एंटरटेनमेंट
Bigg Boss 16 Day 90 December 30 Episode Highlights: अर्चना गौतम को सलमान खान ने दी आखिरी वॉर्निंग और भी जानिए बिग बॉस में कल क्या-क्या हुआ
बिग बॉस 16 का यह हफ्ता काफी दिलचस्प रहा। इस हफ्ते में एक बार फिर से अर्चना गौतम, विलेन के रूप में सभी कंटेस्टेंट्स से लड़ते हुए नजर आईं तो वहीं शालिन भनोट ने भी कुछ गलतियां की। इसी बीच वीकेंड का वार सलमान खान के साथ में सलमान खान हफ्ते भर में कंटेस्टेंट द्वारा हुई इन गलतियों पर बात करते हैं और उनकी क्लास लेते हुए नजर आते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि बिग बॉस 16 में कल क्या हुआ।
पाप का घड़ा
शुक्रवार का वार की शुरुआत पाप का घड़ा टास्क हुआ, जिसमें घरवालों को बताना था कि उनके मुताबिक साल का अंत होते हुए किस कंटेस्टेंट का पाप का घड़ा भर गया है। इस दौरान सभी घरवाले अपने अनुसार बताते हैं कि उनके अनुसार किस का पाप का घड़ा भर गया है। इस टास्क में सभी घरवाले सबसे अधिक शालिन और अर्चना को ही टार्गेट करते हैं। यहां तक कि जब अंत में अर्चना की बारी आती है तो सभी घरवाले उठकर जाने लगते हैं और तब बिग बॉस घरवालों को वापस गार्डन एरिया में आने को कहते हैं।
टास्क को लेकर साजिद अपने दोस्तों से करते हैं बात
साजिद खान टास्क को लेकर निमृत कौर और स्टैन से बात करते हैं और कहते हैं कि सभी ने मिलकर अर्चना को टार्गेट किया। इस पर निमृत और स्टैन उन्हें समझाते हैं और कहते हैं कि यह टास्क है। स्टैन कहते हैं कि स्विमिंग पूल से बाहर आने के बाद भी लोग शिवर करते हैं।
टीना को शालिन से हुआ ट्रस्ट ईशू
टीना दत्ता, शालिन भनोट से अपनी नाराजगी जाहिर करती हैं और सौंदर्या उन्हें बताती हैं कि हमारी बात 17 नवंबर को हुई थी और उन्होंने आपके बारे में बोला था। इसके बाद साजिद खान आते हैं और कहते हैं कि तुमने मेरे सामने 5 बार बोला है कि मैं शालिन पर भरोसा नहीं करती हूं और अगर ऐसा है तो बात मत करो। इसके बाद टीना उन्हें कहती हैं कि मुझे ट्रस्ट ईशू हैं। टीना कहती हैं कि मेरे से अब बात मत करना और मेरे पास मत आना और शालिन कहते हैं कि जाओ यहां से।
पाप का घड़ा टास्क को लेकर ये बात कहते हैं सलमान खान
सलमान खान कहते हैं कि टास्क भले ही पाप का घड़ा था लेकिन इसमें कंटेस्टेंट्स के एक से एक भांडे फूटे हैं और शालिन के लिए पहले बजर ही बुरा था लेकिन अब घड़ा भी उनके लिए बुरा हो गया है।
घर में एंट्री करते हैं सलमान खान
सलमान खान घर में आते ही सबसे पहले सुंबल के डांस के बारे में स्टैन और साजिद से बात करते हैं। इसके बाद वह टीना को कहते हैं कि फैंस चाहते हैं कि वह स्टैन को स्टैना ना बुलाएं। इसके बाद सलमान खान सुंबुल से शिव के साथ बैठ कर घर के सभी कंटेस्टेंट को एनालाइज करने पर बात करते हुए नजर आई थीं। इस पर सुंबुल अपनी बात रखती हैं और फिर सलमान खान घरवालों के साथ थोड़ी मस्ती करते हैं।
अर्चना से अकेले में बात करते हैं सलमान खान
सलमान खान कहते हैं कि हम पर कई बार सोशल मीडिया के जरिए सवाल उठाए जाते आए हैं कि हम बायस्ड हैं लेकिन यह पहली बार है कि घर के अंदर ही किसी ने हम पर ऐसा सवाल उठाया है। इसके बाद सलमान खान कहते हैं कि मैं चाहता हूं कि अर्चना और मैं अकेले में बात करें। इसके साथ ही सलमान सभी घरवालों को उनके रूम में भेज देते हैं। सलमान खान अर्चना को कहते हैं कि आपको लगता है कि आपके मन में जो आए आप वो बोलेंगी तो इसे अपने दिमाग से बाहर निकाल दें। इसके बाद सलमान खान उन्हें समझाते हैं। सलमान खान कहते हैं कि अगर मैं आपको घर के अंदर ला सकता हूं तो मैं इतनी ताकत भी रखता हूं कि एक बार बोलने पर आपको घर से बाहर भी निकाल लूं।
अब्दू के खाने को लेकर बात करते हैं सलमान खान
निमृत बताती हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ था कि अब्दू को सब्जी नहीं मिली। इस पर निमृत कहती हैं कि हुआ ये था कि कुछ घरवालों को अर्चना के हाथ का बना खाना नहीं खाना था और एक कटोरी में अब्दू की सब्जी थी लेकिन विकास ने कढ़ाई में से सब्जी लेने की बजाए उनकी कटोरी की सब्जी ले ली थी और खा ली थी। हालांकि, इसके बाद सलमान खान कहते हैं कि मेरा प्वाइंट ये था कि निमृत ने ये सवाल किया था कि अब्दू की सब्जी क्यों खाई गई लेकिन इस पर कोई लड़ाई नहीं हुई। इसके बाद सलमान खान कहते हैं मैं सिर्फ ये पूछ रहा हूं कि फिर अर्चना के साथ जब सब घरवालों की लड़ाई हुई थी तो वो क्यों हुई थी।
सलमान खान पूछते हैं कि शालिन को गुस्सा क्यों आया
सलमान खान पूछते हैं कि आपको गुस्सा क्यों आया था क्योंकि आप तो खाना खाने बैठ गए थे। इसके बाद शालिन सफाई देते हुए कहते हैं कि मुझे माइग्रेन हो रहा था और मैं खाना खाने का इंतजार कर रहा था क्योंकि मुझे दवाई खानी थी। इसके बाद शालिन अंग्रेजी में बात करने लगते हैं। सलमान खान पूछते हैं कि आपको गुस्सा क्यों आया था। सलमान खान कहते हैं कि क्या आपको अर्चना के चिल्लाने की वजह से गुस्सा आया था तो शालिन कहते हैं कि हां।
अर्चना और विकास को कंफेशन रूम में बुलाते हैं बिग बॉस
बिग बॉस अर्चना और विकास को कंफेशन रूम में बुलाते हैं और कहते हैं कि हम यहां पर सामाजिक, सांप्रदायिक आदि सभी चीजों का सम्मान करते हैं और इन चीजों पर बात करने से बचते हैं। इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि गलती से आप लोगों ने ऐसा कुछ बोला है तो अगर आप इस बारे में अभी कुछ कहना चाहते हैं तो कह सकते हैं। इसके बाद विकास माफी मांगते हैं।
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma