xSEO

देखिए एक से बढ़कर एक ब्लाउज की बाजू के डिजाइन – Blouse Baju Design

Supriya Srivastava  |  Dec 22, 2021
पूरी बाजू के ब्लाउज डिजाइन - लंबी कसी बाजू डिजाइन

शादी का सीजन अपने साथ एक सबसे बड़ा सवाल लेकर आता है, “शादी में क्या पहनें?” इस बात में कोई दो राय नहीं है कि किसी करीबी दोस्त की शादी या कॉकटेल पार्टी में शामिल होने के लिए साड़ी और लहंगा परफेक्ट इंडियन आउटफिट्स होते हैं। अक्सर, साड़ी और लहंगे आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन हमें ब्लाउज़ का सही डिज़ाइन खोजने में परेशानी होती है। एक अच्छे डिज़ाइन वाला ब्लाउज़ एक नीरस साड़ी को भी आकर्षक बना सकता है, यही वजह है कि हमने ब्लाउज की बाजू के डिजाइन (blouse ke baju ka design) की एक सूची तैयार की है, इनमें से आप अपनी पसंद का एक परफेक्ट blouse ke baju ki design खोज सकती हैं। 

पूरी बाजू के ब्लाउज डिजाइन – Blouse Full Baju Design

फुल स्लीव ब्लाउज़ कभी भी स्टाइल से बाहर नहीं जाते हैं, यह बात तो पक्की है। वे कई वर्षों से चलन में हैं, और समय के साथ, ट्रेंड को देखते हुए लंबी आस्तीन वाले ब्लाउज को कई ट्विस्ट दिए गए हैं, जिससे वे अधिक फैशनेबल हो जाते हैं। नीचे कुछ फुल-स्लीव ब्लाउज़ डिज़ाइन (full astin blouse design) दिए गए हैं जो आपको ज़रूर पसंद आएंगे।

लंबी कसी बाजू डिजाइन

फिटेड फुल स्लीव्स यानी लंबी कसी बाजू के ब्लाउज डिजाइन आपके आउटफिट को रॉयल लुक देते हैं, खासकर तब जब आप लहंगा चुन रही हों। यह एक साधारण ब्लाउज स्लीव डिज़ाइन है, इसके बावजूद इसके आकर्षण में कोई कमी नहीं आयी है। 

शीर नेटेड फुल स्लीव ब्लाउज़

एलिगेंट और खूबसूरत, आप कभी भी फुल स्लीव्स नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन के साथ गलत नहीं हो सकते। तरुण तहिलियानी की गोल्ड गोट्टा पट्टी वर्क साड़ी में कंगना रनौत बहुत खूबसूरत लग रही हैं, जिसे उन्होंने पूरी बाजू के ब्लाउज के साथ जोड़ा है, जो ऊपर और आस्तीन के छोर की ओर अलंकृत है।

वन-शोल्डर पफ्ड स्लीव ब्लाउज

शादी की कॉकटेल पार्टी में पहनने के लिए कुछ मजेदार खोज रहे हैं? फिर ये वन-शोल्डर पफ्ड स्लीव ब्लाउज़ (puff baju design) डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है। ये दिखने में बेहद स्टाइलिश है और यकीन मानिये जब आप इसे पहनकर कॉकटेल पार्टी में पहुंचेंगी तो बहुत लोगों के दिलों में छुरियां चल जाएंगी।

मैटेलिक लॉन्ग स्लीव्स ब्लाउज 

यह मैटेलिक एप्लिक ब्लाउज़ बहुत ग्लैमरस लग रहा है! यह सिल्वर साड़ी के साथ अच्छा लगेगा, जैसा कि फोटो में दिखाया गया है। आप चाहें तो इसे किसी भी सॉलिड रंग की साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं। 

ड्रॉप स्लीव्स के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज

एक साधारण ऑफ-शोल्डर ब्लाउज में एक हॉरिजॉन्टल नेकलाइन होने की संभावना होती है। अगर ऐसा नहीं तो और फिर भी आप पूरी बाजू के साथ ऑफ-शोल्डर लुक चाहती हैं, तो इन ड्रॉप फुल-लेंथ स्लीव्स के लिए जाएं, यह साधारण ब्लाउज के ट्रेंड को तोड़ते हुए एक नया ट्रेंड सेट करती हैं। 

आधी बाजू के ब्लाउज डिजाइन – Half Sleeve Blouse Design

कुछ अवसरों पर, हो सकता है कि आप अपनी साड़ी या लहंगे के साथ ओवर-द-टॉप स्टेटमेंट ब्लाउज़ पहनने से बचना चाहें। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप शानदार और फैशनेबल नहीं दिख सकते। हम यहां कुछ आधी बाजू के ब्लाउज डिजाइन (half sleeve blouse design) लेकर आये हैं, जो आपको एक ही समय में स्टाइलिश और फैशनबल बनाते हैं।

कैप स्लीव्स

अगर अधिक फैशनबल लुक आपके लिए नहीं है, तो अपने ब्लाउज के लिए कैप स्लीव्स चुनें। अगर आप एक भारी कढ़ाई वाली साड़ी को संतुलित करना चाहते हैं तो यह साधारण ब्लाउज आस्तीन डिज़ाइन एलिगेंट दिखती है और पूरी तरह से काम करती है। आप आस्तीन पर कुछ कढ़ाई भी करवा सकती हैं। जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं।

शॉर्ट स्लीव्स के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज

ऑफ शोल्डर ब्लाउज स्लीव डिजाइन इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं, खासकर लहंगे के साथ। इस तरुण तहिलियानी ओम्ब्रे लहंगे में शॉर्ट स्लीव्स वाला ड्रेप्ड, ऑफ-शोल्डर ब्लाउज़ है, जो इसे एक गॉर्जियस लुक देता है।

शॉर्ट फ्लेयर्ड स्लीव्स

सच कहूं, तो कम बाजू के ब्लाउज़ के डिज़ाइन में बहुत सारी विविधताएं ढूंढना एक बड़ा काम हो सकता है। अगर आप अपने ब्लाउज के लिए हाफ आस्तीन का विकल्प चुनना चाहते हैं, लेकिन फिर भी इसे थोड़ा स्टाइलिश बनाने की चाह रखते, तो यह शॉर्ट फ्लेयर्ड ब्लाउज़ डिज़ाइन एक बढ़िया विकल्प होगा।

एक ट्विस्ट के साथ कोल्ड शोल्डर ब्लाउज

अगर आप स्लीवलेस ब्लाउज़ डिज़ाइन में अपनी बाहें दिखाना चाहते हैं, लेकिन बेसिक ब्लाउज डिजाइन भी दिखना नहीं चाहते हैं, तो आप इस तरह की स्लीव्स का विकल्प चुन सकते हैं! इसे बिल्कुल कोल्ड शोल्डर नहीं कहा जा सकता है, लेकिन ड्रॉपिंग स्लीव्स ऐसा ही लुक देगी।

फेदर स्लीव्स

अगर आपको प्लेन हाफ स्लीव्स के ब्लाउज़ बोरिंग लगते हैं, तो क्यों न इस तरह की फेदर स्लीव्स चुनें? नए ज़माने के ब्लाउज की बाजू के डिजाइन (blouse baju design) में से एक, फेदर स्लीव्स आपके ब्लाउज कलेक्शन में जान ला देगी। इसे आप रिसेप्शन पार्टी में बेझिझक होकर पहन सकती हैं। 

क्वाटर बाजू के ब्लाउज डिजाइन – Blouse ke Baju ka Design 

इन स्टाइलिश ब्लाउज की बाजू के डिजाइन (blouse baju design) के साथ एक फैशन स्टेटमेंट बनाएं, जो आपके बेसिक साड़ी लुक को एक पायदान ऊपर ले जा सकते हैं। क्वाटर स्लीव्स के साथ आप चाहें तो किसी एथनिक आउटफिट को मॉडर्न स्पिन देकर उसका ओवरऑल लुक बदल सकते हैं। कई बॉलीवुड एक्ट्रेस भी ज्यादातर क्वाटर स्लीव्स की ब्लाउज डिजाइन पहनना पसंद करती हैं। कुछ स्टाइलिश क्वाटर स्लीव्स डिज़ाइन देखें जिनसे आप प्रेरणा ले सकते हैं।

तीन-चौथाई बाजू

यह एक क्लासिक ब्लाउज स्लीव डिज़ाइन है जो कभी भी चलन से बाहर नहीं जाता है। यह तब और भी बेहतरीन लगता है, जब इसे हाई नेक ब्लाउज या कॉलर वाले ब्लाउज के साथ डिजाइन किया गया हो। आप नीचे की तरफ फ्रिंज या लेस लगाकर भी इस तरह की स्लीव्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।

बेल स्लीव्स 

सॉफ्ट और शीर फैब्रिक के साथ क्वाटर बेल स्लीव्स आपके लुक में चार-चांद लगा सकती हैं। इस तरह की ब्लाउज डिजाइन को आप लहंगे या फिर किसी हल्के प्रिंट वाली साड़ी के साथ बनवा सकती हैं। इससे न सिर्फ आपका लुक स्टाइलिश लगेगा बल्कि आप चर्चा का केंद्र भी बन जाएंगी। 

पफ स्लीव्स

पफ स्लीव्स गहरे नेकलाइन वाले ब्लाउज़ के साथ अच्छा काम करती हैं। लहंगे के साथ इस पफ-स्लीव ब्लाउज में जैकलीन फर्नांडीज किसी परी से कम नहीं लग रहीं। आप संगीत या फिर रिसेप्शन पार्टी के लिए इस तरह का puff baju design ट्राई कर सकती हैं। 

झालरदार आस्तीन के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज

अगर आप उन लोगों में से हैं जो सोचते हैं कि प्लेन स्लीव्स वाला सिंपल ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ बोरिंग है, तो आप इस तरह की रफ़ल्ड स्लीव्स का चुनाव कर सकती हैं। यह फ्रिल स्लीव्स ब्लाउज़ डिज़ाइन आपके ऑफ़-शोल्डर ब्लाउज़ में एक्स्ट्रा स्टाइल को जोड़ता है।

एक्स्ट्रा लॉन्ग केप स्लीव्स 

क्या यह blouse baju design आपको एक शाही वाइब्स नहीं देता है? स्टनिंग ऑफ-शोल्डर केप-स्टाइल स्लीव्स आउटफिट में आपका एक अलग ही अवतार देखने को मिलेगा। यह लंबी आस्तीन वाला ब्लाउज़ डिज़ाइन निश्चित रूप से लोगों को आपकी तरफ मुड़-मुड़ कर देखने को मजबूर कर देगा। 

अगर आपको यहां दिए गए ब्लाउज की बाजू के डिजाइन (blouse baju design) पसंद आए तो इन्हें अपनी महिला मित्रों के साथ शेयर करना न भूलें। 

Read More From xSEO