बाल दिवस हर साल 14 नंवबर को मनाया जाता है। पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के मौके पर हर साल बाल दिवस उर्फ चिल्ड्रन डे मनाया जाता है। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से बहुत प्रेम था और इस वजह से उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। तो इस साल आप भी बाल दिवस पर संदेश, बाल दिवस कोट्स और बाल दिवस स्टेटस के साथ बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दें। बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भेजते हुए एक से बढ़कर एक बाल दिवस पर कोट्स (Childrens Day quotes in Hindi), बाल दिवस पर शायरी हिंदी में, बाल दिवस पर गाने और तरह-तरह के फनी जोक्स(children’s day funny quotes in hindi) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Table of Contents
- Childrens Day Quotes in Hindi | बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
- Children’s Day Wishes in Hindi | बाल दिवस की शुभकामनाएं हिंदी में
- Children’s Day Quotes By Nehru In Hindi 2022 | बाल दिवस पर नेहरू जी के उद्धरण हिंदी में
- Children’s Day Thoughts in Hindi | बाल दिवस पर सुविचार
- Children’s Day Status in Hindi | बाल दिवस स्टेटस
- Children’s Day Funny Quotes In Hindi | बाल दिवस मजेदार शुभकामनाएं हिंदी में
- Children’s Day Message in Hindi | बाल दिवस मैसेज 2022
- Shayari On Children’s Day In Hindi 2022 | बाल दिवस शायरी
Childrens Day Quotes in Hindi | बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया, पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के मौके पर बाल दिवस मनाया जाता है। उन्हें बच्चे बेहद ही प्यारे थे और हो भी क्यों ना। बच्चे होते ही इतने मासूम और भोले-भाले हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि बच्चे (happy children’s day wishes in hindi), भगवान जी के प्रिय क्यों होते हैं। इस बाल दिवस आप भी बच्चों को इन मैसेज के साथ बाल दिवस की शुभकामनाएं (children’s day quotes in hindi) दें।
1. दुनिया का सबसे सच्चा समय,
दुनिया का सबसे अच्छा दिन,
दुनिया का सबसे हसीन पल,
सिर्फ बचपन में ही मिलता है,
इसलिए आप सभी को बाल दिवस की बधाई।
2. खबर ना होती कुछ सुबह की,
ना कोई शाम का ठिकाना था,
थक हार के आना स्कूल से,
पर खेलने को तो जरूर था जाना।
3. जब थे दिन बचपन के,
वो थे बहुत सुहाने पल,
उदासी से न था नाता,
गुस्सा तो कभी ना आता था।
4. मैडम आज ना डांटना हमको
आज हम खेले गाएंगे साल भर
हमने किया इंतज़ार
आज हम बाल दिवस मनाएंगे
5. आओ मिलकर बाल दिवस मनायें,
देश की आने वाली पीढी को उनका समझें।
6. दुनिया का सबसे सच्चा समय,
दुनिया का सबसे अच्छा दिन;
दुनिया का सबसे हसीन पल,
सिर्फ बचपन में ही मिलता है…
!! बाल दिवस की बधाई !!
7. मां की कहानी थी,
परियों का फसाना था बारिश में कागज की नाव थी,
बचपन का वह हर मौसम सुहाना था..
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
8. हम अपनी इच्छानुसार अपने बच्चों को नहीं बना सकते!
हमें उन्हें उसी रूप में स्वीकारना,
और प्रेम करना होगा जिस रूप में भगवान ने उन्हें दिया है!
-जवाहर लाल नेहरू
Happy Children’s Day
9. एक सुकून की तालाश में ना जाने कितनी बेचैनियाँ पाल लीं,
और लोग कहते हैं, हम बड़े हो गये और हमने ज़िन्दगी संभाल ली।
10. हर खेल में साथी थे, हर रिश्ता निभाना था;
गम की जुबान ना होती थी, ना ज़ख्मों का पैमाना था;
सच में यार, वो बचपन बहुत प्यारा था।
अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
11. एक बचपन का ज़माना था, होता जब खुशियों का खज़ाना था,
चाहत होती चाँद को पाने की, पर दिल तो रंगबिरंगी तितली का दिवाना था।
12. खबर ना होती कुछ सुबह की,
ना कोई शाम का ठिकाना था,
थक हार कर आना स्कूल से,
पर खेलने तो जरूर जाना था।
Happy Children’s Day
13. आज है जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरू का,
मेरा उनका नाता दिया बाती का,
चाचा का है प्यारा फूल गुलाब,
मैं तो कहूं इन्कलाब जिंदाबाद।
Happy Children’s Day
14. चाचा का है जन्मदिवस
सभी बच्चे आएंगे,
चाचा जी के फूल गुलाब सा…
हम शमां को महकाएंगे !!
Happy Children’s Day
15. मां की कहानी थी, परियों का फसाना था,
बारिश में कागज की नाव थी,
बचपन का हर वो मौसम सुहाना था।।
बाल दिवस 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं
16. आज का दिन है बच्चों का,
कोमल मन का और कच्ची कलियों का,
मन के सच्चे ये प्यारे बच्चे,
चाचा नेहरु को हैं प्यारे बच्चे।
Happy Children’s Day
17. एक बचपन का जमाना था,
होता जब खुशियों का खजाना था,
चाहत होती चांद को पाने की थी,
पर दिल तो तितली का दिवाना था।
Happy Children’s Day
Children’s Day Wishes in Hindi | बाल दिवस की शुभकामनाएं हिंदी में
बच्चे, समाज में अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वो जीवन को एक अहम और नया मोड़ तो देते ही हैं लेकिन साथ ही किसी भी देश के विकास और उसे आगे बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। बच्चों को देश का भविष्य माना जाता है और इस वजह से बच्चों (children’s day message in hindi) को सही राह दिखाए जाना बहुत ही जरूरी है। हमारे देश में हर साल पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन यानी 14 नवंबर के दिन चिल्ड्रन्स डे मनाया जाता है। इस दिन का महत्व सिर्फ इसलिए नहीं है कि इस दिन बच्चों के प्यारे चाचा नेहरू का इस दिन जन्मदिन था। ये भी जानें क्या है बाल दिवस की खासियत। बाल दिवस का महत्व इस बात से है कि इस दिन को लोगों और समाज में बच्चों के हक के प्रति जागरुकता लाने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है। आप भी बाल दिवस पर संदेश के साथ उन्हें शुभकामनाएं (children’s day wishes in hindi) दें। अपने दोस्तों और घर के छोटे भाई बहनों को हैप्पी चिल्ड्रन’स डे विशेस विश करने के लिए यूज करें ये मेसेज-
1. बचपन के दिन आते हैं याद बहुत,
वो माँ का आंचल और पापा का हाथ,
दोस्तों की मचलती टोली और उनका साथ,
आ जाओ बीते दिन करते हैं फिर याद।
2. बचपन में पूछते थे बड़े होकर क्या बनोगे
और हम डॉक्टर इंजिनियर बनते थे
काश आज फिर से कोई एक बार पूछ ले,
हम फिर से बच्चे बनाना चाहते हैं।
3. आज खुल कर करें हम मौज-मस्ती और हल्ला गुल्ला
रोको न कोई हमें, शरारत करें हम खुल्लम-खुल्ला।
बालदिवस की शुभकामनाएं
4. आज के बच्चे कल का भारत बनाएंगे।
जिस तरह हम उन्हें लाएंगे,
वह देश के भविष्य को निर्धारित करेगा।
बाल दिवस की ढ़ेरों शुभकामनाएं !
5. अपने बच्चों को पहले पांच साल तक खूब प्यार करो,
छ: साल से पंद्रह साल तक कठोर अनुशासन और संस्कार
दो,सोलह साल से उनके साथ मित्रता करो,
आपकी संतान ही आपकी सबसे अच्छी मित्र हैं।
बाल दिवसकी हार्दिक शुभकामनाएँ !
6. बच्चों पर निवेश करने की
सबसे अच्छी चीज है
अपना समय और अपने संस्कार।
ध्यान रखें एक श्रेष्ठ बालक का निर्माण
सौ विद्यालय को बनाने से बेहतर है।
बाल दिवसकी हार्दिक शुभकामनाएँ !
7. बच्चों के आंसू कडवे होते हैं: उन्हें मीठा करिये।
बच्चों की जिज्ञासा गहरी होती है : उसे शांत करिये।
बच्चों का दुःख तीव्र होता है : इसे उससे ले लें।
बच्चों का दिल कोमल होता है : इसे कठोर ना बनाएं।
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
8. हम अपनी इच्छा अनुसार अपने बच्चे को नहीं बना सकते,
हमें उन्हें उसी रूप में स्वीकारना और प्रेम करना होगा
जिस रूप में भगवान् ने उन्हें हमें दिया है।
बाल दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं !
