Work

हाइट ज्यादा है तो अपनाएं ये फैशन टिप्स और दिखें स्टाइलिश – Fashion Tips For Tall Girls

Spardha Mann  |  May 17, 2019
हाइट ज्यादा है तो अपनाएं ये फैशन टिप्स और दिखें स्टाइलिश – Fashion Tips For Tall Girls

जिन लड़कियों की लंबाई औसत होती है, वे कभी भी यह नहीं समझ सकती हैं कि लंबी लड़कियां अपनी शॉपिंग के दौरान क्यों परेशान रहती हैं। जब भी लंबी लड़कियां अपने लिए फैशनेबल और स्टाइलिश कपड़े खरीदने जाती हैं तो उन्हें तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है। लेकिन अगर लंबी लड़कियां कुछ खास फैशन टिप्स को ध्यान में रखेंगी तो उन्हें इस तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

हाइट कम है तो अपनाएं ये फैशन टिप्स

बैगी क्लोद्स से परहेज – Say No To Baggy Clothes

लंबी लड़कियां इन चीजों से करें परहेज – Things To Avoid By Tall Girls

हॉरिजॉन्टल लाइंस – Horizontal Lines

लंबी हाइट वाली लड़कियां अक्सर पूछती हैं ये सवाल – FAQ’ s

लंबी लड़कियों के लिए फैशन टिप्स – Outfit Ideas For Tall Girls

अगर आपकी गिनती लंबी लड़कियों में होती है तो कई बार शॉपिंग आपके लिए सिरदर्द बन जाती है। अक्सर कपड़े तो एक ही नजर में पसंद आ जाते हैं पर उनकी फिटिंग आपके मुताबिक नहीं होती है। किसी की स्लीव्स की लंबाई छोटी पड़ जाती है तो कभी प्लाजो पैंट्स आपके टखने तक भी नहीं आते। स्लिम पैंट्स का रंग पसंद आ जाता है, फिटिंग भी सही रहती है लेकिन जब पहनो तो लगता है कि मानो ये सिकुड़ कर छोटे हो गए हैं। एक शब्द में कहें तो यह काफी गुस्सा दिलाने वाली बात हो जाती है। हालांकि, अगर आप कुछ फैशन टिप्स को ध्यान में रखकर शॉपिंग करेंगी तो आपका वॉर्डरोब भी मनमाफिक ड्रेसेज से भरा रहेगा।

खरीदने से पहले करें ट्राई – Try Before Buying

हो सकता है कि आपको ऐसे ड्रेसेज मिलें, जिन्हें पहनकर आप पहले से ज्यादा लंबी और पतली दिखें। मैक्सी ड्रेस ऐसी ही एक ड्रेस है। आपको भले ही वह मैक्सी ड्रेस बहुत पसंद हो और आपने उसे खरीद भी लिया हो लेकिन सच्चाई तो यही है कि उसे पहनने के बाद आपको लगता है कि आपने उस ड्रेस को खरीदकर ठीक नहीं किया है। सच तो यह है कि लंबी लड़कियों को कपड़ों की स्टैंडर्ड लंबाई भी छोटी पड़ जाती है। इसलिए लंबी लड़कियों को आनॅलाइन कपड़े ऑर्डर करने से बचना चाहिए। खासकर ऐसी वेबसाइट्स से, जिनकी रिटर्न पॉलिसी सही न हो।

हाई वेस्ट क्लोद्स – High Waist Clothes

 

हो सकता है कि लो वेस्ट जीन्स आपकी फेवरिट हो लेकिन सच तो यह है कि हाई वेस्टेड कपड़े लंबी लड़कियों को अनुपात में दिखाते हैं। इसे आप लंबी लड़कियों का क्लोदिंग हैक भी कह सकती हैं। इसलिए लंबी लड़कियों को पेंसिल स्कर्ट, फ्लेयर्ड पैंट, हाई वेस्ट जीन्स खरीदनी चाहिए। ये सब आपकी बॉडी टाइप को जंचते हैं।

