DIY ब्यूटी
#POPxoBeauty: हमारे कैमोमाइल एंड एलोवेरा डीप क्लींजिंग क्रीम से ड्राई स्किन को कहें अलविदा
यह क्या है What It Is ?
ये है POPxo की कैमोमाइल एंड एलोवेरा डीप क्लींजिंग क्रीम ( Chamomile & Aloe Vera Deep Cleansing Creme)। यह एक डीप-क्लींजर क्रीम है, जो त्वचा के अंदर से सफाई करती है और उस पर जमी गंदगी की परत को हटाकार स्किन को कई तरह की प्रॉब्लम्स से छुटकारा दिलाती है। एक तरह से ये क्लींजिंग क्रीम आपकी त्वचा की अशुद्धियों को साफ करती है और सभी प्रकार की त्वचा के लिए अच्छी होती है। इस क्रीम में मौजूद है, फ्लेवोनोइड्स, एंटीऑक्सिडेंट्स और स्किन के लिए फायदेमंद ऑयल, जोकि आजकल की लाइफ स्टाइल में हर तरह की स्किन की देखभाल के बेहद जरूरी हैं।
यह क्या काम करता है What Else It Does?
बहुत से लोगों को लगता है कि जब हम फेशवॉश कर लेते हैं तो हमारी स्किन पूरी तरह से क्लीन, यानी साफ हो जाती है, ऐसे में क्लींजर की क्या जरूरत। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फेसवॉश सिर्फ चेहरे पर दिख रही गंदगी को साफ करता है, लेकिन क्लींजर पूरी स्किन की गहराई से सफाई करता है। खासतौर पर जब आपने मेकअप किया हुआ हो या फिर ट्रैफिक जाम वगैरह से होकर आई हों। याद रखें, सिर्फ मेकअप की ही नहीं, धूल की परत हटाने के लिए भी क्लींजर का इस्तेमाल जरूरी है। ऐसे में POPxo का ये कैमोमाइल टी और एलोवेरा से युक्त डीप क्लींजर आपकी त्वचा को गहराई से पोषण देगा। इसके इस्तेमाल से आप पा सकती हैं बेदाग निखार। ये चेहरे से मुहांसों को कम करने में भी आपकी मदद करेगा। इस डीप क्लींजर क्रीम को आप मेकअप रिमूवर और शेविंग क्रीम के तौर पर भी बड़े प्यार से इस्तेमाल कर सकती हैं, क्योंकि ऐलोवेरा और कैमोमाइल स्किन को एलर्जी, ड्राईनेस और डिहाइड्रेशन से बचाता है।
ये किन-किन चीजों से बना है What It’s Made With?
इसमें है बीस्वैक्स, नारियल तेल, बादाम का तेल, जैतून का तेल, ग्लिसरीन, एक्वा, एलोवेरा और कैमोमाइल, जोकि हर तरह की स्किन टाइप के लिए परफेक्ट हैं। अगर किसी को ड्राईनेस की समस्या है तो POPxo की कैमोमाइल एंड एलोवेरा डीप क्लींजिंग क्रीम उनके लिए बेस्ट है।
POPxo के कैमोमाइल एंड एलोवेरा डीप क्लींजिंग क्रीम Chamomile & Aloe Vera Deep Cleansing Creme का रिव्यू –
कैसे करें इसका इस्तेमाल?
Read More From DIY ब्यूटी
Karva Chauth Makeup Tips: करवा चौथ पर इन 10 Easy Steps से करें इंस्टेंट मेकअप
Archana Chaturvedi
#DIY: इस होममेड Protein Hair Mask से बालों को घर बैठे दीजिए सैलून वाला ट्रीटमेंट
Archana Chaturvedi
बरसात के मौसम में नियमित रूप से करना चाहिए पेडीक्योर, जानिए घर पर करने के TIPS
Archana Chaturvedi