9. आज का दिन है बच्चों का,
कोमल मन का और कच्ची कलियों का,
मन के सच्चे ये प्यारे बच्चे,
चाचा नेहरु को हैं प्यारे बच्चे।
Happy Children’s Day
10. चाचा का है जन्मदिवस
सभी बच्चे आएंगे,
चाचा जी के फूल गुलाब सा…
हम शमां को महकाएंगे !!
Happy Children’s Day
11. चाचा नेहरू तुझे सलाम
अमन शांति का दे पैगाम
जग को जंग से तूने बचाया
हम बच्चों को भी मनाया
किया अपना जन्मदिवस बच्चों के नाम
चाचा नेहरू तुझे सलाम।
Happy Children’s Day
12. बाल दिवस है चाचा का जन्मदिवस,
ये है हम सबको प्यारा,
काश आज भी होते हमारे साथ चाचा प्यारे,
इनका प्यार है सबसे न्यारा।
Happy Children’s Day
13. आज है जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरू का,
मेरा उनका नाता दीया बाती का,
चाचा का है प्यारा फूल गुलाब,
मैं तो कहूं इंकलाब जिंदाबाद…
Happy Children’s Day
14. मां की कहानी थी,
परियों का फसाना था बारिश में कागज की नाव थी,
बचपन का वह हर मौसम सुहाना था..
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Children’s Day
15. दुनिया का सबसे सच्चा समय,
दुनिया का सबसे अच्छा दिन;
दुनिया का सबसे हसीन पल,
सिर्फ बचपन में ही मिलता है…
बाल दिवस की बधाई
Happy Children’s Day
16. रोने की वजह ना थी,
ना हसने का बहाना था,
क्यों हो गए हम इतने बड़े,
इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था
Happy Children’s Day
17. एक बचपन का जमाना था,
होता जब खुशियों का खजाना था,
चाहत होती चांद को पाने की थी,
पर दिल तो तितली का दिवाना था।
Happy Children’s Day
18. मैडम आज ना डांटना हमको,
आज हम खेलेंगे-गाएंगे,
साल भर हमने किया इंतज़ार,
आज हम बाल दिवस मनाएंगे।
Happy Children’s Day
19. हमारे बचपन का वह दिन,
मैं बहुत याद करता हूं,
बचपन यूं ही गुजर जाता है,
जब तक हमको उसका अहसास होता है,
तब तक वह अतीत बन जाता है
बाल दिवस की शुभकामनाएं।
20. आज का दिन है बच्चों का,
कोमल मन का और कच्ची कलियों का,
मन के सच्चे ये प्यारे बच्चे,
चाचा नेहरु को हैं प्यारे बच्चे।
Bal diwas ki hardik shubhkamnaye | बाल दिवस की शुभकामनाएं
बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं (bal divas ki shubhkamnaen) भेजते हुए आप यहां लिखे संदेश यूज कर सकते हैं।
1. गर महल बनाना हो ऊँचा,
तो नीवें ठोस अटूट रखो,
भारत को पंख लगाना है,
तो बच्चों को मजबूत करो
,उनके सपनों को पलने दो,
ये फूल चमन में खिलने दो,
तब रितु बसंती आयेगी,
भारत के भाग्य जगायेगी।,
बाल दिवस 2022 की बधाई
2. चाचा नेहरू आपको सलाम,
अमन शांति का दे पैगाम,
जंग को जंग से तूने बचाया,
किया अपना जन्मदिवस बच्चों के नाम,
चाचा नेहरु आपको सलाम
3. सबके मन को भाते चाचा नेहरू,
बच्चों को हँसाते चाचा नेहरू,
दिल में भरा अनोखा प्यार,
करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार।
4. दुनिया का सबसे सच्चा समय,
दुनिया का सबसे अच्छा दिन,
दुनिया का सबसे हसीन पल,
सिर्फ बचपन में ही मिलता है,
बाल दिवस की बधाई
5. फूलों के जैसे महकते रहो,
पंछी के जैसे चकते रहो।
सूरज की भांति चमकते रहो,
तितली के जैसे मचलते रहो।
मम्मी डैडी का आदर करो,
सुन्दर भावों से मन को भरो।
ये है हमारी शुभ कामना,
हँसते रहो, मुस्कुराते रहो।
बाल दिवस की शुभकामनाएं!