ये भी पढ़ें –  जानिए किस तरह के नेकलाइन्स के साथ कैसा नेकलेस पहनना चाहिए

मैक्सी ड्रेसेज – Maxi Dress For Tall Girl

मैक्सी ड्रेसेज इन दिनों बेहद हिट और फिट हैं। भले ही औसत या कम हाइट वाली लड़कियां मैक्सी ड्रेस पहन लें लेकिन सच तो यह है कि फैशन वर्ल्ड में छाई यह मैक्सी ड्रेस लंबी लड़कियों के लिए परफेक्ट है। यह न केवल पहनने वाले को कंफर्टेबल महसूस कराती है बल्कि आपके फिगर को भी खास लुक देती है। तो अपनी वॉर्डरोब में मैक्सी ड्रेसेज रखना शुरू कर दीजिए। बाजार में कई पैटर्न और नेकलाइन वाली मैक्सी ड्रेसेज उपलब्ध हैं। साथ में कोई स्टेटमेंट एक्सेसरी कैरी करना न भूलें।

बैगी क्लोद्स से परहेज – Say No To Baggy Clothes

बैगी कपड़े यानी ढीले कपड़े न पहनें तो बेहतर रहेगा। दरअसल ये ढीले कपड़े आपको चौड़ा और बड़ा लुक देते हैं, जो कि आप हैं नहीं। इसलिए ऐसे कपड़े लें, जो आप पर फिट बैठते हों और आपकी बॉडी को फ्लैटर करते हों।

स्किनी जीन्स से दोस्ती – Skinny Jeans

स्किनी जीन्स हर लंबी लड़की के वॉर्डरोब में होनी चाहिए। इन्हें पहन कर आपके पैर कमाल के दिखेंगे। इसकी लंबाई को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है, अगर यह थोड़ी छोटी भी हुई तो कोई बात नहीं। आप चाहें तो नीचे से अपनी स्किनी जीन्स को एक या दो इंच फोल्ड करके पहनें। इससे आपका फुटवियर अलग से दिखेगा। इसे आप शर्ट, टॉप या क्रॉप टॉप के साथ पहन सकती हैं।

क्रॉप टॉप का जोड़ – Crop Top

आप लंबी हैं तो क्यों न अपनी लंबाई का फायदा उठाकर कुछ एक्साइटिंग करें। लंबाई की वजह से आपका लुक प्लेन और सिंपल लगता है तो इस सिंप्लिसिटी की मोनोटोनी को तोड़ता है क्रॉप टॉप। इसे पहन कर आप आवरग्लास फिगर की मालकिन दिखेंगी।

प्रिंटेड टॉप – Printed Top

प्रिंटेड टॉप खूबसूरत दिखती है। अगर लंबी लड़कियां प्रिंटेड टॉप पहनती हैं तो लोगों का ध्यान टॉप पर ही जाएगा। शरीर के निचले हिस्से पर लोगों का ध्यान जाएगा ही नहीं और लोग आपको लंबी समझकर बार- बार नहीं देखेंगे। लंबी लड़कियां लाउड प्रिंट्स आसानी से पहन सकती हैं, उन पर ये काफी बढ़िया दिखते हैं। हां, यह जरूर है कि लंबी लड़कियों को टॉप और बॉटम दोनों अलग- अलग कलर्स के पहनने चाहिए। इससे आपकी लंबाई कम दिखेगी।

कमर तक वाले जैकेट – Long Jacket

अगर आप अपनी बॉडी को संतुलित लुक देना चाहती हैं तो कमर तक लंबी जैकेट या ब्लेजर कैरी करना सही रहेगा। ये काफी चिक लुक भी देते हैं। यह आपके आउटफिट को ब्रेक देते हैं और आपकी लंबाई को भी संतुलित करते हैं।

