DIY ब्यूटी

चेहरे के शेप के हिसाब से लगाएं आईलाइनर तभी मिलेगा एकदम परफेक्ट लुक

Archana Chaturvedi  |  Sep 8, 2020
चेहरे के शेप के हिसाब से लगाएं आईलाइनर तभी मिलेगा एकदम परफेक्ट लुक

दूसरों की आंखों में लगा आईलाइनर आपको बहुत अच्छा लगता है लेकिन वही स्टाइल जब आप अपनी आंखों पर ट्राई करते हैं तो अपना चेहरा अजीब लगने लगता है। आपके साथ भी ऐसा कईं बार हुआ होगा। दरअसल जरूरी नहीं जो आईलाइनर स्टाइल आपको अपील करें वो खुद पर ट्राई करने के बाद आपके चेहरे को भी खूबसूरत बनाएं। तो कोई भी आईलाइनर स्टाइल अप्लाई करने के समय अपने फेसकट का भी ध्यान रखें। यानि कि जैसा चेहरा हो वैसा ही आईलाइनर स्टाइल चुनें।

अपने फेस शेप के अनुसार लगाएं आईलाइनर Eyeliner Styles According to Face Shape in Hindi

हम अक्सर अपनी आंखों को सुंदर बनाने के  लिए आईलाइनर (Eyeliner) का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन हममें से ऐसे कई लोग हैं जिनको आईलाइनर लगाना पसंद तो होता है लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता की किस तरह के फेस शेप पर कौन-सा आईलाइनर स्टाइल सूट करता है। तो हम आपकी  इस  प्रॉब्लम को  दूर करते  हुए  आपको  बताने वाले हैं कि कैसे चेहरे पर किस तरह का आईलाइन स्टाइल (Eyeliner Styles in Hindi) अपना कर आप परफेक्ट मेकअप लुक पा सकती हैं –  

राउंड शेप फेस के लिए बेस्ट आईलाइनर स्टाइल Eyeliner Styles for Round Faces

अगर आपका चेहरा गोल आाकार (Eyeliner Styles for Round Faces) का है, तो आपको ज्यादा ड्रामेटिक आईलाइनर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। क्योंकि आंखों पर थोड़ा बहुत इफेक्ट देकर ही आपकी चेहरा भरा-भरा नजर आने लगेगा। आप चाहें तो छोटा और पतला विंग्ड आईलाइन स्टाइल अप्लाई कर सकती हैं। इससे आपकी आंखें लंबी और उभरी हुई नजर आएंगी।

https://hindi.popxo.com/article/matte-eye-makeup-tutorial-step-by-step-in-hindi

डायमंड शेप फेस के लिए बेस्ट आईलाइनर स्टाइल Eyeliner Styles for Diamond Face Shape

डायमंड शेप फेस (Eyeliner Styles for Diamond Face Shape) को बैलेंस करने के लिए चीकबोन्स को कम दिखाने की आवश्यकता होती है। इसके लिए आपको अपना माथा चौड़ा दिखाने की कोशिश करनी होगी और उसके लिए आप चौड़ा आईलाइनर लगाएं। इससे आपके चेहरे को ड्रामेटिक लुक मिलेगा और आपकी आंखें चेहरे को ओवरपावर करने में मदद करेंगी। आप चाहें तो एरेबिक स्टाइल आईलाइनर आपनी आंखों पर अप्लाई कर सकते हैं। ये आपके फेस शेप के हिसाब से एकदम परफेक्ट है। 

स्क्वायर शेप फेस के लिए बेस्ट आईलाइनर स्टाइल Eyeliner Styles for Square Face

इनके फोरहेड और जॉ लाइन आमतौर पर एक समान ही होते हैं। स्क्वायर फेस शेप (Eyeliner Styles for Square Face) वाले लोगों के चेहरे पर हर तरह का एक्सपेरिमेंट सही नहीं लगता है। इस तरह के फेस शेप वालों के फीचर्स बेहद ब्यूटीफुल होते हैं। हल्का या न्यूड मेकअप भी इन पर खूब सूट करता है। आंखों की बात करें तो इनपर स्मोकी आईज काफी जंचती हैं। इसके अलावा आप कैट आईलाइनर से अपनी आंखों को ड्रामेटिक और बोल्ड लुक दे सकती हैं। कोशिश करें आईलाइनर लगाने के लिए क्यू-टिप या फिर ब्रश का इस्तेमाल करें। उसके बाद अपनी पलकों पर मस्कारा लगाना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।

लॉन्ग शेप फेस के लिए बेस्ट आईलाइनर स्टाइल Eyeliner Styles for Long Face Shape

इस तरह का चेहरा काफी हद तक ओवल शेप की तरह ही दिखता है लेकिन उससे ज्यादा लंबा होता है। लॉन्ग फेस शेप (Eyeliner Styles for Long Face Shape) को चौड़ा दिखाने के लिए आप स्मज आईलाइनर स्टाइल अपना सकती हैं। स्मजिंग लाइनर काफी पॉपुलर है जो आंखों को ग्लैमरस लुक देता है। अट्रेक्टिव लुक देने के लिए डार्क आईशैडो इस्तेमाल करें। 

https://hindi.popxo.com/article/1542279538-1

ओवल शेप फेस के लिए बेस्ट आईलाइनर स्टाइल Eyeliner Styles for Oval Face Shape

ओवल फेस शेप (Eyeliner Styles for Oval Face Shape) बिल्कुल अंडे के आकार जैसा होता है। इस तरह के चेहरे चौड़ाई के अपेक्षा ज्यादा लंबा होता है। इसे परफेक्ट फेस कहते हैं। आईलाइनर की बात करें तो इस तरह के चेहरे पर आप बहुत से एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। आप चाहें तो अपनी आंखों को खूबसूरत दिखाने के लिए डबल विंग्स लाइनर अप्लाई कर सकती हैं। ये आपके फेस पर सूट भी करेगा और आपको भीड़ से अलग लुक भी देगा।

हार्ट शेप फेस के लिए बेस्ट आईलाइनर स्टाइल Eyeliner Styles for Heart Face Shape

अगर आपका चेहरे का माप माथे से होकर नीचे जॉ लाइन तक आते-आते संकरा हो जाता है, तो इसका मतलब है कि आपका चेहरा दिल के आकार (Eyeliner Styles for Heart Face Shape) का है। इसे फेस शेप पर नॉर्मल आईलाइनर स्टाइल ही सूट करता है। यह देखने में जितना आसान है, उतना ही ग्लैमरस लुक भी देता है। आप इस तरह के लाइनर के लिए पेंसिल या लिक्विड लाइनर इस्तेमाल कर सकती है। नीचे की पलकों को खाली छोड़ दें। इसके बाद न्यूड पेंसिल को काजल की तरह अंदर की तरफ लगाएं। इससे आपकी आंखे बड़ी और बेहद सुंदर नजर आएंगी।

https://hindi.popxo.com/article/resuse-your-old-mascara-wand-hacks-in-hindi

Read More From DIY ब्यूटी