6. वो बचपन की अमीरी,
न जाने अब कहां खो गई,
वो दिन ही कुछ और थे,
जब बारिश के पानी में हमारे भी,
जहाज चला करते थे,
हैप्पी बाल दिवस 2022
7. जब थे दिन बचपन के,
वो थे बहुत सुहाने पल,
उदासी से न था नाता,
गुस्सा तो कभी ना आता था।
8. आओ मिलकर बाल दिवस मनायें,
देश की आने वाली पीढी को उनका अधिकार समझाएं ।
9. ख़ुदा अबकी बार जो मेरी कहानी लिखना,
बचपन में ही मर जाऊ ऐसी जिंदगानी लिखना।
10. सभी बच्चे गीली मिट्टी की तरह होते है,
उन्हें कैसा भी आकार दो,
वह उसी तरह बन जाते है।
Happy Children’s Day
Children’s Day Quotes By Nehru In Hindi 2022 | बाल दिवस पर नेहरू जी के उद्धरण हिंदी में
1. बच्चे बगिया में कलियों की तरह होते हैं और उन्हें सावधानी से रखना चाहिए और उन्हें प्यार से पाला जाना चाहिए, क्योंकि वो देश के भविष्य हैं और कल के नागरिक हैं। सिर्फ सही शिक्षा से ही समाज को बेहतर व्यवस्था मिल सकती है।
2. आज के बच्चे कल देश का भविष्य होंगे। हम इन्हें कैसे बड़ा करता हैं इससे ही हमारे देश का भविष्य तय होगा।
3. बच्चे आपस में भेदभाव नहीं रखते हैं।
4. मेरे पास बड़ों के लिए भले ही समय न हो, लेकिन बच्चों के लिए मेरे पास पर्याप्त समय है।
5. “दुनिया भर में बच्चों की विशाल सेना, बाहरी रूप से विभिन्न प्रकार के कपड़े, और फिर भी एक दूसरे के समान। यदि आप उन्हें एक साथ लाते हैं, तो वे खेलते हैं या झगड़ा करते हैं, लेकिन उनका झगड़ा भी किसी तरह का खेल है। वे मतभेदों के बारे में नहीं सोचते हैं। आपस में, वर्ग या जाति या रंग या स्थिति का अंतर
6. “जैसे-जैसे वे [बच्चे] बड़े होते हैं, दुर्भाग्य से, उनकी प्राकृतिक स्वतंत्रता अक्सर बड़ों के शिक्षण और व्यवहार से ग्रहण हो जाती है। स्कूल में, वे बहुत सी चीजें सीखते हैं, जो निस्संदेह उपयोगी हैं, लेकिन वे धीरे-धीरे भूल जाते हैं कि मानव और दयालु होना आवश्यक है , चंचल और अपने और दूसरों के लिए जीवन को समृद्ध बनाएं”।
Children’s Day Thoughts in Hindi | बाल दिवस पर सुविचार
भारत में, हर साल बाल दिवस के मौकों पर बच्चों को अच्छी शिक्षा दिए जाने और उन्हें सही रास्ते पर आगे बढ़ाए जाने के उद्धेश्य से कई तरह की योजनाओं का ऐलान किया जाता है। ये बच्चों के शारीरिक या मानसिक विकास से या फिर शिक्षा के क्षेत्र में उनके विकास को बढ़ावा देने के लिए तैयार की गई योजनाएं होती हैं, जिन्हें सरकार द्वारा इस खास मौके पर घोषित किया जाता है। आप भी बाल दिवस सुविचार के साथ अपने बच्चों को शुभकामनाएं (childrens day quotes in hindi) दें।
1. बच्चे गीली मिट्टी की तरह हैं।
उसे जैसा भी आकार दो,
वह उसी तरह बनते हैं।
2. बच्चे भविष्य के लिए विश्व के
सबसे मूल्यवान संसाधन हैं
और सबसे अच्छी आशा है।
3. अपने बच्चों की इच्छाओं को सुनें
उन्हें प्रोत्साहित करें
और फिर अपने निर्णय लेने के लिए उन्हें स्वायत्तता दें।
4. हर बच्चा एक कलाकार है,
समस्या यह है कि
एक बार जब हम बड़े हो जाते हैं
तो कलाकार बने नहीं रहते।
5. आइए हम इस दुनिया को
छोटे बच्चों के लिए खुशी से रहने के लिए
एक सुरक्षित स्थान बनाने का प्रयास करें।
बाल दिवस की शुभकामनाएं
6. देश की प्रगति का हम है आधार
