xSEO

60 + Happy Birthday Wishes & Quotes for mother in law in Hindi – अपनी सासू मां पर बरसाइये प्यार इन बर्थडे विशेज के साथ

Supriya Srivastava  |  Nov 11, 2021
Happy Birthday Sasu Maa Wishes, Messages, quotes & status in Hindi

एक लड़की जब अपनी शादी के सपने देखती है, तब उसे सपनों में बस अपना राजकुमार नजर आता है। मगर हकीकत की दुनिया में शादी सिर्फ उस राजकुमार के साथ नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार के साथ होती है। उसके भाई-बहन, पिता और सबसे अहम मां यानी लड़की की सासू मां। एक जॉइन्ट फैमिली में शादी के बाद लड़की का सबसे ज्यादा समय उसकी सासू मां के साथ गुजरता है, जी हां पति से भी ज्यादा। ऐसे में सास-बहु की बॉन्डिंग अगर अच्छी हो जाये तो फिर कहने ही क्या। अगर आपकी सास से भी आपकी बॉन्डिंग बहुत अच्छी है और जल्द ही उनका जन्मदिन आने वाला है तो हम आपके लिए यहां कुछ birthday wishes for mother in law in hindi लेकर आये हैं, जिनकी मदद से अपने दिल की बात सासू मां तक पहुंचाने में आपको मदद मिलेगी। 

Mother in Law Birthday Wishes in Hindi – सास को जन्मदिन की बधाई

शादी के बाद एक लड़की जब अपना मायका और मां को छोड़कर ससुराल आती है तो अपनी सास में ही दूसरी मां को तलाशने की कोशिश करती है। अगर सासू मां ने इसमें लड़की का साथ दिया तो उन्हें सास-बहु से मां बेटी बनने में ज्यादा समय नहीं लगता। अगर एक लड़की शादी के बाद अपनी सासु मां से भी वैसा ही व्यव्हार करे जैसा वो अपनी मां के साथ करती है तो यकीन मानिये आपकी सास चंद दिनों में ही आपकी मां की जगह ले लेगी। ऐसे में अगर उनका जन्मदिन नजदीक है तो इन birthday wishes for mother in law in hindi के जरिये आप उन्हें जन्मदिन की बधाई दे सकती हैं। 

1- मेरी शादी ने मुझे मेरे पति के अलावा एक और प्यारी चीज दी है और वो है मेरी दूसरी मां। इतने सालों तक इतना सारा प्यार व सपोर्ट देने के लिए शुक्रिया। हैप्पी बर्थडे सासु मां!

2- दुनिया की कोई भी महिला आप का मुकाबला नहीं कर सकती। आप बहुत सुलझी हुई और अच्छी सासु मां हैं। आपको अपने खास दिन की हार्दिक बधाई…।” .  – हैप्पी बर्थडे लवली मदर इन लॉ

3- आप हमेशा मुझे सासु मां कम और मां ज्यादा लगती हैं

मैं बता नहीं सकती की दो मां पाकर मैं कितनी खुश हूं !

जन्मदिन की शुभकामनाएं सासु मां

4- आसमान में हैं जितने तारे,

उनसे ज्यादा हैं आप प्यारे,

रहना हमेशा साथ हमारे,

हम सब आप बिन हैं अधूरे !
(Sasu Maa Birthday Wishes)

5- आप दूसरी सासुओं के लिए स्टैंडर्ड सेट कर रही हैं,

मेरे सपनों की सासु मां से परफेक्टली मैच कर रही हैं।

हैप्पी बर्थडे सासु मां!

6- बहु हूं पर बेटी की तरह प्यार किया, मेरी पहचान बनाने में साथ दिया, रिश्तेदारों की बातें सुनकर भी, मेरे लिए अनसुना किया, इतना सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद…।” .  –  सासु मां को जन्मदिन की बधाइयां

7- आपको पाकर हरदम मैं खुशी का एहसास कर रही हूं,

आपके दिल में जगह पाकर अच्छा महसूस कर रही हूं,

आपके प्यार के लिए मैं तहे दिल से शुक्रगुजार हूं !

