Care

सफेद बालों की समस्या को जड़ से करना है दूर तो गुड़ और मेथी का इस तरह से करें इस्तेमाल

Archana Chaturvedi  |  Dec 7, 2021
सफेद बालों की समस्या को जड़ से करना है दूर तो गुड़ और मेथी का इस तरह से करें इस्तेमाल

आजकल बच्चों से लेकर बड़ों तक के बाल सफेद होने लगे हैं। कम उम्र में बालों का सफेद होना एक आम बात है। इस समस्या से बचने के लिए लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन नतीजा फिर भी सही नहीं मिलता है। इसके बाद ऑप्शन बचता है सफेद बालों को कलर करके, टच अप करके छिपाने का। लेकिन केमिकल युक्त डाई के प्रयोग से काले बाल भी कुछ दिनों में सफेद हो जाते हैं और झड़ने लगते हैं। इसके एक इस्तेमाल के बाद से ही आपको अब हर बार डाई करने के लिए विवश होना पड़ेगा। इसके बचने के लिए आप एक ऐसा रास्ता चुन सकते हैं जो इस समस्या को जड़ से दूर कर दे।

सफेद बाल की समस्या को दूर करने में गुड़ और मेथी का उपयोग fenugreek and jaggery uses for Get Rid of White Hair in hindi

अगर आपके कुछ बाल सफेद हो गए हैं तो आप उनको काला करने के लिए केमिकल युक्त डाई का इस्तेमाल करते हैं जो नुकसानदायक होती है। लेकिन इससे बेहतर रहेगा कि आप गुड़ और मेथी का उपयोग करें। क्योंकि ये दोनों चीजें मिलकर आपके सफेद बालों की समस्या को जड़ से दूर कर देंगी। तो आइए जानते हैं सफेद बाल की समस्या को दूर करने के लिए गुड़ और मेथी के प्रयोग के बारे में।

नियमित रूप से करें सेवन 

आप अपने किचन में नियमित रूप से इस्तेमाल होने वाले गुड़ और मेथी को खा सकते हैं। सुबह-सुबह उठकर गुड़ और मेथी एक साथ खाने से बालों के सफेद होने की समस्या दूर हो सकती है। आयुर्वेद के अनुसार इसे सफेद बालों की समस्या का अचूक इलाज माना जाता है। सर्दियों में बालों के झड़ने की समस्या काफी बढ़ जाती है। अगर आपके बाल समय से पहले सफेद और कमजोर हो रहे हैं तो यह तरीका आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

हेयर पैक के तौर पर

काले व घने बालों के लिए मेथी और गुड़ का हेयर पैक (fenugreek and jaggery hair mask recipe) सबसे बेहतर रहेगा। क्योंकि यह सफेद बाल को सिर्फ काला करने में ही मददगार नहीं होता है बल्कि आपके बालों को मजबूती भी प्रदान करता है। बढ़ते प्रदूषण, बढ़ती टेंशन और भोजन में जरूरी पोषक तत्वों की कमी के कारण आजकल उम्र से पहले ही बाल सफेद हो रहे हैं और समय सफेद बालों को काला करने के लिए यह नुस्खा रामबाण सिद्ध हो सकता है। आइए जानते हैं मेथी और गुड़ के हेयरपैक बनाने के तरीके के बारे में। बाल सफेद होने से रोकने के उपाय

पहला तरीका –

दूसरा तरीका –

ये भी पढ़ें –
गुड़ का पानी पीने के फायदे
बालों के लिए बहुत फायदेमंद होती है अदरक, इन आसान तरीकों से करें इस्तेमाल और पाएं लंबे, मजबूत बाल
ऑल इन वन है मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti), जानिए कैसे बनाएं इससे फेस पैक और हेयर मास्क
DIY: बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए घर पर बनाएं पपीते से ये हेयर मास्क

POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।

Read More From Care