हम करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार
बाल दिवस की शुभकामनाएं।
7. फूलों के जैसे महकते रहो
पंछी के जैसे चकते रहो
सूरज की भांति चमकते रहो
तितली के जैसे मचलते रहो
मम्मी डैडी का आदर करो
सुन्दर भावों से मन को भरो।
ये है हमारी शुभ कामना
हँसते रहो, मुस्कुराते रहो
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
8. अचकन में फूल लगाते थे
हमेशा ही मुस्कुराते थे
बच्चों से प्यार जताते थे
चाचा नेहरू प्यारे थे
बाल दिवस की बधाई।
9. शिक्षा वह सर्वशक्तिमान शस्त्र है जिसकें दम पर दुनियां को बदला जा सकता हैं।
10. बच्चें किसी अहम काज में बाधा नहीं डालते परन्तु वे स्वयं अहम कार्य होते हैं।
11. बच्चों के साथ वक्त बिताने से आत्मा प्रसन्नचित रहती है तथा मन के सारे दुःख मिट जाते हैं।
12. भगवान् अपने सभी बच्चों को एक विशेष उपहार देकर भेजता हैं. जिन्हें बच्चें समय समय पर खोलते हैं।
13.. मेरे चारो और मनमोहक सुन्दरता है क्योंकि मेरे हर ओर सुंदर बच्चें हैं।
14. एक तरफ हम बच्चों को लाइफ का लेशन सिखाने का प्रयत्न करते हैं वही हमारे बच्चें हमें सिखाते है कि जीवन क्या हैं।
15. हमारे बच्चें हमारे द्वारा दी गई वस्तुओं को याद नहीं करेगे बल्कि वे हमारे द्वारा प्रदत्त प्यार को ही याद रखेगे।
16. बच्चें कच्ची मिट्टी के घड़े की तरह होते है, जिन्हें जिस आकार में ढालना चाहे ढाल सकते हैं।
17. आप है इस भारत माँ के बच्चे, आप नहीं है दिमाग के कच्चे, आप आंसू नही बहाते है क्योंकि आप है सीदे सादे और सच्चे।
ये भी पढ़े- Children’s Day Poems in Hindi – बाल दिवस के मौके पर पढ़िए और अपने बच्चों को भी पढ़वाइये बाल दिवस पर कविता (Bal Diwas par Kavita)।
Children’s Day Status in Hindi | बाल दिवस स्टेटस
बाल दिवस के मौके पर आप भी ये स्टेटस भेजें और बच्चों को इस खास मौके की शुभकामनाएं (children’s day status in hindi) दें। यह दिन बच्चों के लिए बेहद ही खास होता है। उन्हें खेलने से कोई रोकता टोकता नहीं है और स्कूल में भी टीचर इस दिन बच्चों को नहीं डांटते हैं।
1. सूरज रोशनी ले कर आया और चिड़ियों ने गाना गाया,
फूलों ने हंस-हंस कर बोला मुबारक हो तुम्हारा जन्म दिन आया।
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं (children’s day thoughts in hindi)
2. एक सुकून की तालाश में ना जाने कितनी बेचैनियाँ पाल लीं,
और लोग कहते हैं, हम बड़े हो गये और हमने ज़िन्दगी संभाल ली।
3. हर खेल में साथी थे, हर रिश्ता निभाना था;
गम की जुबान ना होती थी, ना ज़ख्मों का पैमाना था;
सच में यार, वो बचपन बहुत प्यारा था।
अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
4. एक बचपन का ज़माना था, होता जब खुशियों का खज़ाना था,
चाहत होती चाँद को पाने की, पर दिल तो रंगबिरंगी तितली का दिवाना था।
5. खबर ना होती कुछ सुबह की,
ना कोई शाम का ठिकाना था,
थक हार कर आना स्कूल से,
पर खेलने तो जरूर जाना था।
Happy Children’s Day
6. बालपन है खुशियों का खजाना
जो कभी फिर लौट के न आना
बड़ा कठिन है यादों से भुलाना
वो खेल कूद खाना पीना खूब मस्ती
यारों के संग पुरे दिन बलखाना
Happy Children’s Day
7. आप है इस भारत माँ के बच्चे
आप नहीं है दिमाग के कच्चे
आप आसू नही बहाते है
क्योकि आप है सीदे सादे और सच्चे हैं।
8. बच्चे पृथ्वी पर भगवान के प्रतिनिधि हैं।
उनके साथ अच्छा व्यवहार करें
और भगवान हमेशा आप पर मुस्कुराएंगे।
बाल दिवस की शुभकामनाएं।
9. कुछ चीजें हैं जो पैसे नहीं खरीद सकते हैं,
ऐसी ही चीज हमारा बचपन है …
हैप्पी चिल्ड्रन्स डे
आप बाल दिवस पर अपने स्टेटस में बच्चों और बचपन से जुड़े सशक्त और प्रभावी लोगों के कोट्स भी लगा सकती हैं। इसके लिए पढ़े ये कोट्स-
10. हर बच्चा यह संदेश लेकर आता है कि ईश्वर अभी मनुष्य से निराश नहीं हुआ है। – रबिंद्रनाथ टैगोर
11. दुनिया में पैदा हुआ हर बच्चा ईश्वर का एक नया विचार है, एक हमेशा ताजा और उज्ज्वल संभावना- केट डगलस विगिन
12. बच्चों के साथ रहने से आत्मा स्वस्थ होती है।- फ्योदोर दोस्तोयेव्स्की
13. किसी समाज की आत्मा का रहस्योद्घाटन इससे बड़ा और कोई नहीं हो सकता कि वह अपने बच्चों के साथ कैसा व्यवहार करता है।- नेल्सन मंडेला
14. एक बच्चा हजार सवाल पूछ सकता है जिसका जवाब सबसे बुद्धिमान व्यक्ति नहीं दे सकता।-जैकब एबट
15. बच्चे गीले सीमेंट की तरह होते हैं। उन पर जो कुछ भी पड़ता है वह प्रभाव डालता है।-डॉ. हैम गिनोटी
Children’s Day Funny Quotes In Hindi | बाल दिवस मजेदार शुभकामनाएं हिंदी में
बाल दिवस के दिन एक दूसरे को विश करने और बच्चों को स्पेशल फील कराने के लिए आप क्यूट और मजेदार शुभकामनाएं (children’s day funny quotes in hindi) भी भेज सकते हैं।
1. बचपन में पूछा गया सबसे अधिक सवाल, बड़े होकर क्या बनना है?
अब जाकर जवाब मिला, फिर से बच्चा बनना है।
2. हेलो गुरूजी आज आप कुछ मत कहना
पुरे साल हमने आपकी सुनी है,
आज है आपको हमारी बात को सुनना
3. हम है भारत देश के बच्चे,
हम नहीं है अक्ल के कच्चे,
हम आंसू नहीं बहाते है,
क्योंकि हम है सीधे सरल कहलाते हैं
4. अचकन में फूल लगाते थे,
हमेशा मुस्कुराते थे,
बच्चों से प्यार जताते थे,
चाचा नेहरू प्यारे थे।
5. सबके मन को भाते चाचा नेहरू,
बच्चों को हँसाते चाचा नेहरू,
दिल में भरा अनोखा प्यार,
करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार।
6. झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम,
ये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम।
Children’s Day Message in Hindi | बाल दिवस मैसेज 2022
बच्चे मन के सच्चे होते हैं और वो बहुत ही साफ मन के होते हैं। उनके मन में किसी के लिए बैर नहीं होता है और यही कारण है कि बच्चे हर किसी का दिल जीत लेते हैं। बच्चों के जीवन में आने से सही में लोगों की जिंदगी बदल जाती है क्योंकि वो अपनी मासूम सूरत और हरकतों से सबका दिल जीत लेते हैं। आप भी बाल दिवस पर ये मैसेज (children’s day shayari in hindi) भेजकर शुभकामनाएं (happy children’s day quotes in hindi) दें।
1. हैप्पी बाल दिवस!
मुझे आशा है कि आपके पास
इस विशेष दिन का
जश्न मनाने के लिए एक शानदार समय है।
2. याद आता है वो बीता बचपन
जब खुशियाँ छोटी होती थी
बाग़ में तितली को पकड़ खुश होना
तारे तोड़ने जितनी ख़ुशी देता था.
3. जब थे दिन बचपन के
वो थे बहुत सुहाने पल
उदासी से न था नाता
गुस्सा तो कभी न था आता
Happy Childrens Day
4. ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लो
भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी
मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन
वो कागज़ की कश्ती, वो बारिश का पानी
5. दुनिया में कुछ ऐसी चीज़े है जिसको हम खरीद नहीं सकते है
जिसमे से सबसे पहली चीज़ हमारे बचपन के दिन है
बाल दिवस के इस सुनहरे पल पर
अपने बचपन के दिन को याद करके उसका आनंद ले |
6. हेलो गुरूजी आज आप कुछ मत कहना
पूरे साल हमने आपकी सुनी है
आज है आपको हमारी बात को सुनना।
7. हरी बत्ती कहती चलो
लाल कहती तोड़ा रुक जाओ,
पीली कहे रहना त्यार,
यही है सभी नियमों का सार |
8. बच्चों के साथ वक्त बिताने से
आत्मा प्रसन्नचित रहती है
तथा मन के सारे दुःख मिट जाते हैं।
9. बच्चों पर निवेश करने की सबसे अच्छी चीज है,
आपका समय और आपके संस्कार,
ध्यान रखें एक श्रेष्ठ बालक का निर्माण,
साै विद्यालय को बनाने से बेहतर है।
10. आज के बच्चे कल का भारत बनाएंगे,
जिस तरह हम उन्हें पालेंगे,
वह देश के भविष्य को निर्धारित करेगा।
Happy Children’s Day
11. दुनिया में कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें हम खरीद नहीं सकते,
जिसमें से सबसे पहली चीज हमारे बचपन के दिन हैं,
बाल दिवस के इस सुनहरे अवसर पर,
अपने बचपन के दिन को याद करके उसका आनंद लें।
Happy Children’s Day
12. एक बच्चे से हम हंसना,
हंसना और खेलना सीखते हैं।
आइए हम बाल दिवस मनाते रहें।
हैप्पी बाल दिवस!
13. दिल से बच्चे जैसी पवित्रता कभी फीकी न पड़े।
बाल दिवस की शुभकामनाएं!
14. एक बच्चे से हमें बिना किसी कारण के खुश रहना सीखना चाहिए।
बाल दिवस की शुभकामनाएं!
15. एक बच्चे के साथ एक घंटा आपको जीवन भर की खुशी और मासूमियत सिखाएगा। हैप्पी बाल दिवस!
16. बचपन उल्लास और चंचलता का होता है।
हैप्पी बाल दिवस!
17. एक बच्चे की हँसी और मासूमियत जीवन भर बनी रहे।
हैप्पी बाल दिवस!
18. इस दिन को अपने नन्हे-मुन्नों के साथ बिताएं।
उनके जीवन में खुशियां लाने का वादा करें।
हैप्पी बाल दिवस!
19. हर बच्चा एक अलग तरह का फूल होता है,
और सब मिलकर इस दुनिया को एक खूबसूरत बगीचा बनाते हैं।
हैप्पी बाल दिवस!
20. बच्चे नवोदित सितारे होते हैं,
जितना अधिक आप उन्हें प्रेरित करते हैं,
उतना ही वे सीखते हैं।
हैप्पी बाल दिवस!
Shayari On Children’s Day In Hindi 2022 | बाल दिवस शायरी
बाल दिवस पर इन शायरी (happy children’s day shayari in hindi) को भेजकर शुभकामनाएं दें। इन शायरी के साथ अपने बच्चों को विश करें और साथ ही उन्हें बड़े सपने देखने और जीवन में आगे बढ़ने में मदद करतें। हमेशा अपने बच्चों का साथ दें और उन्हें सही रास्ते पर चलना सिखाएं।
1. आज है जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरू का,
मेरा उनका नाता दीया बाती का, चाचा का है प्यारा फूल गुलाब,
मैं तो कहूं इंकलाब जिंदाबाद..!!!
Happy Children’s Day
2. अगर आप दुनिया भर की और अलग-अलग जाति,
धर्म और रंग-रूप के बच्चों को एक साथ ले आएंगे तो साथ खेलेंगे या शोर मचाएंगे..
उनका शोर मचाना भी एक तरह का खेल है.
बच्चे आपस में भेदभाव नहीं करते.
-जवाहर लाल नेहरू
3. एक बच्चे से हम सीखते हैं कि हंसना और खेलना।
आइए हम बच्चों का दिन मनाना जारी रखें।
हैप्पी बाल दिवस!
4. हमें चिंता है कि एक बच्चा कल क्या होगा,
लेकिन हम यह भूल जाते हैं कि वह आज भी कोई है।
5. अचकन में फूल लगाते थे
हमेशा ही मुस्कुराते थे
बच्चों से प्यार जताते थे
चाचा नेहरू प्यारे थे
बाल दिवस की बधाई।
6. दुनिया का सबसे सच्चा समय
दुनिया का सबसे अच्छा दिन
दुनिया का सबसे हसीन पल
सिर्फ बचपन में ही मिलता है।
7. इस बाल दिवस और पूरे वर्ष भर, मैं आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूं।
आपका भविष्य उतना ही उज्ज्वल हो
इतना कि आप इस दुनिया को रोशन करते रहें।
अपने खास दिन का आनंद लें
8. बच्चे दुनिया की सबसे बड़ी खुशी हैं।
हैप्पी बाल दिवस!
9. अब तक हमारी उम्र का बचपन नहीं गया
घर से चले थे जेब के पैसे गिरा दिए
– नश्तर ख़ानक़ाही
10. असीर-ए-पंजा-ए-अहद-ए-शबाब कर के मुझे
कहाँ गया मिरा बचपन ख़राब कर के मुझे
– मुज़्तर ख़ैराबादी
11. बड़ी हसरत से इंसाँ बचपने को याद करता है
ये फल पक कर दोबारा चाहता है ख़ाम हो जाए
– नुशूर वाहिदी
12. बच्चों के छोटे हाथों को चाँद सितारे छूने दो
चार किताबें पढ़ कर ये भी हम जैसे हो जाएँगे
– निदा फ़ाज़ली
13.भूक चेहरों पे लिए चाँद से प्यारे बच्चे
बेचते फिरते हैं गलियों में ग़ुबारे बच्चे
– बेदिल हैदरी
14. एक हाथी एक राजा एक रानी के बग़ैर
नींद बच्चों को नहीं आती कहानी के बग़ैर
– मक़सूद बस्तवी
15. फ़क़त माल-ओ-ज़र-ए-दीवार-ओ-दर अच्छा नहीं लगता
जहाँ बच्चे नहीं होते वो घर अच्छा नहीं लगता
– अब्बास ताबिश
16. मेरा बचपन भी साथ ले आया,
गाँव से जब भी आ गया कोई
– कैफ़ी आज़मी
17. मेरे रोने का जिस में क़िस्सा है
उम्र का बेहतरीन हिस्सा है
– जोश मलीहाबादी
18. उड़ने दो परिंदों को अभी शोख़ हवा में,
फिर लौट के बचपन के ज़माने नहीं आते
– बशीर बद्र
19. वो बचपन की अमीरी न जाने कहां खो गई,
जब वक्त और सेहत थे अपार,
वो दिन ही कुछ और थे जब पानी में हमारे जहाज चला करते थे।।
20. खबर ना होती कुछ सुबह की,
थक हार के आना स्कूल से,
पर खेलने को तो जरूर था जाना
21. चाचा नेहरू आपको सलाम,
अमन शांति का दे पैगाम,
जंग को जंग से तूने बचाया,
किया अपना जन्मदिवस बच्चों के नाम,
चाचा नेहरू तुझे सलाम।
22. गर महल बनाना हो ऊँचा,
तो नीवें ठोस अटूट रखो,
भारत को पंख लगाना है,
तो बच्चों को मजबूत करो,
उनके सपनों को पलने दो,
ये फूल चमन में खिलने दो,
तब रितु बसंती आयेगी,
भारत के भाग्य जगायेगी।
तो इस बाल दिवस आप कहीं पीछे ना रह जाएं और इस वजह से बाल दिवस कोट्स, बाल दिवस स्टेटस, बाल दिवस पर संदेश आदि के साथ बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दें।
यह भी पढ़ें:
बाल दिवस पर गाने
जानें क्या है बाल दिवस की खासियत
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।
Read More From xSEO
त्वचा में ग्लो लाने के लिए जानिए 15+ बेस्ट फेस सीरम
Supriya Srivastava