ड्राई स्किन का दर्द वही लोग समझ सकते हैं, जिनकी स्किन ड्राई हो। खासतौर पर सर्दियों में तो जैसे ड्राई स्किन बगावत ही कर लेती है। ऐसा लगता है कि आप कभी भी कितना मॉइस्चराइजर लगाते हैं, यह काफी नहीं है, त्वचा बस इसे पी जाती है और फिर भी रूखी रहती है। वहीं गर्मी के मौसम में अगर सही प्रोडक्ट्स इस्तेमाल न किये जाएं तो ये ड्राई स्किन पर भारी भी पड़ सकते हैं। ऐसी त्वचा को मेंटेन करने के लिए आपको बस अपनी ड्राई स्किन के लिए सोच-समझकर स्किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना है जैसे रूखी त्वचा के लिए क्रीम और रूखी त्वचा के लिए फेस वाश आदि। अगर आप अपनी ड्राई स्किन के लिए Sabse Achha Face Wash का चयन नहीं कर पा रही हैं तो हमारा यह आर्टिकल इसमें आपकी काफी मदद कर सकता है। हम यहां ड्राई स्किन के लिए फेस वाश( dry skin ke liye face wash) की लिस्ट दे रहे हैं। पढ़िए-
Table of Contents
ड्राई स्किन क्या होती है | Dry Skin kya Hoti Hai
स्किन पर नैचुरल फैट की पतल सी परत होती है जो स्किन को सॉफ्ट बनाए रखती है। कभी-कभी मौसम, केयर की कमी, उम्र, कुछ इंफेक्शन, ज्यादा नहाने या बहुत केमिकल वाले प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से स्किन पर बनी ये नेचुरल फैट की परत कम होने लगती है। इससे स्किन देखने में सॉफ्ट दिखने की बजाय बहुत रूखी और रफ नजर आती है। स्किन में हमेशा खिंचाव और खुजली महसूस होती है। कभी-कभी अत्यधिक ड्राईनेस की वजह से स्किन की परत भी निकलने लगती है।
ये भी पढ़े-
Skin Type in Hindi– सही स्किन केयर रूटीन और सही प्रोडक्ट्स को use करने से पहले आपको अपना skin type पता होना बेहद ज़रूरी हैं।
Dry Skin ke Liye Face Wash | रूखी त्वचा के लिए फेस वाश
वैसे तो बाजार में बहुत सारे फेस वाश उपलब्ध हैं। इनमें से कुछ oily skin ke liye face wash हैं तो कुछ ऑल स्किन टाइप। आपको बस अपने लिए एक ऐसे फेस वाश की तलाश करनी है जो खास ड्राई स्किन के लिए बना हो। अगर आप रूखी त्वचा के लिए फेस वाश (dry skin ke liye face wash) की तलाश कर रहे हैं, जो वास्तव में अच्छी तरह से काम करता हो तो नीचे स्क्रॉल करें क्योंकि हम यहां लेकर आए हैं रुखी त्वचा के लिए बेस्ट फेस वाश( dry skin ke liye best face wash)-
The Ordinary Squalane Cleanser| द ऑर्डिनरी स्क्वालेन क्लींजर
द ऑर्डिनरी स्क्वालेन क्लींजर जहां यह मेकअप, गंदगी और अतिरिक्त सीबम को हटाता है, वहीं यह त्वचा की नमी को बनाए रखने में भी मदद करता है। सफाई के बाद, आपकी त्वचा तंग या खुरदरी नहीं लगेगी, यह त्वचा को शाइनी, नरम, कोमल और ताज़ा महसूस करेगी। एक घटक के रूप में स्क्वालेन त्वचा के लिए सुपर हाइड्रेटिंग है जो इसे शुष्क त्वचा के लिए आदर्श बनाता है। यह मेकअप भी साफ करता है और त्वचा के रोमछिद्रों में छुपी गंदगी को भी साफ करता है।
LANEIGE White Dew Milky Cleanser| LANEIGE व्हाइट ड्यू मिल्की क्लींजर
