छुटकारा मिलेगा।

https://hindi.popxo.com/article/how-to-use-hair-dryer-without-damaging-hair-tips-in-hindi

बालों की चमक बढ़ाए

ग्लिसरीन नमी को आकर्षित करती है, यह अच्छी तरह से बालों को चिकना और मुलायम करने में मदद करती है। यह बालों के क्यूटिकल्स में नमी को खींचती है और उसे लॉक करती है, जिससे बाल रूखे, शुष्क या टूटने से बचते हैं। शैंपू के बाद ग्लिसरीन मिले पानी से बालों को अंतिम बार धोने से बालों में चमक बढ़ जाती है।

Glycerine ke Fayde

ड्राई बालों को सिल्की बनाए

अगर आपके बाल बेजान, रूखे और तेजी से झड़ रहे हैं, तो मार्केट में आसानी से मिलने वाली ग्लिसरीन इन समस्‍याओं को कम कर सकती है। ग्लिसरीन ड्राई बालों वाले लोगों के लिए एक अच्छी कंडीशनर की तरह काम करती है। आप चाहे तो इसे शैंपू के बाद कंडीशनर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए ग्लिसरीन में थोड़ा पानी मिला लें और अपने बालों में लगाएं फिर पानी से धो लें। फिर देखिए आपके रूखे, बेजान बालों में कैसे नई जान आ जाएगी और एकदम सिल्की-सॉफ्ट हो जायेंगे।

ADVERTISEMENT

बालों की ग्रोथ के लिए

बहुत से लोगों को लगता है कि उनके बाल बढ़ते ही नहीं है या उनके बालों की ग्रोथ अच्छी नहीं है तो इसके लिए ग्लिसरीन सबसे अच्छा विकल्प है। यह आपकी स्कैल्प को मॉइस्चराइज करने में मदद करती है, जिससे बालों का विकास तेजी से होता है। इसके लिए  ग्लिसरीन, शहद और जैतून का तेल मिक्स करके हेयर मास्क बनाएं। इसे अपने गीले बालों पर जड़ों से लेकर बालों की टिप तक लगाएं और 20 मिनट के लिए लगा छोड़ दें। फिर नॉर्मल पानी से धो लें। हफ्ते में 2 बार ऐसा करने से हर महीने आपके 1 इंच तक बाल बढ़ सकते हैं।

https://hindi.popxo.com/article/best-yoga-asanas-to-stop-hair-fall-and-promote-hair-growth-in-hindi

POPxo की सलाह :  MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

26 Nov 2020

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT