Hair Oils

नारियल तेल कैसे आपके बालों और त्वचा की खूबसूरती में लगा सकता है चार- चांद – Beauty Tips Of Coconut Oil

Supriya Srivastava  |  Sep 26, 2018
नारियल तेल कैसे आपके बालों और त्वचा की खूबसूरती में लगा सकता है चार- चांद – Beauty Tips Of Coconut Oil

नारियल तेल प्रकृति का दिया हुआ एक ऐसा उपहार है जो न सिर्फ खाने में इस्तेमाल किया जाता है बल्कि स्वास्थ्य और खूबसूरती के लिए भी फायदेमंद होता है। नारियल तेल में कई गुण होते हैं। बात करें खूबसूरती की तो ये आपके बालों और त्वचा के लिए करिश्माई साबित हो सकता है। जहां एक तरफ ये त्वचा को आवश्यक नमी देता है वहीं बालों में प्रोटीन की मात्रा को बनाए रखता है। हम आपको बता रहे हैं नारियल तेल से जुड़े कुछ ऐसे हेयर एंड ब्यूटी टिप्स जिनकी मदद से आप अपनी खूबसूरती में चार- चांद लगा सकती हैं।

नेचुरल हेयर मास्क

नारियल तेल बालों के लिए नेचुरल हेयर मास्क की तरह काम करता है। अगर आप अपने बालों को रूखेपन और डैमेज से बचाना चाहती हैं तो हफ्ते में कम से कम दो बार नारियल तेल से बालों की मालिश ज़रूर करें। जिस तरह पेड़- पौधों को पनपने के लिए खाद और पानी की आवश्यकता होती है उसी तरह आपके बालों को पनपने के लिए भी नेचुरल पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है। नारियल तेल आपके बालों को स्वस्थ बनाने के साथ उन्हें रूसी और जुएं जैसी समस्याओं से भी दूर रखता है।

नेचुरल डियोड्रेंट

क्या आप जानते हैं कि नारियल तेल एक नेचुरल डियोड्रेंट भी है। जी हां, आप नारियल तेल को अपने अंडर आर्म्स में लगा कर डियोड्रेंट की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको बस इसे अंडर आर्म्स में एब्सॉर्ब हो जाने देना है। बाजार से महंगे डियोड्रेंट खरीदकर तो आप बहुत बार लगा चुकी होंगी, अब जरा इस नेचुरल डियोड्रेंट को भी आजमा कर देख लीजिए। नारियल तेल के फायदे

बॉडी स्क्रब

नारियल तेल का इस्तेमाल आप बॉडी स्क्रब की तरह भी कर सकती हैं। अब आप सोच रही होंगी कि तेल से स्क्रब बनाना कैसे मुमकिन है। तो हम आपको बता दें कि ये वाकई एक बढ़िया नेचुरल स्क्रबर है। आपको बस एक चम्मच नारियल तेल में एक चम्मच चीनी मिलानी है। अब इस स्क्रबर को हाथ व पैरों की स्किन पर लगा कर धीरे- धीरे रगड़ें। ये आपकी त्वचा में मौजूद सभी डेड स्किन सेल्स को निकाल कर त्वचा में नई जान ला देगा।

शेविंग क्रीम

नारियल तेल से शेव, बिलकुल सही पढ़ा आपने। इसके लिए आप अपने हाथ-पैर को पहले अच्छे से स्क्रब कर लें। अब नारियल तेल को अपने हाथ और पैर पर लगाएं। अब जिस तरफ बालों की ग्रोथ है उससे उल्टी दिशा में शेव करें। अब अपने हाथ और पैरों को सूखे तौलिए से पोछ लें या फिर गुनगुने पानी से साफ कर लें।

मेकअप रिमूवर

मेकअप से दिनभर हमारी त्वचा काफी थक जाती है। रात को सोने से पहले हमारे शरीर की तरह हमारी त्वचा को भी हल्कापन चाहिए होता है। ऐसे में किसी केमिकल मिले मेकअप रिमूवर से कहीं ज्यादा फायदेमंद नारियल तेल होता है। ये आपकी त्वचा से न सिर्फ मेकअप साफ करता है बल्कि उसे प्राकृतिक तरीके से मॉइश्चुराइज़ भी करता है।

इमेज सोर्सः Instagram

इन्हें भी पढ़ें

#DIY: शहद के इन 5 अमेज़िंग ब्यूटी टिप्स के साथ अपनी खूबसूरती में लगाएं चार- चांद

#DIY: बालों का झड़ना कैसे रोकें ? जानिए कुछ असरदार घरेलू नुस्खे

#DIY: अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर करने के लिए ये आसान घरेलू नुस्खे हैं बड़े काम के

जानिए लैवेंडर तेल के सौंदर्य एवं औषधीय लाभ और इस्तेमाल

Read More From Hair Oils