मेरी प्यारी सास को जन्मदिन की बधाई

Birthday Message for Mother in Law in Hindi – सासू मां बर्थडे विशेज

पुरानी फिल्मों में सास को एक विलेन की तरह दिखाया जाता था, जो अपनी बहु को दिन रात प्रताड़ित करती रहती है। सालों पहले टीवी सीरियल्स में भी कुछ ऐसा ही सिलसिला शुरू हुआ। टीवी सीरियल्स में सास की छवि को इतना तोड़ मरोड़ दिया गया कि लड़कियों के मन में सास की वैसी ही छवि बनती चली गई। मगर पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड फिल्म हो या हिंदी टीवी सीरियल सास की छवि को बेहतरीन ढंग से दिखाया जा रहा है। इससे लोगों के मन में अपनी होने वाली सास को लेकर डर भी काफी कम हो गया है। अगर आपकी सास भी आपके पति की मां कम और आपकी दोस्त ज्यादा बनकर रहती हैं तो उन्हें जन्मदिन पर happy birthday sasu maa कोट्स के जरिये विश कर सकती हैं। 

1- मेरे पति को समझाया, मुझे सब कुछ सिखाया, घर का सुख आपके पल्लू में लिपटा है, आपने घर को अच्छे से समेटा है…।” .  –  जन्मदिन की बधाइयां सासु मां

2- मेरे हिस्से पूरी दुनिया की खुशियां तब आई,

जब मैं बहू बनकर इस घर में आई,

सास के रूप में मैंने आप में देखी अपनी ‘आई’,

कई बार हुई है हम दोनों के बीच लड़ाई,

लेकिन आपने प्यार से मुझे हर बात समझाई !

हैप्पी बर्थडे सासु मां

3- सास होने के बाद भी मुझे एक दोस्त की तरह समझने, मां की तरह प्यार करने वाली महिला को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।

4- जिस तरह हर सुबह सूरज की किरणे अच्छी लगती है, उसी तरह सासु माँ आप मुझे अच्छी लगती हैं, भगवान सारी खुशियां दे आपको, हर दुआ में सबसे अच्छी दुआ मुझे यह लगती है..।” .  –  प्यारी सास को जन्मदिन की बधाई 

5- यदि आप न होती तो मेरी जिंदगी इतनी खुशहाल न होती,

आप के बिना जीने की मैं सोच भी नहीं सकती !

सासु मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं

6- समान में हैं जितने तारे,

उनसे ज्यादा हैं आप प्यारे,

रहना हमेशा साथ हमारे,

हम सब आप बिन हैं अधूरे।

बर्थडे की बधाई सासु मां!

7- मेरी हर खामोशी को आप पहचानती हैं, नम होते ही आंखें, आप मेरे पास आ जाती हैं, बिना दर्द बयां किए, आप सब जान जाती हैं, इस तरह मुझे सासु मां सिर्फ आप ही समझ पाती हैं…।” .  –  मदर इन लॉ को जन्मदिन की बधाई 

Happy Birthday Sasu Maa Quotes in Hindi – हैप्पी बर्थडे सासू मां कोट्स

अपनी मां का जन्मदिन करीब आते ही आप उनके लिए तोहफे ढूंढ़ना शुरू कर देती हैं। मगर क्या काफी अपनी सास के लिए आपने उनके जन्मदिन से पहले गिफ्ट तलाशे हैं या फिर ये जिम्मेदारी आप अपने पति के ऊपर ही छोड़ देती हैं। अगर ऐसा है, तो जल्द ही अपनी इस आदत को बदल डालिये और अपनी सास के लिए उनके जन्मदिन पर एक अच्छा सा गिफ्ट सोचना शुरू कर दिए आप चाहें तो गिफ्ट के ऊपर sasu maa birthday wishes भी लिख सकती हैं। 

1- जिंदगी ने मुझे खुश रहने की कई वजह दी हैं,

उन सारी वजह में से सबसे प्यारी वजह आप हैं।

हैप्पी बर्थडे सासु मां!

