गर्मी का मौसम और चिलचिलाती धूप। ऐसे में skin को काफी dust और pollution के अलावा sun-tan का भी सामना करना पड़ता है। इसके लिए आप बेशक सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर लें, लेकिन कई बार जरूरत होती है, कुछ ऐसे natural उपायों की, जिनसे आपकी स्किन को राहत भी मिले, खूबसूरती भी और tanned skin का नामोनिशां भी न रहे। इसके लिए आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, थोड़ी सी तैयारी घर पर ही करनी होगी-
1. चंदन और Coconut Water फेसपैक
चंदन natural skin cleanser का काम करता है और चेहरे से impurities और dead cells हटाने में मदद करता है। इसे आजमाने के लिए एक चम्मच चंदन पाउडर को नारियल के पानी के साथ मिक्स करें और एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इसमें दो बूंद बादाम तेल भी डालें। इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 20 मिनट रखने के बाद पानी से साफ कर लें।
2. Potato और Lemon Juice फेसपैक
3. Orange Juice और Yogurt फेसपैक
ये फैसपेक कमाल का sun tan remover है। aging कम करने के साथ-साथ ये skin tightening में भी मदद करता है। एक चम्मच दही में एक चम्मच संतरे का रस मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाएं। 30 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें और फिर पानी से धो लें।
4. मुल्तानी मिट्टी और Aloe Vera Gel पैक
5. Pineapple और Honey फेस Mask
इसके लिए दो बड़े चम्मच pineapple के गूदे में एक चम्मच शहद मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। 3-5 रखने के बाद चेहरे ध लें। ये फेस मास्क sun tan का instant इलाज है।
6. Milk Powder, Honey और बादाम तेल फेसपैक
7. चीनी और नींबू के रस का फेसपैक
दो चम्मच चीनी में ऑलिव आइल और दो-तीन बूंद नींबू का रस डालें। dry skin के लिए इसमें ग्लिसरीन भी मिला सकते हैं । इस पैक को अच्छी तरह मिलाएं। 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें और ठंडे पानी से धो लें।
8. टमाटर, lemon और honey फेसपैक
9. Cucumber और Lemon juice फेसपैक
Cucumber यानी खीरे का रस निकालें और इसमें दो चम्चम नींबू का रस मिलाएं। इस मिक्सचर को दस मिनट तक चेहरे पर लगा रखें और फिर धो लें। Lemon juice जहां tanned skin को नॉर्मल करने में मदद करेगा वहीं cucumber की cooling sunburn हटाएगी।
ये भी पढ़ें :
Oily Skin की ऐसे करें देखभाल इन गर्मियों में!
Read More From DIY ब्यूटी
Karva Chauth Makeup Tips: करवा चौथ पर इन 10 Easy Steps से करें इंस्टेंट मेकअप
Archana Chaturvedi
#DIY: इस होममेड Protein Hair Mask से बालों को घर बैठे दीजिए सैलून वाला ट्रीटमेंट
Archana Chaturvedi
बरसात के मौसम में नियमित रूप से करना चाहिए पेडीक्योर, जानिए घर पर करने के TIPS
Archana Chaturvedi