अगर आप स्किन केयर को इंवेस्टमेंट की तरह देखते हैं तो ये क्लींजर आपको जरूर पसंद आएगा। मिल्की व्हाइट क्रीमी टेक्सचर वाले इस फोम फेस वाश को ऐसे डिजाइन किया गया है कि इससे फेस को क्लीन करने के बाद फेस मॉइश्चराइज रहता है। ये क्लींजर डार्क स्पॉट्स को कम करते हुए स्किन तो इवन टोन करता है।
The Body Shop Vitamin E Cream Cleanser | द बॉडी शॉप विटामिन ई क्रीम क्लींजर
इस क्लींजर का टेक्सचर बहुत लाइट और क्रीमी है। इसके साथ ही ये व्हीट जर्म ऑयल और विटामिन ई से लोडेड है। ये क्लींजर फेस से सीबम और गंदगी हटाने के साथ-साथ हल्का-फुलका मेकअप हटाने के लिए भी अच्छा है।
Kama Ayurveda Rose & Jasmine Face Cleanser | काम आयुर्वेद गुलाब और जैस्मीन फेस क्लींजर
सर्दियों के दौरान रूखी त्वचा के लिए सबसे अच्छे क्लींजर में से एक यह है। इस क्लीन्ज़र के सिर्फ दो पंप आपको चमकदार, मुलायम और ताज़ा त्वचा देने के लिए पर्याप्त हैं। यह क्लीन्ज़र वेटिवर रूट एक्सट्रेक्ट, काला जीरा, जोजोबा सीड ऑयल और गुलाब जैसे प्राकृतिक अवयवों से भरा हुआ है। यह त्वचा को प्रदूषकों से भी बचाता है, त्वचा को मुलायम बनाता है और कोमलता को बढ़ावा देता है। चमेली और गुलाब दोनों फूलों की हल्की खुशबू भी तुरंत मूड बूस्टर का काम करती है।
Neutrogena Extra Gentle Cleanser | न्यूट्रोजेना एक्स्ट्रा जेंटल क्लींजर
इसमें कैमोमाइल एक्सट्रैक्ट और विटामिन ई होता है जो त्वचा पर कोई अवशेष छोड़े बिना त्वचा को साफ करने का शानदार काम करता है। इसके अलावा, हाइड्रेटिंग फॉर्मूला त्वचा को फिर से भर देता है, मॉइस्चराइज़ करता है और त्वचा को सुपर सॉफ्ट और ड्यूई बनाता है।
Lotus Herbals Lemonpure Turmeric And Lemon Cleansing Milk| लोटस हर्बल्स लेमनप्योर टरमरिक एंड लेमन क्लींजिंग मिल्क
ड्राई स्किन को क्लीन करने के लिए ये प्रोडक्ट अच्छा है। इसमें जंगली हल्दी और नींबू का छिलका मिला है। इससे त्वचा साफ, नमीयुक्त और नरिश्ड महसूस करती है। इस क्लीन्ज़र का उपयोग करने के लिए, आपको बस इतना करना है कि इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और अपनी उंगलियों से सर्कुलर मोशन में मालिश करें, इसे गुनगुने पानी से धो लें और आपका काम हो गया! इसके बाद मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें।
MyGlamm GLOW Iridescent Brightening Foam Cleanser| MyGlamm ग्लो इरिडेसेन्ट ब्राइटनिंग फोम क्लींजर
ड्राई स्किन वाले लोगों को इस फेस वॉश का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। क्योंकि यह न केवल त्वचा को पोषण और साफ करता है बल्कि इसे ब्राइट भी करता है। यह कोरिया में तैयार किया गया है और हम सभी जानते हैं कि कोरियाई अपने स्किनकेयर रूटीन को लेकर कितने गंभीर हैं। या रोज़हिप ऑयल से भरपूर है, जो त्वचा के लिए एक मल्टीविटामिन, ब्राइटनिंग और मॉइस्चराइजिंग अमृत है, जो त्वचा को निखारता है और उसे रोशन करता है।
Neutrogena Hydro Boost Cleanser Water Gel with Hyaluronic Acid | न्यूट्रोजेना हाइड्रो बूस्ट क्लींजर वाटर जेल विद Hyaluronic एसिड