2- सासु मां मैं आपका करती हूं सम्मान, आप ही हो मेरा गुरूर और अभिमान, महिलाओं में हो आप सबसे महान…।” .  –  हैप्पी बर्थडे लवली मदर इन लॉ 

3- मुझे पता है कि मैंने आज तक आपको धन्यवाद नहीं बोला है, लेकिन आपके जन्मदिन पर बधाइयां देने के साथ ही मैं आपको मेरा साथ देने के लिए थैंक्यू कहना चाहती हूं।

4- मुझे खुशी है कि आपने हमेशा मुझे एक बहू नहीं,

बल्कि एक बेटी की नजर से देखा है!

मेरी मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं

5- ज्यादातर सासु मां को एक बुरे किरदार के रूप में दिखाया जाता है, लेकिन आपने मेरी जिंदगी का किरदार बनाने में मेरी सहायता की। बेस्ट सासु मां को जन्मदिन की बधाई!

6- हां मुझे पता है कि दुनिया की नजरों में सास बहू का रिश्ता खामियों भरा माना जाता है, लेकिन आपके साथ रहकर मुझे लगता है कि हमारा नाता खुद भगवान ने बनाया है…।” .  – सासु मां को जन्मदिन की बधाइयां  

7- उस सास को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं,

जिन्होंने मेरी जिंदगी को इतना आसान और खास बना दिया

भगवान आपके सारे सपने पूरे करे !

Birthday Poem for Mother in Law in Hindi – बर्थडे कविता सासु माँ के लिए

एक मां पर बहुत से कवियों ने बहुत सारी कविताएं लिखी हैं और आज भी लिखते रहते हैं। मगर बात जब एक सास पर कविता लिखने की आती है तो जैसे कवियों की कलम चलने का नाम ही नहीं लेती। आखिर एक सास भी तो मां ही होती है। आपकी नहीं है तो क्या हुआ उस इंसान की तो है, जिसे आप बहुत प्यार करती हैं, यानी आपके पति। अगर आपके पति की मां से आपका रिश्ता भी अनमोल है तो उन्हें यहां दी गई कुछ birthday poem for mother in law in hindi के जरिये आप जन्मदिन की बधाई दे सकती हैं।  

1- वो माँ ही तो है जिसने अपना

बेटा मुझे दिया है

मेरे लिए तो वो मेरा जहान है,

मेरा संसार है

लेकिन उनका भी तो दिल का

टुकड़ा है

माना कि ये दुनिया का दस्तुर है

लेकिन इसे एक सास भी तो

निभाती है

वो भी तो दिन-पर- दिन अपना

हक खोती है

शायद वो भी अपने आप को

बदलती हैं

वो माँ ही तो जिसने अपना बेटा

मुझे दिया है ।

एक अच्छी बहु लाऊँगी

ढेर सारी बातें करूँगी

उसको बात बात पर टोकूंगी

ऐसा ख़्वाब एक सास ने भी तो

देखा है

वो माँ ही तो है जिसने अपना बेटा

मुझे दिया है।

2- थोड़ी सी उम्मीदों के साथ शायद

वो भी जीती है

अपना बेटा देकर वो भी कहाँ कुछ

पाती हैं

थोड़ी सी इज़्ज़त उसको अगर मिलती है

अपने भाग्य पर वो भी मुस्कराती है

वो माँ ही तो है जो मुझे अपने घर में

पनाह देती हैं

सबकुछ उसका होकर कहाँ वो कुछ

भी लेती हैं

नाती नतिन के साथ खेलने का सपना

शायद वो भी देखती है 

कुछ भी कहने पर बुरा लगना तो लाजमी है

अपनी रूह का हिस्सा देकर ही वो तुम्हारा

घर बसाती है

हाँ वो मेरी दूसरी माँ है जिसने मुझे अपना

बनाया है

3- जीवन में सदा बहुत शिद्दत के साथ

तुम्हें याद किया माँ !

अनमोल पल जो बचपन

के साथ कहीं अतीत की अनदेखी

सी गुफा में लुप्त हो गए

और एक मीठी सी कसक ,

मन के किसी कोने में छोड़ गए

उस मिठास के मूल में ,

एक तुम ही थी ,

मेरे शैशव से बालपन की हर

तस्वीर तुम बिन अधूरी है

मेरी हर ज़िद ,मेरा रूठना तुम्हारा

मनाना ,कितने स्वर्णिम पल

आज भी मेरे अंतर्जगत को

बिल्लौरी झाड़ फ़ानूस से

जगमगा रहे हैं !

तरुणाई की उस माँ को कैसे भुलाऊँ

जिसने बहुत जतन से पाले ,

अपने कलेजे के टुकड़े को सहर्ष

मेरा बना दिया ,

प्रेम के विस्तार में मुझे भी

अपना बना लिया !

तुम्हारे आँगन में छोटे से घूँघट में ,जब मैं,

पायल झनकाती विचरी, तुम

सौ सौ बार मुझ पर बलिहारी हुई ,

जब तुम्हारी वंशबेल बढ़ाने का पल था ,

तुम्हारी वृद्ध आँखों में

लाखों सतरंगी सपने फूट पड़े ,

प्रसव पीड़ा के असहनीय पलों को

तुम्हारे ममत्व भरे स्पर्श ने पल में

मानो चंदन लेप सा लगा दिया !

और हाँ मेरी सृजित कृति मेरी संतान

को मुझसे ज़्यादा चाहा ,

एक कृतज्ञता के साथ ,

मानो कह रही हो बहू !

तुमने तो मूल को ब्याज सहित

लौटाया है !!

Birthday Shayari for Mother in Law in Hindi – बर्थडे शायरी सासु माँ के लिए

बॉलीवुड में ऐसी बहुत सी सास-बहु हैं, जिनकी जोड़ी काफी पसंद की जाती है। जैसे ऐश्वर्या राय बच्चन और जाया बच्चन, करीना कपूर और शर्मीला टैगोर, समीरा रेड्डी और उनकी सास आदि। ये सभी ऑन स्क्रीन व ऑफ स्क्रीन आपस में काफी सुलझे हुए रिश्ते शेयर करती हैं। इनकी बॉन्डिंग से हर उस सास-बहु को सीख लेबी चाहिए, जिनकी एक दूसरे से नहीं बनती। यही मौका है, जब उनके जन्मदिन पर birthday shayari for mother in law in hindi के जरिये आप उन्हें कुछ अलग तरह से विश कर सकती हैं। 

 1- सासु मां मैं अपनी बेटी को भी आप जैसा बनाना चाहती हूं

आप एक रोल मॉडल हैं, आपसे सकारात्मक ऊर्जा आती है

और आप हर दम मदद के लिए हाथ बढ़ाती हैं

इन सभी चीजों के लिए धन्यवाद !

2- आपको पाकर हरदम मैं खुशी का एहसास कर रही हूं,

आपके दिल में जगह पाकर अच्छा महसूस कर रही हूं,

आपके प्यार के लिए मैं तहे दिल से शुक्रगुजार हूं।

सासू मां को जन्मदिन की बधाई!

3- दुनिया की सबसे बढ़िया सासु मां को जन्मदिन की बधाइयां !

जिंदगी ने मुझे खुश रहने की आपने कई वजह दी हैं,

उन सारी वजह में से सबसे प्यारी वजह आप हैं !

4- खुद जो एक तोहफा है उसे मैं क्या तोहफा दूं,

आप ही बताओ सासु मां आपको कैसे हैप्पी बर्थडे कहूं।

आपको दुनिया की सबसे अच्छी मां और प्यारी सासु मां होने की बधाइयां,

दुआ करती हूं कि यह दिन आपकी झोली में भर दे खुशियां ही खुशियां !

