एंटरटेनमेंट

MC Stan बनेंगे Bigg Boss 16 के दूसरे कंटेस्टेंट, जानिए कौन है रैपर MC Stan?

Megha Sharma  |  Sep 28, 2022
MC Stan बनेंगे Bigg Boss 16 के दूसरे कंटेस्टेंट, जानिए कौन है रैपर MC Stan?

Bigg Boss 16 (Bigg Boss 16 promo out) का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और शो के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। इसी बीच शो के मेकर्स ने bigg boss 16 second contestant का नया प्रोमो रिलीज किया है। इस प्रोमो में भले ही कंटेस्टेंट (bigg boss 16 ka dusra contestant kaun hai) के चेहरे को नहीं दिखाया गया है लेकिन आवाज से फैंस को समझ आ गया है कि bigg boss 16 contestant और कोई नहीं बल्कि रैपर MC Stan हैं।  

बिग बॉस सीजन 16 का नया प्रोमो (बिग बॉस 16 प्रोमो) रिलीज किया गया था। इस प्रोमो (Bigg Boss 16 Promo Out) में रैपर Mc Stan (Dusra bigg boss contestant kaun hai), बिग बॉस से ब्रो-ब्रो करते हुए बात कर रहे हैं लेकिन फिर बीबी (bigg boss latest promo) उन्हें याद दिला देते हैं कि वह घर के बॉस हैं।

बता दें कि Bigg Boss 16 First Confirm Contestant in Hindi का खुलासा 27 सितंबर को ही Salman Khan द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया गया है। दरअसल, 27 सितंबर को बिग बॉस (bigg boss 16 date) की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था और इसे गौहर खान ने होस्ट किया था। इसी में सलमान खान (Bigg Boss 16 second contestant promo) ने शो के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट के बारे खुलासा किया था। इतना ही नहीं वह सलमान खान (बिग बॉस 16 सलमान खान) के साथ स्टेज शेयर करते हुए भी दिखाई दिए थे।

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि Bigg Boss 16 kab shuru hoga तो यहां आप इस बारे में सारी डिटेल्स पढ़ सकते हैं। साथ ही आप यहां Bigg Boss 16 Contestant List 2022 in Hindi (बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट्स लिस्ट) भी देख सकते हैं। यहां आपको यह भी बता दें कि bigg boss 16 theme (बिग बॉस 16 थीम) एक्वा होगी और इसलिए यह बेहद ही दिलचस्प होगा। 

Who is MC Stan | कौन है MC Stan?

Mc Stan (Rapper bigg boss contestant) एक जाने-माने रैपर हैं और उनका असली नाम अतलफ शेख है और उनका स्टेज नेम Mc Stan है। Mc Stan को वाता गाने से काफी पॉपुलेरिटी मिली थी, जिसने रिलीज होते ही यूट्यूब पर तहलका मचा दिया था। वहीं इस साल की शुरुआत में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड Auzma Shaikh ने उन पर मारपीट जैस गंभीर आरोप भी लगाए थे, जिसके बाद रैपर काफी चर्चाओं में रहे थे। अब देखना यह होगा कि Mc Stan के घर में आने को लेकर हमारा दावा कितना सही है और इसका खुलासा तो बिग बॉस 16 प्रीमियर डेट (bigg boss 16 launch date) पर ही होगा। 

हम तो बिग बॉस शो देखने के लिए बहुत ही उत्साहित हैं और 1 अक्टूबर का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। बता दें कि आप भी 1 अक्टूबर को रात 9.30 बजे बिग बॉस 16 का प्रीमियर देख सकते हैं।

एम सी स्टैन के बारे में कुछ मजेदार बातें

साभार- इंस्टाग्राम

1. एमसी स्टेन मुंबई जाने से पहले पुणे में ताडीवाला रोड के पड़ोस में पले-बढ़े और उन्होंने अपनी कठिनाइयों का उचित हिस्सा देखा। उनका रैप संगीत लिल’-एंड-यंग हिप-हॉप, टुपैक, बिगगी और अन्य से प्रेरित है।
2. उन्होंने रफ़्तार के साथ अपने सहयोग वीडियो के बाद प्रसिद्धि हासिल की और एमिअवे बंटाई के बारे में समझ में आया क्या शीर्षक से एक अलग ट्रैक छोड़ा। बाद में बंटाई ने एमसी स्टेन को भी अपने गानों में डिसाइड किया और ये रैप वॉर आज भी जारी है।
3. एमसी स्टेन ने इस साल की शुरुआत में तब सुर्खियां बटोरी थीं जब उनकी पूर्व प्रेमिका ने कहा था कि उन्होंने बदमाशों से उनकी पिटाई कराई थी। हालांकि मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।
4. रैपर के बड़े भाई ने उन्हें 12 साल की उम्र में हिप-हॉप से ​​परिचित कराया और इसने उनकी जिंदगी बदल दी। स्टेन ने रैपिंग करने से पहले बी-बॉयिंग और बीटबॉक्सिंग के साथ संगीत उद्योग में अपनी यात्रा शुरू की।

यह भी पढ़ें:
बिग बॉस 16 में 1000 करोड़ नहीं बल्कि पिछले सीजन से भी कम फीस ले रहे हैं सलमान खान, ये है वजह – इस वजह से सलमान खान ले रहे हैं बिग बॉस 16 के लिए कम फीस।
Bigg Boss 16 में पलटेगी बाजी जब हिना खान और करण कुंद्रा समेत ये 5 सीनियर्स लेंगे घर में एंट्री – घर में एक बार फिर दिखेंगे पिछले कुछ सीजन के जाने-माने कंटेस्टेंट्स।

Read More From एंटरटेनमेंट