Hyaluronic एसिड एक स्किनकेयर बज़वर्ड है, जो स्किन प्रोडक्ट्स में पाया जाता है। न्यूट्रोजेना का यह प्रोडक्ट ड्राई स्किन के लिए बेस्ट फेस वाश है। इसमें ग्लिसरीन होता है, जो पर्यावरण से नमी को आकर्षित करता है और त्वचा की गहरी परतों से इसे एपिडर्मिस में संग्रहीत करने के लिए आकर्षित करता है। यह त्वचा को अच्छी तरह से साफ करता है और आवश्यक नमी को बनाये रखता है।
Cetaphil Gentle Skin Cleanser| सेटाफिल जेंटल स्किन क्लींजर
निस्संदेह ड्राई स्किन के लिए फेस वाश की लिस्ट में, सेटाफिल जेंटल स्किन क्लीन्ज़र का नाम शामिल होना बेहद जरूरी है। यह गैर-कॉमेडेजेनिक है जिसका अर्थ है कि यह बिना किसी कण को छोड़े त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है जिससे रोम छिद्र बंद हो सकते हैं। यह साबुन मुक्त है और इसमें अल्कोहल नहीं है। रूखी त्वचा के लिए यह फेस वाश काले धब्बे भी हटाता है। साथ ही यह त्वचा विशेषज्ञों द्वारा भी अनुशंसित भी है और आपकी त्वचा को कोमल व मुलायम रखता है। इस फेस वाश को लगाने का तरीका भी बेहद आसान है। बस पैकिंग में दिए गए निर्देशों का पालन कर इसे लगाएं और चेहरा साफ कर लें।
Himalaya Herbals Purifying Neem Face Wash| हर्बल हिमालय नीम फेस वॉश
हिमालय भारत में शुष्क त्वचा के लिए सबसे अच्छे फेस वाश में से एक प्रदान करता है। यह लोकप्रिय फेस वाश डर्मेटोलॉजिकली परीक्षण किया गया है। सेटाफिल फेस क्लींजर के साथ-साथ यह हर्बल हिमालय नीम फेस वाश बहुत प्रभावी है। इसका मुख्य घटक नीम है जिसमें एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं और इसलिए यह आपकी त्वचा को साफ और स्वस्थ रखने में मदद करता है। अगर आप एक हर्बल फेस वॉश की तलाश में हैं, तो हिमालया फेस वाश जरूर ट्राई करें क्योंकि यह निश्चित रूप से हर्बल सामग्री के साथ भारत में ड्राई स्किन के लिए सबसे अच्छा फेस वाश (dry skin ke liye best face wash) है।
Lakme Blush & Glow Strawberry Gel Face Wash| लक्मे ब्लश एंड ग्लो स्ट्रॉबेरी जेल फेस वॉश
ड्राई स्किन के लिए यह लैक्मे फेस वॉश जेल-आधारित फेस वॉश है और इसमें स्ट्रॉबेरी और शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट के लाभ हैं, जो आपके चेहरे को हाइड्रेट और चमकदार बनाने का काम करते हैं। रूखी त्वचा के लिए यह फेस वॉश कोमल है और इसमें मीठी सुगंध है। आपके चेहरे को धीरे से एक्सफोलिएट करने के लिए इसमें छोटे-छोटे मोती भी होते हैं। रूखी त्वचा के लिए एक परफेक्ट ग्लोइंग फेस वॉश, यह त्वचा को अच्छी तरह से हाइड्रेट भी करता है।
Neutrogena Deep Clean Foaming Cleanser | डीप क्लीन फोमिंग क्लींजर
यह फेस वॉश आपकी त्वचा को साफ करने के साथ उसे हाइड्रेट भी बनाये रखता है। यह मुंहासों और ब्लैकहेड्स को भी रोकेगा। रूखी त्वचा के लिए यह न्यूट्रोजेना फेस वाश गैर-कॉमेडोजेनिक और तेल मुक्त है। यह त्वचा विज्ञान से परीक्षण किया जाता है और आपके पोर्स को साफ करने के लिए एकदम सही है।
