Nail Care

इन घरेलू नुस्खों की मदद से आप भी नाखून के आस-पास की डार्क स्किन से पा सकते हैं छुटकारा

Megha Sharma  |  Apr 7, 2021
इन घरेलू नुस्खों की मदद से आप भी नाखून के आस-पास की डार्क स्किन से पा सकते हैं छुटकारा

जब बात त्वचा की आती है तो हम सभी चाहते हैं कि हमारी स्किन एकदम ग्लोइंग और फ्लॉलेस हो। लेकिन सच्चाई ये है कि हमारी त्वचा कई सारी चीजों का सामना करती है। जैसे प्रदूषण, सूरज की हानिकारक किरणें, धूल-मिट्टी। इस वजह से आपकी त्वचा कई बार डार्क हो जाती है। हालांकि, ये नामुमकिन नहीं है कि आप इन सब परेशानियों का सामना नहीं कर सकते। अगर आप चाहें तो आप नाखूनों (Nails) के आस-पास की डार्क स्किन (Dark Skin Around Nails) से भी छुटकारा पा सकते हैं। बस इसके लिए आपको कंसिस्टेंट रहना होगा और अपनी स्किन के रिपेयर होने का इंतजार करना होगा। तो चलिए आपको बताते हैं डार्क स्किन को हटाने के कुछ घरेलू नुस्खे (Home Remedies)।

इन घरेलू नुस्खों की मदद से नाखून के आस-पास की डार्क स्किन से पाएं छुटकारा

नारियल का तेल

इसमें एंटीमाइक्रोबॉयल इफेक्ट होते हैं और इस वजह से यह त्वचा के लिए काफी अच्छा होता है। झुर्रियों को हटाने से लेकर त्वचा की क्वालिटी को बेहतर बनाने तक नारियल का तेल कई तरह से आपकी त्वचा के लिए लाभकारी होता है। तो नाखून के आस-पास की डार्क स्किन को हटाने के लिए इसका निम्न प्रकार से इस्तेमाल करें- 
– एक माइक्रोवेव सुरक्षित कटोरी में 1 टेबलस्पून नारियल का तेल डालें।
– अब इसमें एक बूंद एसेंशियल ऑयल डालें।
– इसे अच्छे से मिला लें और 15 सेकेंड के लिए माइक्रोवेव में गर्म कर लें।
– एक बार तेल हल्का गर्म हो जाए तो रुई को तेल में डिप करके डार्क एरिया पर लगाएं।
– रातभर इसे लगा रहने दें और फिर अगली सुबह अपने हाथ धो लें।
– बेहतरीन नतीजों के लिए रोज इसका इस्तेमाल करें।

एलोवेरा

 

एलोवेरा, एक बहुत ही हाइड्रेटिंग एजेंट हैं। यह आपकी त्वचा के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। खासकर जब बात स्किन टोन का लाइट करने की होती है तो इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है। नाखून की बीमारी का इलाज
आपको चाहिए
– एक एलोवेरा की पत्ती को काटें।
– पत्ती को दो हिस्सों में काट लें।
– अब इसमें से एलोवेरा जेल को कटोरी में निकाल लें।
– अब आधा चम्मच शहद मिलाएं।
– इसे अपने हाथों के प्रभावित हिस्से पर लगाएं।
– बचे हुए मिक्सचर को फ्रिज में स्टोर कर लें।
– इसे लगाने के एक घंटे बाद अपने हाथ धो लें।
– इस नुस्खे का हफ्ते में तीन बार इस्तेमाल करें।

दही और हल्दी

नाखूनों के आस-पास की त्वचा के टोन को लाइट करने के लिए आपको कुछ ऐसा चाहिए, जो आपके पोर्स को क्लीन करें। इसके लिए हल्दी और दही एकदम बेस्ट है। यह आपके डेड स्किन सेल्स भी निकालेंगे और आपको ग्लोइंग स्किन भी देंगे।
ऐसे करें इस्तेमाल
– 1 कटोरी में 1 टेबलस्पून दही और चुटकी भर हल्दी डालें।
– दोनों को अच्छे से मिला लें।
– इसे सीधे प्रभावित हिस्से पर लगाएं और स्क्रब करें।
– कम से कम 1 घंटे के लिए इसे लगा छोड़ दें।
– इसके बाद सामान्य पानी से अपने हाथ धो लें।
– हर दूसरे दिन इस नुस्खे का प्रयोग करें।

नींबू और खीरा

डार्क स्किन टोन को लाइट करने के लिए विटामिन सी बहुत ही कारगर माना जाता है और इसके लिए नींबू से बेहतर और क्या हो सकता है। सिट्रिक एसिड आपकी त्वचा की क्वालिटी को सुधारता है और खीरा आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखता है
ऐसे करें इस्तेमाल
– 1 नींबू को निचोड़ लें और इसका जूस एक कटोरी में निकाल लें।
– अब आधे खीरे को कद्दूकस करके कटोरी में डाल दें।
– इसे प्रभावित हिस्से पर लगाएं।
– कम से कम 30 मिनट तक लगा रहने दें।
– इसके बाद पानी से अपने हाथ धो लें।
– हफ्ते में कम से कम एक बार इस नुस्खे का इस्तेमाल करें। 
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किन केयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का खास ख्याल।

Read More From Nail Care