Happy Birthday Mother-in-law

5- जब जब मैं राह से भटकी, आपने मुझे रास्ता दिखाया,

अंधेरे में आपने मेरा हाथ थामकर परेशानी को दूर किया,

सही काम पर तारीफ की और गलतियों पर प्यार से  समझाया,

इतनी प्यारी मदर इन लॉ को जन्मदिन की ढेरों बधाइयां।

6- पूरी दुनिया जहां का आपने मुझे प्यार दिया, 

मेरी मां नहीं है, ऐसा एहसास नहीं होने दिया, 

सास होकर भी मुझे बेटी जैसा सम्मान दिया, 

मां क्या होती है, आपको पाकर मुझे एहसास हुआ

जन्मदिन की बधाइयां सासु मां।

7- भगवान का मैं शुक्रिया अदा करती हूं,

उन्होंने मुझे इतनी केयरिंग और लविंग सासु मां दी है,

आपके जन्मदिन पर मैं भगवान से दुआ करती हूं,

मैं आपका वैसा ही ख्याल रख पाऊं, जैसा आप सबका रखती हैं !

आपको जन्मदिन की ढेरों बधाई

Heart Touching Birthday Wishes for Mother-in-law in Hindi – दिल छूने वाली जन्मदिन की शुभकामनाएं

सासू माँ यानी माँ और माँ के जन्मदिन को हर बच्चा खास बनाना चाहता है। ऐसे में अगर आप भी अपनी सासु माँ के लिए कुछ नए ट्रेंडिंग, लेटेस्ट और खास तरह के जन्मदिन की शुभकामनाएं ढूंढ रहे हैं तो यहाँ आपको एक से बढ़ कर एक सास के लिए दिल छूने वाली जन्मदिन की शुभकामनाएं (Heart Touching Birthday Wishes for Mother-in-law in Hindi) मिलेगी। इन्हे पढ़िए और अपनी सासु माँ के साथ-साथ अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर करें।

हां, कभी-कभी हमारी सोच मेल नहीं खाती है, लेकिन हम दोनों एक बात पर सहमत हैं कि आप दुनिया की सबसे शानदार सास हैं…!!

मेरी सासु मां सबसे कूलेस्ट और बेस्ट सास हैं…!! जन्मदिन की शुभकामनाएं प्यारी सासु माँ !!

आप मेरी सास नहीं माँ हो, इसलिए दुनिया की सबसे प्यारी माँ को उसके सबसे खास दिन पर मेरी तरफ से जन्मदिन की हार्दिक बधाई !!

कोई अगर पूछें मेरी शादी का सबसे खास तौहफा क्या था तो मैं कहूंगा / कहूँगी मेरी प्यारी सासु माँ। आप सबसे अच्छी, सबसे न्यारी और सबसे खास हो मेरे लिए !!

मेरे हर कामयाबी के पीछे आप हैं, हर काम में साथ देने वाली भी आप हैं, आपने मेरी नादानियों को भी है छुपाया, हर दिन मुझे जीवन का एक नया पाठ पढ़ाया ! Happy Birthday Sasu Maa…..हैप्पी बर्थडे सासु मां !!

मैं पूरी दुनिया में सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हूँ, जिसे आप जैसी सास मिली है जन्मदिन की शुभकामनाएं हो सासु माँ !!

मैं हमेशा से आप जैसी स्नेहमयी सास चाहती थी, जिसे भगवान ने मुझे आपके रूप में दिया आपको जन्मदिन बहुत बहुत बधाई सासु माँ !!

हम आपके जन्मदिन पर आपको याद दिलाना चाहेंगे कि हम आपको कितना प्यार करते हैं हमेशा इतने दयालु और विचारशील रहने के लिए धन्यवाद ! जन्मदिन मुबारक हो !!

अगर आपको यहां दी गई सासू मां को जन्मदिन की बधाई (birthday wishes for mother in law in hindi) पसंद आई तो उन्हें अपनी प्यारी सासू मां के साथ शेयर करना न भूलें।  

ये भी पढ़े 

हैप्पी बर्थडे भांजी

Birthday Wishes for Daughter in Hindi

How to improve relationship with mother in law in hindi

भाई-बहन के लिए फनी बर्थडे विश

Birthday Wishes for Bhanja in Hindi

Birthday Wishes for Bhabhi in Hindi

हेप्पी बर्थडे भाभी कोट्स

भांजे के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं

Read More From xSEO