घुटनों तक वाली स्कर्ट – Skirt Just Above The Knees

घुटनों के ठीक ऊपर खत्म हो जाने वाली स्कर्ट क्लासी दिखने के साथ ही मॉडर्न लुक भी देती है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि इस तरह की स्कर्ट लंबी लड़कियों के लिए परफेक्ट आउटफिट है। ऑफिस वियर के लिहाज से भी यह कमाल की है, आपको क्लीन लुक देती है और सुपर सेक्सी भी दिखती है।

बड़ी एक्सेसरीज – Big Accessories

अमूमन लड़कियों को कहा जाता है कि उन्हें बड़ी या स्टेटमेंट एक्सेसरीज पहनने से बचना चाहिए क्योंकि ये उनके लुक को ओवर द टॉप बना देता है। कम कद वाली लड़कियों को तो यह सलाह अक्सर दी जाती है लेकिन लंबी लड़कियों के लिए अच्छा है कि वे ओवरसाइज्ड बैग, बड़े इयररिंग और दूसरी बड़ी एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर सकती हैं। यकीन मानिए, आप लंबी हैं तो आप पर ये अच्छी लगेंगी।

ये भी पढ़ें – पार्टी हो या फिर शादी का कोई भी फंक्शन हर मौके पर खूब जंचेगी गोटा पट्टी जूलरी

ओवर द नी बूट्स – Over The Knee Boots

मिनी स्कर्ट पहनी है तो उसके साथ कोई दूसरा फुटवियर पहनने की बजाय ओवर द नी बूट्स पहन सकती हैं। इस तरह के बूट्स घुटनों के ऊपर तक पहने जाते हैं। साथ में उसी रंग का मैचिंग बैग लीजिए और आप कैजुअल आउटिंग के लिए तैयार हैं।

हॉरिजॉन्टल लाइंस – Horizontal Lines

वर्टिकल लाइंस कम कद वाली लड़कियों को लंबाई का अहसास देती हैं तो वहीं हॉरिजॉन्टल लाइंस लोगों का ध्यान आपकी कमर की तरफ लगाती हैं, न कि आपके शरीर की लंबाई पर। इस तरह से आपकी लंबाई अनुपात में दिखती है। इस तरह की प्रिंट्स वाली ड्रेसेज, कुर्ती, स्कर्ट, टॉप आदि को अपनी वॉर्डरोब में ज़रूर शामिल कीजिए।

बेल्ट है जरूरी – Belt Is Essential

आवरग्लास फिगर का लुक पाना है तो बेल्ट से दोस्ती बनाकर रखें। लंबी लड़कियों को बेल्ट का इस्तेमाल रोजाना करना चाहिए। आप अपनी पसंद के अनुसार पतली या चौड़ी बेल्ट ले सकती हैं। इसे आप शर्ट, कुर्ती, साड़ी, जैकेट… किसी के साथ भी पेयर कर सकती हैं। बस जरूरत है एक्सपेरिमेंट करने की, वह एक्सपेरिमेंट अच्छा दिखे तो उसे कैरी कर लें।

फ्लैट फुटवियर – Flat Footwear

यह बात सौ फीसदी सच है कि लंबी लड़कियों के फुटवियर पर लोगों का ध्यान सबसे पहले जाता है। उनके कपड़े और बाकी चीजों पर लोग बाद में ध्यान देते हैं। इसलिए आपके लिए यह बेहद जरूरी है कि आप खूबसूरत और बेहतर फिटिंग वाले फुटवियर पहनें। पॉइंटेड फ्लैट्स भी आप पर खूब जंचेंगे।

खुले बाल – Open Hair

जूड़ा बनाने के बारे में तो आप सोचिए भी मत! खासकर माथे की ऊंचाई पर बनने वाले जूड़े के बारे में तो बिलकुल भी नहीं। बेहतर तो यह होगा कि आप अपने बाल खुले छोड़ दें। गर्दन पर गिरे बाल आपकी हाइट को बैलेंस्ड लुक देते हैं, जबकि ऊंचे जूड़े आपकी लंबाई को बढ़ाते हैं।

ये भी पढ़ें – इन ट्रेंडी आउटफिट्स से शादी के संगीत फंक्शन में पाएं स्पेशल लुक

सिंपल चीजें – Simple Things

लंबी लड़कियों को यह याद रखना चाहिए कि आपका कद आपके लिए सबसे बेहतर एक्सेसरी है। इसलिए अपने लुक को सिंपल ही रखना बेहतर है। ड्रेस भी जितनी सिंपल रहेगी, आप उतनी ज्यादा अच्छी दिखेंगी। ड्रेस के साथ ढेर सारी एक्सेसरीज पहनने के बजाय ईयररिंग, नेकलेस या ब्रेसलेट में से कोई एक एक्सेसरी कैरी कीजिए। आपको अपने लुक को ओवर द टॉप करने की जरूरत नहीं है।

मेकअप एक्सपेरिमेंट – Experiment With Makeup

लंबी लड़कियां अमूमन अपने फैशन, हेयर या मेकअप को लेकर जरूरत से ज्यादा कॉन्शस रहती हैं, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए। आप अपने मेकअप के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। बढ़िया सा लिप कलर और डिफरेंट हेयर स्टाइल आपके लुक को एन्हैंस करने के लिए काफी है।

लंबी लड़कियां इन चीजों से करें परहेज – Things To Avoid By Tall Girls

लंबी लड़कियां क्या पहनकर स्मार्ट और खूबसूरत दिख सकती हैं, कैसे उनकी लंबाई संतुलित लग सकती है, यह तो हमने जान लिया है। लेकिन क्या आपको पता है कि लंबी लड़कियों को शॉपिंग के दौरान किस तरह के फैशनेबल कपड़ों से दूर रहना चाहिए? अगर आप चाहती हैं कि आपकी हाइट ज्यादा ऑड न लगे तो शॉर्ट्स, मिनी स्कर्ट, छह इंच हील्स, वर्टिकल स्ट्राइप्स, शोल्डर पैड्स, रफल्स और कैप्री को अवॉइड करना बेहतर है।

ये भी पढ़ें – हाइट कम हो तो अपनाएं ये फैशन टिप्स  

लंबी हाइट वाली लड़कियां अक्सर पूछती हैं ये सवाल – FAQ’ s

अमूमन किस कद की लड़कियों को लंबी कहा जाता है?

लड़कियों की आइडियल लंबाई 5 फुट 6 इंच है। इससे ज्यादा हाइट की लड़कियों को लंबी कहा जाता है।

अगर लंबी लड़कियां हील्स पहनना चाहें तो?

लंबी लड़कियों को हील्स पहनने का मन करे तो वे किटन हील्स पहन सकती हैं, जो अमूमन आधे इंच से दो इंच तक की ही होती हैं।

पैर लंबे हों तो किस तरह की ड्रेसेज पहननी चाहिए?

क्रॉप पैंट्स लंबे पैरों को बैलेंस्ड लुक देते हैं। सुपर टाइट पैंट्स पहनने से बचना चाहिए।

लंबी लड़कियों के लिए किस तरह की नेकलाइन वाली ड्रेस परफेक्ट रहती है?

लंबी लड़कियों पर क्रू नेक अच्छी लगती है। उन्हें वी नेक वाली ड्रेसेज या टॉप पहनने से परहेज करना चाहिए।

लंबी लड़कियों को किस तरह के कपड़ों की पेयरिंग करने से बचना चाहिए?

लंबी लड़कियों पर सुपर लॉन्ग जीन्स और क्रॉप टॉप की पेयरिंग कम फबती है।

ये भी पढ़ें – फैशनेबल और स्टाइलिश लुक देती हैं डिफरेंट स्टाइल की स्कर्ट

(आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स और होम डेकोर प्रोडक्ट्स और वो भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।)

… अब आयेगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजीहिन्दीतमिलतेलुगूबांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।

Read More From Work