Mamaearth Vitamin C Face Wash| मामाअर्थ विटामिन सी फेस वॉश
फोमिंग सिलिकॉन क्लींजर ब्रश के साथ मामाअर्थ विटामिन सी फेस वॉश आपकी त्वचा की प्राकृतिक नमी को बनाए रखता है। यह त्वचा से अतिरिक्त तेल को साफ करने के लिए आसानी से पोर्स के अंदर गहराई तक पहुंच जाता है। इसमें हल्के और पीएच-संतुलित क्लींजर होते हैं, जो सभी प्रकार की त्वचा खासतौर पर ड्राई स्किन के लिए उपयुक्त होते हैं। यह फेस वॉश हल्दी, विटामिन सी, खीरा और एलोवेरा जैसे प्राकृतिक अवयवों से बना है, जो आपकी त्वचा के लिए प्राकृतिक पावरहाउस हैं।
जानें, क्या होता है Skin Purging और इसके कारण– स्किनकेयर रूटीन में नए प्रोडक्ट शामिल करने पर कभी-कभी हमारी त्वचा पर पिंपल होने लगते हैं। ऐसा स्किन पर्जिंग के कारण होता है।
फेस वाश लगाने का तरीका– हर दिन फेसवॉश को अपने रुटीन में इस्तेमाल करने के बावजूद ज़्यादातर लोग इससे जुड़ी बारीकियों से अंजान होते हैं।
Dry Skin ka Dhyan Kaise Rakhe | ड्राई स्किन का ध्यान कैसे रखें
1. नहाने के लिए गुनगुने पानी का यूज करें, गर्म पानी का नहीं। साथ ही फेस और बॉडी के लिए ऐसे क्लींजर, फेसवाश यूज करें जो ड्राई स्किन के लिए बनी हो।
2. नहाने के या फेस वाश करने के तुरंत बाद स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए क्रीम, मॉइश्चराइजर या लोशन लगाएं। इससे स्किन का मॉइश्चर बना रहता है।
3. फेस के लिए लोशन की जगह क्रीम या ऑइंटमेंट यूज करें।
4. कुछ डियोड्रेंट, साबुन आदि में बहुत स्ट्रॉन्ग खुशबू होती है जो स्किन को और ड्राई कर देते हैं। डर्मेटोलॉजिस्ट इस तरह के स्किन प्रोडक्ट्स से दूर रहने की सलाह देते हैं।
5. स्किन को ठंडी, ड्राई हवा से बचाकर रखें। ठंड के मौसम में स्कार्फ, ग्लव्स, स्टोल आदि से अपने चेहरे को ढककर बाहर निकलें।
6. सर्द मौसम में ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल भी ड्राई स्किन वालों की स्किन के लिए अच्छा होता है।
7. नहाने के लिए 5 से 10 मिनट का ही समय लें। ज्यादातेर शॉवर में रहने से स्किन के नेचुरल ऑयल भी निकलने लगते हैं।
जिस तरह से आप रूखी त्वचा के लिए क्रीम चुनते हैं, वैसे ही अपनी रूखी त्वचा के लिए फेस वाश का चुनाव स्किन की जरूरतों को देखते समझते करें। ऊपर बताए गए फेश वाश ड्राई स्किन के लिए बेस्ट फेस वाश (dry skin ke liye face wash) में शामिल हैं। अगर आपको यहां दी गई ड्राई स्किन के लिए फेस वाश (dry skin ke liye face wash) की लिस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों व परिवारजनों के साथ शेयर करना न भूलें।
ये भी पढ़े-
Chia Seeds Benefits for Skin in Hindi– हम यहां आपको त्वचा के लिए चिया सीड्स के फायदे (Chia seeds benefits for skin in hindi) के बारे में बता रहे हैं।
Read More From Skin Care Products
ग्लोइंग स्किन के लिए 15+ सबसे अच्छा स्क्रब कौन सा है?
Supriya Srivastava
जानिए सर्दियों के लिए सबसे अच्छा बॉडी लोशन कौन सा है | Winter ke Liye Sabse Acha Body Lotion
Megha Sharma